Smartphone with satellite connectivity shines : मोबाइल मार्केट में हर एक दिन एक नई टेक्नोलॉजी को जोड़ा जा रहा है | जिससे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया जा सके | ऐसे में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के बैनर तले एक और नया स्मार्टफोन जिसके अंदर एक नई सैटेलाइट कनेक्टिविटी वाली फीचर्स दी जा रही है | फिलहाल इस मोबाइल फोन का नाम OPPO Find X7 Ultra Satellite Edition के तौर पर होने की उम्मीद जताई जा रही है |
वही कंपनी की ओर से सेटेलाइट कनेक्टिविटी वर्जन स्मार्टफोन के तौर पर OPPO Find X7 Ultra और OPPO Find X7 वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं | अगर आप भी सेटेलाइट टेक्नोलॉजी वाले इस नए स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं या इसके अंदर मिलने वाले स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल पोस्ट को अवश्य पढ़ें |
देखें Smartphone with satellite connectivity लीक हुई खूबियां
लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार ओप्पो कंपनी के इसने हैंडसेट डिवाइस के अंदर सेटेलाइट टेक्नोलॉजी के साथ OPPO Find X7 Satellite Edition को मार्केट में उतर जाएगा | जिसके अंदर 16GB रैम की ताकत और 1TB तक की मेमोरी सपोर्ट उपलब्ध कराए जाएंगे |
वही इस मोबाइल फोन में इस खास फीचर्स की वजह से इसकी कीमत भारतीय रुपए में लगभग 93700 की रेंज में देखने को मिलेगा | जहां आपको 16GB + 1TB मॉडल वेरिएंट स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है |
Smartphone with satellite connectivity shines क्या होंगे स्पेसिफिकेशन
Smartphone with satellite connectivity shines : सैटेलाइट एडिशंस वाले अप के इस स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए ग्राहकों को 6.82-इंच का एमोलेड डिस्प्ले लाजवाब सपोर्ट देखने को मिल सकता है | मोबाइल के फ्रंट पर पंच होल कट आउट डिजाइन के अतिरिक्त ‘Pixel resolution of 3216 x 1440’ शामिल किया जाएगा |
प्रोसेसर फीचर्स; ओप्पो कंपनी के इस न्यू हैंडसेट में प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए ‘Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset’ का सपोर्ट मिलना तय माना जा रहा है |
रैम और मेमोरी; इस सेटेलाइट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन में 16जीबी तक रैम मेमोरी के साथ ही 1tb तक की इंटरनल स्टोरेज के तगड़े सपोर्ट उपलब्ध कराए जा सकते हैं |
कैमरा क्वालिटी; वही स्मार्टफोन के जरिए फोटोग्राफी करने के लिए फाइंड एक्स7 सैटेलाइट एडिशन मोबाइल में आपको चार कमरे का लेंस देखने को मिलेगा |
जहां चारों कैमरा 50-मेगापिक्सल लेंस के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है | वही सेल्फी वाली तस्वीर कैप्चर करने के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स; वही इस सैटेलाइट स्मार्टफोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकता है | सूत्रों की माने तो इस मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए 100वॉट फास्ट चार्जिंग बेहतरीन सपोर्ट मिलना तय माना जा रहा है |
important links – Smartphone with satellite connectivity shines
Smartphone with satellite connectivity shines details | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- लेटेस्ट मोबाइल न्यूज़! TECNO POVA 6 Neo फोन की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन डिटेल आई सामने
- जल्द दिख सकता है Oppo A60 का तगड़ा फोन! सामने आई एनबीटीसी और SDPPI की नई रिपोर्ट
- जल्द दिखेगा Realme 12X स्मार्टफोन का जलवा! देख स्मार्टफोन की फीचर्स और कीमत
- कौड़िया के भाव में लॉन्च हुआ Vivo T3 5G दमदार स्मार्टफोन! मिलेंगे 50MP कैमरा, 8जीबी रैम जैसे ताबड़तोड़ फीचर्स
- केवल 7,999 रुपये की सस्ती कीमत पर पावरफुल Lava O2 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च! जाने को भी
- जल्द दिखेगा देसी ब्रांड का Lava Agni 2S ब्यूटीफुल फोन! लॉन्च से पहले डिजाइन और फीचर्स गूगल प्ले लिस्ट
- सेल्फी लवर्स के लिए Xiaomi का न्यू 32MP + 32MP वाला दो तगड़ा Selfie Camera फोन हुआ लॉन्च
- जल्द दिखेगा 100वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग वाला Realme GT Neo 6 SE तगड़ा स्मार्टफोन! बाहर आई 3सी साइट की रिपोर्ट