New Update 2022 | Ujjwala Yojana -PMUY
Preparations are being made for Ujjwala to benefit about four lakh people in the district seeking applications again
ED&SH, BSO in an Ru-ba-ru with the Media informed that all the 1597 Retail Outlets in Bihar have been upgraded and would comply with stringent quality control measures to ensure supply of BS-VI fuel and even the remotest location of Bihar will start vending BS-VI from 01.04.2020 pic.twitter.com/niSfq0kaXx
— IOCL BIHAR & JHARKHAND (@IOCL_BIHAR) February 27, 2020
How to apply for Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना PMUY के लिए कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) फ्री गैस कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे | Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Free Gas Connection Scheme, Application Form | PM ujjwala yojana New list 2020-21 |मोदी फ्री गैस कनेक्शन योजना 2020 | फ्री उज्जवला गैस कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म | निशुल्क गैस कनेक्शन online | फ्री गैस कनेक्शन लिस्ट 2020 |फ्री में नया गैस कनेक्शन कैसे लें
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी/LPG गैस) का कनेक्शन देती है
आइये जाने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई “प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” (PMUY -Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) के बारे में। इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया मे 1 MAY 2016 को लॉन्च किया गया था । इस योजना का मुख्य उदेश्य गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन देना है ।
सरकार की PM उज्ज्वला योजना (PMUY) से कमजोर वर्ग के परिवारों खासकर महिलाओं को बहुत राहत मिली है. इसे 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था.
PMUY के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू रसोई गैस (एलपीजी (LPG) गैस) का कनेक्शन देती है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) केंद्र सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है.
ग्रामीण इलाके में खाना पकाने के लिए परंपरागत रूप से लकड़ी और गोबर के उपले का इस्तेमाल किया जाता है. इससे निकलने वाले धुएं का खराब असर महिलाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता है.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PMUY) से ऐसी महिलाओं को राहत मिलती है. साथ ही इससे ग्रामीण इलाके को स्वच्छ रखने में मदद मिलती है.
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
योजना का नाम | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना |
मंत्रालय | पेट्रोलियम गैस मंत्रालय |
किसके द्वारा योजना घोषणा की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
योजना की शुरुआत | 1 मई 2016 |
लाभार्थी | गरीब वर्ग की महिलायें |
स्कीम के लिए पात्रता | बीपीएल कार्ड धारक परिवार |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmuy.gov.in/ |
टोल फ्री नंबर | 18002666696 |
किसे मिल सकता है PMUY का लाभ?
PMUY में साल 2011 की जनगणना के हिसाब से जो परिवार बीपीएल (BPL) कैटेगरी में आते हैं, उन्हें PMUY का लाभ मिल सकता है. इस PMUY के तहत कुल 8 करोड़ BPL परिवारों को फ्री में LPG कनेक्शन उपलब्ध कराने का लक्ष्य है.
PMUY से लोगों को क्या लाभ मिलेंगे?
- शुद्ध ईंधन के प्रयोग से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार
- अशुद्ध जीवाश्म ईंधन के प्रयोग न करने से वातावरण में कम प्रदूषण
- खाने पर धुएं के असर से मृत्यु में कमी
- छोटे बच्चों में स्वास्थ्य समस्या से छुटकारा
- CSC Bal Vidyalay Diksha Kendra Visual learning education Centers Project(Opens in a new browser tab)
- IIBF Certificate Download,BC Agent IIBF Exam Online Apply 2020(Opens in a new browser tab)
- IIBF Certificate Download,BC Agent IIBF Exam Online Apply 2020(Opens in a new browser tab)
- ICICI Bank CSC BC CSP Registration 2020 For Csc Vle(Opens in a new browser tab)
- {आवेदन शुरू} शौचालय निर्माण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | PM Sauchalay Yojana Online Apply(Opens in a new browser tab)
- Digital Seva Kendra CSC Center Apply Online | नया सीएससी आवेदन 2020
PMUY के लिए कैसे करें आवेदन?
- PMUY के तहत गैस कनेक्शन लेने के लिए BPL परिवार की कोई महिला आवेदन कर सकती है. इसके लिए आपको KyC फार्म भर कर नजदीकी एलपीजी केंद्र में जमा करना होगा.
- PMUY में आवेदन के लिए 2 पेज का फॉर्म, जरूरी दस्तावेज, नाम, पता, जन धन बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर आदि की जरूरत पड़ती है.
- आवेदन करते समय आपको यह भी बताना होगा कि आप 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर लेना चाहते हैं या 5 किलोग्राम का.
कहां से मिलेगा PMUY का फॉर्म?
PMUY का आवेदन पत्र आप प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आप नजदीकी एलपीजी केंद्र से भी आवेदन फॉर्म ले सकते हैं.
Download Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Forms In PDF | |
Hindi Form Ujjwala Yojana | Download Here PDF File |
English form Ujjwala Yojana | Download Here PDF File |
KYC form Ujjwala Yojana Hindi | Download Here PDF File |
KYC form Ujjwala Yojana English | Download Here PDF File |
DOWNLOAD FORMS
(PMUY) योजना के लिए जरूरी दस्तावेज :
- पंचायत अधिकारी या नगर निगम पालिका अध्यक्ष द्वारा अधिकृत BPL कार्ड
- बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
- फोटो आईडी (आधार कार्ड, वोटर आईडी)
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- राशन कार्ड की कॉपी
- राजपत्रित अधिकारी (गैजेटेड अधिकारी) द्वारा सत्यापित स्व-घोषणा पत्र
- LIC पालिसी, बैंक स्टेटमेंट
- BPL सूची में नाम का प्रिंट आउट
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
अगर आपने भी प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तहत लाभ लेने के लिए अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर रखा है और आप जानना चाहते हो की आपका नाम लिस्ट में आया या नहीं तो इसके लिए आपको नीचे दिए आसान स्टेप को फॉलो करना है, इस प्रक्रिया के बाद आप चेक कर पायेंगे की आपना नाम List 2020 में है या नही ।
- सबसे पहले आपको https://mnregaweb2.nic.in/netnrega/dynamic_account_details_ippe.aspx पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ जानकरी भरनी होगी उसके बाद Submit पर क्लिक कर दें।
- आपके सामने स्क्रीन पर आपके क्षेत्र के सम्पूर्ण सूची आ जायेगी जिसमे आप अपना नाम सर्च करके देख सकते हैं और अपने नाम पर क्लिक करके आपका पूरा विवरण आ जायेगा।
- Pradhanmantri svnidhi yojana 2020 online registration । प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अप्लाई ऑनलाइन
नोट: देश में चल रही कोरोना महामारी के समय सरकार गरीब लोगों की सहायता के लिए 3 माह के लिए फ्री में गैस सिलेंडर मुहैया करवा रही है . जिसके बारे में आप अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते है .
PMUY के लिए अन्य जरूरी बातें
- आवेदक का नाम SECC-2011 के आंकड़ों में होना चाहिए.
- आवेदक महिला होनी चाहिए जिसकी उम्र 18 साल से कम ना हो.
- महिला बीपीएल (BPL) परिवार से ही होनी चाहिए.
- महिला का एक बचत खाता किसी राष्ट्रीय बैंक में होना अनिवार्य है.
- आवेदक के घर में किसी के नाम से पहले से कोई एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के पास बीपीएल कार्ड और और बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए.
हर परिवार को PMUY में 1,600 रुपये की सहायता
भारत सरकार PMUY में हर योग्य बीपीएल परिवार को वित्तीय सहायता योजना के तहत PMUY में 1600 रुपये की आर्थिक सहायता देगी. यह रकम LPG गैस कनेक्शन खरीदने के लिए होगी.
इसके साथ ही चूल्हा खरीदने और पहली बार LPG सिलेंडर भराने में आने वाले खर्च को चुकाने के लिए किस्त (EMI) की सुविधा भी दी जा सकती है.
PMUY के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की वेबसाइट http://www.petroleum.nic.in/sites/default/files/pmuy.pdf पर भी जा सकते हैं.
Note: – If you want all the readers to get the information related to any government scheme, Aadhar card, PAN card or Common Service Center related to the state government or central government like this! So connect through the social media given below and also follow the notification given in the web site gadgetsupdateshindi.com .
अगर आपको यह Ujjwala Yojana पोस्ट पसंद आया है! तो इसे Like और share जरूर करें ।
इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद….
Posted by Jeet Jaiswal
❤️ Join Our Group For All Information And Update, Also Follow Me For Latest Information ️❤️
❤️ Follow US On Google News | Click Here |
❤️ Whatsapp Group Join Now | Click Here |
❤️ Facebook Page | Click Here |
Click Here | |
❤️ Telegram Channel Gadgets Updates Hindi | Click Here |
❤️ Telegram Channel Sarkari Yojana | Click Here |
Click Here | |
❤️ Website | Click Here |
उज्ज्वला योजना से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर –
उज्ज्वला योजना की शुरुआत कब और किसने की?
Ujjwala Yojana की शुरुआत १ मई २०१६ से की गयी और प्रधानमंत्री जी केद्वारा इस योजना की घोषणा की है।
Ujjwala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की आधिकारिक वेबसाइट – https://pmuy.gov.in/
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कितने परिवारों का लक्ष्य रखा गया है ?
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देश के सभी राज्य के बीपीएल कार्ड धारक के ८ करोड़ परिवारों को रखा गया है।
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं ?
हमने ऊपर आपको पूरी प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन आवेदन करने की विधि बता रखी है।