Tecno POP 8 Price in bharat : अगर आप भी मामूली कीमत खर्च करके एक तगड़ा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टेक्नो ने भारतीय मोबाइल बाजार में अपना एक और को स्मार्टफोन उतार दिया है | तारीख वेबसाइट के जरिए टेक्नो पॉप 8 इंडिया में उपलब्ध करा दिया गया है | जहां आपको 8GB रैम पावर के साथ 5,000mAh Battery और 90Hz Refresh Rate टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑफर की गई है!
कीमत के अनुसार यह मोबाइल काफी परफेक्ट लगती है | ऐसे में अगर आप भी सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो यह फोन अपने फेवरिट लिस्ट में अवश्य शामिल कर लीजिए मोबाइल फोन को ऑर्डर करने से पहले इसके अंदर मिलने वाले कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ले |
Tecno POP 8 मोबाइल के फुल स्पेसिफिकेशन
अगर हम इस मोबाइल फोन के अंदर मिलने वाली डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो आपको टेक्नो पॉप 8 मोबाइल फोन में 6.6 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलती है! जिसमें 720 x 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन और 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, वहीं डिस्प्ले में पंच-होल स्टाइल वाली एलसीडी पैनल देखने को मिलेगी |
टेकनो मोबाइल में रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आपको Extended RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ 3जीबी रैम मॉडल आपको अतिरिक्त 3GB की रैम तथा 4GB रैम वेरिएंट में 4GB वर्चुअल रैम मिलती है! इससे आपको 6GB रैम और 8GB रैम की पावर मिल जाती है |
प्रोसेसर के तौर पर Tecno POP 8 को यूनिसोक टी606 आक्टकोर प्रोसेसर के साथ इस मोबाइल फोन को उतारा गया है जिसमें आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक टॉप क्लॉक स्पीड मिल जाती है |
कैमरा क्वालिटी फीचर्स
अगर हम बात करें टेक्नो पॉप 8 में कैमरा फीचर्स की तो आपको डबल कैमरा का सपोर्ट मिल जाता है! जिसमें मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, और सेकेंडरी एआई लेंस ऑफर किया क्या है! वही सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है! जिसके जरिए आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं |
पावर बैकअप और अन्य फीचर्स
स्मार्ट फोन को लंबी अवधि तक पावर बैकअप प्रदान करने हेतु 5,000एमएएच बैटरी ऑफर किया गया जो एक बड़ी और पावरफुल बैटरी है जिसे चार्ज करने के लिए आपको 10वॉट चार्जिंग तकनीक फास्ट चार्जर सपोर्ट मिल जाता है |
Tecno POP 8 Price in bharat
यदि हम बात करें टेक्नो मोबाइल के अंदर आपको तीन मेमोरी वेरिएंट्स देखने को मिलेगा! जिसमें 3GB RAM + 64GB ROM, 4GB RAM + 64GB ROM और 4GB RAM + 128GB ROM विकल्प शामिल किए गए हैं | अभी फिलहाल कीमत आधिकारिक तौर पर जाहिर नहीं किया गया है पर उम्मीद लगाई जा रही है |
कि Tecno POP 8 प्राइस 6,999 रुपये की कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है | वहीं कलर वैरियेंस की बात की जाए तो आपको Mystery White, Alpenglow Gold, Magic Skin और Gravity Black अलग-अलग कलर को मिल सकता है |
महत्वपूर्ण लिंक – Tecno POP 8 Price in india
Tecno POP 8 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर
- Redmi ने लाया सबसे सस्ता और तगड़ा फीचर्स फोन! बैटरी ऐसी जो 1 घंटे चार्ज में देगी 2 दिन की बैकअप
- सस्ती कीमत में 3D Curved डिस्प्ले और 50MP सेल्फी के साथ 16GB RAM ताकत मोबाइल हुआ लॉन्च, देखें खासियत