“Sponsored Links”

लॉन्च से पहले Moto X50 Ultra फोन की फीचर्स ने मचा दी हलचल! कीमत उड़ेगी होश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Specifications of the upcoming Moto X50 Ultra : मोबाइल मार्केट में मोटरोला ब्रांड के एक और अपकमिंग स्मार्टफोन लांच होने की आधिकारिक पुष्टि की जा रही है | वैसे इस समय लेटेस्ट स्मार्टफोन अपडेट के तौर पर 3 अप्रैल 2024 को Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है | इसे आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं | इसके अतिरिक्त फ्लिपकार्ट के ही पेज पर मोटरोला कंपनी की एक और अपकमिंग ऐज 50 प्रो स्मार्टफोन का दर्शन हुआ है |

Moto X50 Ultra Price

जहां लोन से पहले ही मोटरोला कंपनी की एक और नई स्मार्टफोन Moto X50 Ultra का टीज़ डिटेल देखने को मिला है | इस Edge 50 Pro हैंडसेट डिवाइस को ग्लोबल वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम मोटरोला ब्रांड के द्वारा उपलब्ध कराई गई मोटो एक्स50 अल्ट्रा और मोटोरोला ऐज 50 प्रो स्मार्टफोन के अंदर मिलने वाली स्पेस के संबंधित सभी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

Contents

देखें अपकमिंग Moto X50 Ultra फोन की फीचर्स

  • Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3
  • 6.7″ 1.5K 144Hz pOLED Screen
  • 50MP AI Rear Camera
  • 50W wireless charging
  • 125W Fast charging
  • 4,500mAh battery

स्क्रीन फीचर्स; मोटरोला के इस अपकमिंग Moto X50 Ultra स्मार्टफोन के अंदर आपको 6.7 इंच की 1.5के डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा | यह स्क्रीन पीओएलईडी पैनल पर बनी हुई पंच-होल डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा | जहां आपको 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के अतिरिक्त आपको 2000निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर 10+ लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा |

Moto X50 Ultra Price

कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी के लिए मोटरोला के इस न्यू Moto X50 Ultra फोन के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरे की यूनिट देखने को मिलेगी | अब तक उपलब्ध हुई जानकारी के अनुसार मोटरोला मोबाइल के अंदर 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जहां आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI तकनीक देखने को मिलेगी | जिसके जरिए आपको AI-adaptive stabilization, auto-focus tracking का लाजवाब फीचर्स मिलेगा |

प्रोसेसर सपोर्टेड; मोटरोला के इस न्यू मोटो एक्स50 अल्ट्रा अपकमिंग हैंडसेट डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा | इसके अतीत आपको यह पहला हैंडसेट Motorola Edge 50 Pro स्मार्टफोन में भी देखने को मिलेगा | वहीं यह प्रोसेसर चार नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना हुआ है | जहां आपको 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड देखने को मिलती है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Moto X50 Ultra स्मार्टफोन में 4,500एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया जा सकता है | इसे चार्ज करने के लिए आपको 125वॉट फास्ट चार्जिंग का दमदार सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकता है | इसके अलावा आपको वायरलेस चार्जिंग के लिए 50वॉट वायरलेस फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट उपलब्ध किया जा सकता है |

Motorola Edge 50 Pro पहली तस्वीर

अगर इस Motorola Edge 50 Fusion Price बात करें तो फिलहाल इस फोन को 29990 की अनुमानित कीमत पर देखने को मिल सकता है | जहां आपको 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट उपलब्ध कराया जा सकते हैं | ऊपर से Motorola कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन को 3 अप्रैल 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा |

important links – Moto X50 Ultra Price

Moto X50 Ultra Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |