“Sponsored Links”

कम कीमत में कमबख्त दिल चुरा लेगा Tecno ब्रांड का Pova 6 Pro 5G दमदार स्मार्टफोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HIGHLIGHTS–>

  • Tecno Pova 6 Pro 5G will be sold on Amazon.
  • It has the power of RAM up to 24 GB.
  • It is equipped with Dimension 6080 chipset.
Tecno Pova 6 Pro 5G Will Steal Your Heart

Tecno Pova 6 Pro 5G will steal your heart : मोबाइल मार्केट में टेक्नो कंपनी की ओर से एक और सस्ता स्मार्टफोन भारतीय मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जिसका नाम Tecno Pova 6 Pro 5G है | इस फोन को फिलहाल ₹20000 की शुरुआती कीमत पर उतर गया है | वही मोबाइल के बैक पैनल पर नथिंग फोन जैसा एक बेहतर लुक देने की पूर्व जोर कोशिश की गई है |

जहां ग्राहकों को एलइडी लाइट्स के साथ ही एक यूनिक फ्रेम वाला बैक पैनल देखने को मिलेगा | वहीं इस मोबाइल के अंदर आपको 24gb रैम और 6000mAh की पहाड़ जैसी पावरफुल बैटरी के साथ ही मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट जैसे कई लाजवाब फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |

“Sponsored Links”

आज के कि इस पोस्ट के जरिए Tecno Pova 6 Pro 5G स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और अमेजॉन पर होने वाले सेल ऑफर के साथी कीमतों के ऊपर मिलने वाले डिस्काउंट की भी जानकारी देंगे |

न्यू टेकनो फोन की कीमत

  • हिंदुस्तान के मोबाइल बाजार में Tecno Pova 6 Pro 5G इसने स्मार्टफोन को दो स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया गया है |
  • जहां ग्राहकों को 8GB RAM +256GB storage और टॉप मॉडल के लिए 12जीबी रैम +256जीबी इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है |
  • जहां बेस मॉडल में 8GB रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए 19,999 रुपए की कीमत तय की गई है |
  • इसके अतिरिक्त टॉप मॉडल फोन के अंतर्गत 12GB रैम 256gb इंटरनल मेमोरी के लिए 21999 की कीमत रखी गई है |
Tecno Pova 6 Pro 5G Will Steal Your Heart
  • टेक्नो कंपनी ने इस मोबाइल फोन को Meteorite Grey और Comet Green कलर विकल्प के साथ मार्केट में लॉन्च किया है |
  • अगर हम ऑफर डिस्काउंट की बात करें तो कंपनी की ओर से ₹2000 की अतिरिक्त ऑफर डिस्काउंट भी मिल रहा है |
  • इस मोबाइल फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए 4 अप्रैल को सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा |

Tecno Pova 6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • 6.78-inch AMOLED display
  • Dimensity 6080 Chipset
  • 12GB RAM + 256GB storage
  • 108 MP triple rear camera
  • 32 MP front camera
  • 6000mAh battery
  • 70W fast charging

प्रोसेसर:- मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस देने के लिए इस टेकनो पोवा 6 प्रो न्यू डिवाइस में डियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट का सपोर्ट दिया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए आपको माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट भी दिया जा रहा है |

बैटरी और चार्जर:- मोबाइल को पावर देने के लिए 6000mAh की पहाड़ जैसी बैटरी का उपयोग किया गया है | मोबाइल को कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी केबल सपोर्ट के साथ 70वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दिया गया है |

रैम और स्टोरेज:- टेकनो पोवा 6 प्रो 5जी मोबाइल में आपको 8GB रैम की साथ ही 12gb रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी के सपोर्ट दिए गए हैं | इसके अलावा ग्राहकों को एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट भी मिल रहा है | जिसके वजह से 24GB रैम की पावर देखने को मिलेगी |

Tecno Pova 6 Pro 5G Price

स्क्रीन:- डिस्प्ले फीचर्स के लिए टेकनो पोवा 6 प्रो में 6.78-इंच का एमोलेड पैनल सपोर्ट वाला डिस्प्ले दिया जा रहा है | स्क्रीन पर आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz PWM सपोर्ट मिल रही है |

कैमरा क्वालिटी:- फोटोग्राफी करने के लिए टेकनो पोवा 6 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा का यूनिट दिया गया है | जहां आपको 108-मेगापिक्सल मुख्य लेंस 3x जूम और 10x डिजिटल जूम सपोर्ट भी मिल रहा है | इसके अतिरिक्त दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और AI कैमरा लेंस का सपोर्ट जोड़ा गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 -मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस कैमरा और डबल टोन एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल रही है |

important links – Tecno Pova 6 Pro 5G Price

Tecno Pova 6 Pro 5G specification detailsBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |