“Sponsored Links”

UP Inter-State Transit Pass ISTP PASS ONLINE: खनिज मटेरियल दूसरे राज्य से यूपी लाने के लिए पास ऑनलाइन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

u.p. mines online royalty,e khanij login,emm11 up verification,mm11 royalty,e khanij uttar pradesh

Contents

Payment Is Paid Not open ISTP PASS Online Form

Up Inter-State Transit Pass Istp Pass Online
  • transporter Entry Form Open
  • And Apply Up Ispt Again

up Inter-State Transit Pass ISTP PASS Online, Apply For ISTP E-Pass

up Inter-State Transit Pass ISTP PASS Online, Apply For ISTP E-Pass

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में अगर आप UTTER PRADESH के स्थाई निवासी हैं और अपने ट्रक,ट्रैक्टर -ट्रॉली या फिर किसी और वाहन से कोई भी खनिज मटेरियल ( साधारण बालू,ललितपुर ग्रेनाइट का खनन,लाल बलुआ पत्थर का खनन,ललितपुर में बलुआ पत्थर खनन,सफेद बालू,सफेद बालू सेकंड लेवल, चूना पत्थर, रॉक फास्फेट ललितपुर ,सिलिका सैंड प्रयागराज, मोरंग ऐसे तमाम मटेरियल खनिज) उत्तर प्रदेश लेकर आते हैं |

Utter Pradesh Inter-State Transit Pass Istp Pass Online | खनिज मटेरियल दूसरे राज्य से यूपी लाने के लिए पास ऑनलाइन
UTTER PRADESH Inter-State Transit Pass ISTP PASS ONLINE | खनिज मटेरियल दूसरे राज्य से यूपी लाने के लिए पास ऑनलाइन

तो आप लोगों को इस Inter-State Transit Pass ISTP PASS को बनवाना जरूरी होता है जिसमें एक घन मीटर का मूल्य ₹50 रखा गया है अगर आप इस पास को कटवा लेंगे तो रास्ते में कोई भी सरकारी कर्मचारी आपको नहीं रोकेगा तो कैसे आप लोगों को ऑनलाइन आवेदन करना है यह पूरी जानकारी आपको मैं इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूं | 

Mineral Concession Fee Rent and Ownership Fee. खनिज रियायत शुल्क किराया और स्वत्व शुल्क

Inter-State Transit Pass ISTP PASS इस पास को ऑनलाइन भरने से पहले यह देख ले कि आपके ट्रैक्टर ट्राली या फिर ट्रक  वाहन पूरी तरह से लोड हो गया है और उत्तर प्रदेश सीमा में प्रवेश करने वाला है उसके पहले आप लोग इस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन करें और खनिज रियायत शुल्क किराया और स्वत्व शुल्क जमा करके रसीद अपने पास रख ले जिसके अंतर्गत एक घन मीटर में ₹50 की राशि के हिसाब से देय होता है |

मानक के हिसाब से देखा जाए तो एक  साधारण ट्रैक्टर ट्रॉली में तीन से चार घन मीटर बालू या फिर कोई भी मटेरियल लोड किया जाता है अगर आपका वाहन ट्रक है या फिर ट्रैक्टर ट्राली से अलग तो आप लोग अपने वाहन में लोड हो जाने तक की सीमा के हिसाब से रसीद कटवाए, ओवर लोडिंग होने पर भी आपको चालान किया जा सकता है |

साधारण बालू,मोरंग बालू ,लाल बालू ,इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट पास ऑनलाइन

Ordinary sand, Morang sand, Red sand, Inter-state transport pass online

Ordinary sand Inter-state transport pass ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास एक लैपटॉप या फिर एक कंप्यूटर या फिर आप अपने मोबाइल की मदद से भी इसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास नेट बैंकिंग होना जरूरी है|

सबसे इंपोर्टेंट है इसमें आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का इंटरनेट बैंकिंग सर्विस हो अगर नहीं है किसी दूसरे बैंक से करेंगे तो कुछ रुपए का एक्स्ट्रा चार्ज आप लोगों को अलग से देना पड़ेगा लेकिन यहां पर शर्त यह है कि किसी और बैंक का केवल आपको नेट बैंकिंग ही यहां पर इस्तेमाल करना होगा पेमेंट करने के लिए |

 

Ordinary sand Inter-state transport pass pROSESS

Inter-state transport pass Important documents to apply online.

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • गाड़ी मालिक का नाम और पता
  • जहां से अपने खनिज पदार्थ जैसे कि बालू मोरंग बालू इत्यादि मटेरियल लोडिंग किया है
  • घाट की कटी हुई पर्ची
  • ड्राइवर लाइसेंस
  • ड्राइवर का नाम मोबाइल नंबर
  • कहां से कहां जाना है पूरा एड्रेस पूरा पता है

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले दिए हुए वेबसाइट लिंक http://upmines.upsdc.gov.in/index.aspx पर क्लिक करके ऑफिशियल पेज पर जाएं |
  • Ordinary Sand Morang Sand Red Sand Inter State Transport Pass Online
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद Inter-state transport pass लिंक पर क्लिक करें |
  • आपके सामने दो नए लिंक दिखाई देंगे Registration For Inter-State Transit Pass और ट्रांसपोर्ट लागिन आप लोगों के ऊपर वाले लिंक पर क्लिक कर लेना होगा|
  • Registration For Inter State Transit Pass
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट पास की पेज खुल के सामने दिखाई देगी

Registration For Inter State Transit Pass Step

  • पहली बार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप लोगों को 8 कॉलम भरने होते हैं
  • पहले कॉलम में टाइप ऑफ यूनिक आईडी जैसे कि आधार कार्ड वोटर आईडी पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट जो भी आपके पास उपलब्ध हो
  • किसी एक को सेलेक्ट करें और सेकंड वाले सेक्शन में उस आईडी की यूनिक आईडी कोड टाइप करें
  • यूनिक आईडी टाइप करने के बाद तीसरे स्टेप में आप लोगों को नेम ऑफ ट्रांसपोर्टर का नाम  जो भी वाहन के मालिक हो
  • चौथे ऑप्शन में ट्रांसपोर्टर के पिता का नाम भरना है
  • पांचवे ऑप्शन में ट्रांसपोर्ट के मोबाइल नंबर छह में ऑप्शन में ट्रांसपोर्टर का पूरा पता भरना होगा
  • सातवें ऑप्शन में ईमेल आईडी भरनी होगी नेम ऑफ कंपनी यानी आठवें में ऑप्शन में नेम आफ कंपनी नहीं है तो आप लोग ट्रांसपोर्टर का नाम ही भर दीजिए
  • उसके बाद आप लोगों को यहां पर क्लिक करना होगा और टाइप करके आपको देना होगा
  • अंतिम में अपनों को कैप्चर भरनाकरके सबमिट KARE

Inter-state transport pass ,Login id password

फॉर्म सबमिट होने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगी अगर आपको लॉगइन आईडी पासवर्ड नहीं मिलती है तू आपका लॉगइन आईडी यूनिक आईडी कोड होगा और आपका पासवर्ड Unique Id. Agale hisse ke char Number Honge- Nic@2415 के पहले 4 नंबर होंगे

लॉगिन करें http://upmines.upsdc.gov.in/TransporterLogin.aspx

  • रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत लॉगइन पेज पर विजिट करें .
  • मोबाइल पर प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड से इस पेज में लॉगिन हो जाएं |
    Registration For Inter-State Transit Pass Login Page
    Registration For Inter-State Transit Pass login page

    login होने के बाद अंदर जाएंगे तो आप लोगों को अपना सिलेक्ट ट्रांसपोर्टर आईडी सिलेक्ट करना होगा |

Registration For Inter-State Transit Pass Login In
Registration For Inter-State Transit Pass login in

आपके सामने इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट पास में आपको कैसे पेमेंट करना है यह जानकारी दिया हुआ है

  • जितने घन मीटर का अपनों को चालान जमा करना हो उतने घन मीटर को आप लोगों को वहां पर टाइप करना है |
  • फिलहाल मैं यहां पर 3 घन मीटर टाइप किया हूं तो मेरा जो चार्ज बन रहा है  ₹150 का हो रहा है |
  • अगर आप जितना ही घन मीटर बढ़ाएंगे उतना ही अमाउंट आपका बढ़ता चला जाएगा

Registration For Inter-State Transit Pass Login Payment

  • चेक पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने http://rajkosh.up.nic.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट खोल कर आएगी |
  • जहां पर अपनों को पेमेंट कर देना है जो कि पेमेंट आपको नेट बैंकिंग के माध्यम से ही करना होगा |
Registration For Inter-State Transit Pass Login Payment Page
Registration For Inter-State Transit Pass login payment page
  • पेमेंट सफलतापूर्वक करने के उपरांत ट्रांसपोर्टर एंट्री फॉर्म पर क्लिक करें |
Registration-For-Inter-State-Transit-Pass-Online-Entri-Form
Registration-For-Inter-State-Transit-Pass-online-entri-form

और इस फॉर्म को सफलतापूर्वक भरे जो भी डिटेल दी गई है उस डिटेल को अपको सावधानीपूर्वक भरना है पढ़ने के उपरांत आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर या फिर आपका रजिस्टर ईमेल आईडी पर एक वन टाइम otp पासवर्ड जाएगा वन टाइम पासवर्ड टाइप करके आप लोगों को इस फॉर्म को सबमिट करना होगा  |  जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके सामने इंटरस्टेट ट्रांसपोर्ट स्लीप जनरेट Inter-State Transit Pass हो जाएगी इसे आप लोगों के पास में रख लेना है

तो दोस्तों जानकारी कैसी लगी कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं उसके बारे में कोई भी सवाल या फिर सुधा हो तो भी कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं www.gadgetsupdateshindi.com को फॉलो करना ना भूलें धन्यवाद |

कुछ और नया जाने

FAQ Form Inter-State Transit Pass

❓क्या है Inter-State Transit Pass?

किसी भी तरह का खान एज सामग्री किसी अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश सीमावर्ती क्षेत्र से गुजरने के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार को Up Inter-State Transit Pass तौर पर रॉयल्टी का पैसा देना होता है

❓ट्रांसपोर्ट उत्तर प्रदेश ISTP रॉयल्टी कर कैसे जमा करेंगे?

यह पूरा प्रकरण ऑनलाइन बेस पर आधारित है आपको http://upmines.upsdc.gov.in/index.aspx आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | और एक अकाउंट क्रिएट करके आए ISTP चालान का रिक्वेस्ट देना होता है |संबंधित जानकारी से आर्टिकल पोस्ट में मिल जाएगी |

❓यूपीआई एसटीपी रॉयल्टी कर कितना देना है?

ISTP आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक एक घन मीटर किसी भी तरह का खनिज ले जाने के लिए ₹50 का रॉयल्टी टैक्स देना होता है |

❓UP Inter-State Transit Pass के आधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

आधिकारिक वेबसाइट क्या है-http://upmines.upsdc.gov.in/index.aspx


मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

5 thoughts on “UP Inter-State Transit Pass ISTP PASS ONLINE: खनिज मटेरियल दूसरे राज्य से यूपी लाने के लिए पास ऑनलाइन”

  1. Dear sir,

    Name- Anurag Yadav
    Mobile no. 7905694078
    Unique ID- 393259569413
    I have forget my Transporter ID and password, kindly help me provide my password
    Thank you,

    Reply
  2. Bihar rajya ka Balu ka challan Bihar rajya Tak hi hai agar hum ko wahi Balu up Lana ho to ISTP katkar la skte hai is par khanan department pakdne par koi karwahi kar skta hai kya ?

    Reply

Leave a Comment