“Sponsored Links”

The Village Teaser: पैंट गीली कर देगा यह भुतहा वेब सीरीज, कुर्सी की सीट-बेल्ट बांध लो, आ रही ‘द व्हिलेज’ Horror Web Series

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

The Village Teaser: अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कॉमेडी, रोमांटिक, हॉरर जैसी शानदार वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो इंतजार किस बात का है | अधिकतर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की तरह हर वीकएंड या फ्राइडे के दिन एक नई मूवीस और वेब सीरीज रिलीज हो जाती है |

अभी हाल ही के दिनों में एक नई वेब सीरीज का ट्रेलर (The Village Teaser) आया है | इस वेब सीरीज के टीजर की फर्स्ट लुक ही लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रही है | वही इस न्यू वेब सीरीज का नाम ‘द विलेज’ है।

The Village Teaser

इस नई भुतहा वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए रिलीज किया जाएगा | यूट्यूब पर मौजूद प्राइम वीडियो ओटीपी प्लेटफार्म के यूट्यूब चैनल के जरिए तमिल हॉरर सीरीज ‘द विलेज’ (The Village Teaser) का टीज़र वाला वीडियो शेयर किया गया है |

“Sponsored Links”

The Village Teaser – ‘द विलेज’ का टीज़र रिलीज़

इस न्यू वेब सीरीज को मिलिंड राऊ (Milind Rau) के निर्देशन में बनाई गई यह हॉरर सीरीज़ ‘द विलेज’ रिलीज किया गया है | टेलर वाले वीडियो काफी डरावने हैं हॉरर फैंस के लिए सीरीज इंतजार का विषय बना हुआ है |

दरअसल इस हॉरर सीरीज मेंअश्विन श्रीवत्संगम, विवेक रंगाचारी, और शमिक दासगुप्ता इसी नाम के ग्राफिक हॉरर नोवेल पर आधारित सीरीज है | इसमें ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार को बचाने के लिएर कठिन मिशन पर निकलता है | जो उसे व्यक्ति के इर्द गिर्द ही इस कहानी को घुमाई गई |

टीज़र की शुरुआत में दिखाया गया है कि एक छोटे से गांव में रहने वाले एक परिवार की कहानी के आधार पर गांव में सब कुछ ठीक लगता है लेकिन जल्दी परिवार के सदस्यों को पता चलता है कि गांव में कुछ बुरी ताकते मौजूद है | जिससे परिवार के एक-एक सभी सदस्यों के लिए खतरा पैदा हो जाता है |

हॉरर फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए यह सीरीज एक बड़ी उम्मीद बनकर आई है अगर टीज़र की माने तो यह सीरीज बहुत ही डरावनी और रोमांचक करने वाली होगी |

The Village वेब सीरीज़ में नजर आएंगे यह कलाकार

इस हॉरर वेब सीरीज में पॉपुलर तमिल स्टार आर्य मुख्य भूमिका निभा रहे हैं | इस सीरीज में वह एक ऐसी भूमिका निभा कर रहे हैं जो अपने पूरे परिवार की सुरक्षा के लिए एक मिशन पर निकल जाते हैं | इस हॉरर सीरीज में अन्य किरदारों की बात की जाए तो कुछ महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिव्या पिल्लई, आझिया, आडुकलम नरेन, जॉर्ज मायन, पी.एन. सनी, मुथुकुमार के, कलैरानी एस.एस, जैसे दमदार कलाकारों ने इसमें काम किया है |

इस सीरीज में एक परिवार की रहस्यमई शक्ति से बचने की कठिन यात्रा की कहानी दिखाई गई है जिसे कई चुनौतियों का कठोर सामना करना पड़ता है वह अपने परिवार के सभी सदस्यों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करता दिखाई दे रहा है | इन कलाकारों की अदाकारी ने इस हॉरर सीरीज में जान फूंक दी है |

The Village Teaser कब और कहां देख सकेंगे इस वेब सीरीज को

हॉरर वेब सीरीज को प्राइम वीडियो द्वारा रिलीज किए गए ‘द विलेज’ वेब सीरीज़ के जरिए आप इसका पूरा ट्रेलर देख पाएंगे | जिसमें आपको सस्पेंस, ड्रामा और हॉरर की झलक दिखाई गई है |

The Village Teaser सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो के जरिए 24 नवंबर को रिलीज की जाएगी | इसे फिलहाल तमिल में रिलीज किया जाएगा | लेकिन इसके अलावा तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी उपलब्ध होगी | इसके साथ इन भाषाओं में रिलीज होने के उपरांत अंग्रेजी सबटाइटल्स भी उपलब्ध किए जाएंगे | अगर आप भी डरावनी फिल्में तथा सीरीज देखने के शौकीन है तो यह आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है |

महत्वपूर्ण लिंक – The Village Teaser

The Village TeaserBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है |


मीडिया के क्षेत्र में करीब 3 साल का अनुभव प्राप्त है। TV9 Bharat न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब Gadgetsupdateshindi वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment