“Sponsored Links”

SBI स्टेट बैंक FD पर पेश किया अपना धाकड़ ब्याज दर रेट! 400 दिनों के निवेश मिल रहा है जोरदार रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI increased interest rate on FD – SBI FD Rates 2023 : देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक (State Bank Of India) ने अपने खाता धारक को नई Sbi New FD Scheme फिक्स डिपाजिट स्कीम पर जोरदार रिटर्न देने का ऐलान किया है |

Sbi Increased Interest Rate On Fd

स्टेट बैंक द्वारा जारी किए गए अपने न्यू फिक्स डिपॉजिट स्कीम के तहत अब ग्राहकों को 7% प्रतिशत की ब्याज दर के साथ रिटर्न करने का ऐलान किया है | वही बैंक ने अपने पुराने फिक्स डिपाजिट 2 करोड़ से कम किया है उस FD परब्याज में 5 बेसिस प्वाइंट्स (BPS) के साथ 25 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ोतरी ही किया है |

फिक्स डिपाजिट की यह नई स्कीम 15 फरवरी से लागू हो जाएगी | मैंने स्वयं ही 2 साल की एफडी कराई है जिसमें मुझे 7% की ब्याज दर के हिसाब से मंथली मेच्योरिटी राशि का विकल्प चुना है |

Contents

SBI increased interest rate on FD – क्या कैसे हैं नई रिटेल FD स्कीम

SBI increased interest rate on FD : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में इजाफा करने के उपरांत ही नई रिटेल FD स्कीम योजना की शुरुआत कर दी है | वही बैंक द्वारा इसने योजना का नाम ‘अमृत कलश जमा योजना’ रखा गया है |

Sbi Increased Interest Rate On Fd

इस योजना के अंतर्गत एफडी कराने वाले सभी सामान्य लोगों को 7.10 फीसदी की दर से उपलब्ध कराया जाएगा | वहीं सीनियर सिटीजन को SBI Amrit Kalash Deposit Scheme के तहत फिक्स डिपॉजिट पर 7.6 फीसदी की दर से उपलब्ध कराया जाएगा |

कितने दिनों में हो जाएगा मैच्योर यह स्कीम

SBI increased interest rate on FD – बैंक द्वारा जारी की गई यह फिक्स डिपॉजिट नई स्कीम 15 फरवरी 2023 से सभी निवेशकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी| वही 31 मार्च, 2023 तक वैध रहेगी, यह Fd 400 दिनों में मैच्योर जाएगी |

यानी इस स्कीम के तहत 400 दिनों के लिए निवेश करना पड़ेगा | अगर आप इस नई स्कीम के तहत ₹100000 का फिक्स डिपोजिट करते हैं तो आपको सालाना 8,017 रुपये की कमाई ब्याज से हो जाएगी |

यहां देखें कितने सालों FD पर कितने ब्याज दर मिलेंगे

SBI increased interest rate on FD, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लांच किए गए नई FD स्कीम के तहत 2 साल से लेकर 3 साल से कम की अवधि पर फिक्स डिपाजिट ब्याज दर में आपको 25 बेसिस प्वाइंट प्राप्त होंगे | अब फिलहाल ब्याज दर 6.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 7% कर दी गई है |

वही बैंक द्वारा 3 साल FD फिक्स डिपॉजिट एफडी पर ब्याज दरों को 6.25 फीसदी से बढ़ाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है | स्टेट बैंक द्वारा जारी किए गए न्यू FD स्कीम की पूरी जानकारी के लिए आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

SBI increased interest rate on FD 2023  – View Important Links

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
SBI increased interest rate on FDClick Here
Activa 7G Before Hero AE75 LaunchedClick Here
Facebook PageClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
Telegram WebClick Here


भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment