“Sponsored Links”

महीने धूम मचा देगा Vivo ब्रांड का तगड़ा Vivo T3 5G फोन! लॉन्च से पहले बाहर आई कीमत और फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo T3 5G listing details out : मोबाइल मार्केट में जल्द ही वीवो कंपनी की ओर से एक और स्मार्टफोन देखने को मिलेगा | अभी कुछ दिन पहले ही वीवो कंपनी की ओर से Vivo T2 5G स्मार्टफोन को लांच किया गया था जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुआ है | किसी क्रम में इसी स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर जल्द ही Vivo T3 5G यह नया अपकमिंग स्मार्टफोन देखने को मिलेगा |

Vivo T3 5G Listing Details Out

फिलहाल स्मार्टफोन से जुड़ी हुई जानकारी को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए माइक्रो ब्लॉगिंग पेज भी तैयार हो चुका है | जहां आपको वीवो कंपनी के इस अपकमिंग वो T3 5G स्मार्टफोन की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है |

इसके अतिरिक्त Google Play Console सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन की डिटेल भी बाहर आ रही है | इसलिए हम आज इस गैजेट्स अपडेट हिंदी वेबसाइट के जरिए फोन से जुड़े हुए जानकारियां देने जा रहे हैं |

Contents

Vivo T3 5G की ताजा अपडेट देखें

  • फिलहाल Google Play Console सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए वीवो फोन V2334 मॉडल नंबर के साथ उपलब्ध कराया गया है |
  • रिपोर्ट के अनुसार इस नए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड का लेटेस्ट ओएस Android 14 का सपोर्ट दिया जा सकता है |
  • इसके अतिरिक्त Vivo T3 5G स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम का सपोर्ट मिलने की बात गूगल प्ले कंसोल साइट पर की गई है |
  • वहीं अन्य रिपोर्ट में वीवो टी3 5जी फोन में Full HD+ ​डिस्प्ले का तगड़ा सपोर्ट और 440PPI सपोर्ट दिया जा सकता है |
Vivo T3 5G Price
  • अब वीवो के इस अपकमिंग फोन में MediaTek MT6886 (डाइमेंसिटी 7200) चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
  • Vivo T3 5G डिवाइस में 2.8Ghz Octa-Core Processor सपोर्ट दिया जा सकता है |
  • ग्राफिक फीचर्स के लिए आपको वीवो टी3 5जी फोन 4x ARM Mali G610 GPU तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
  • फोटोग्राफी के लिए इस फोन में Sony IMX882 OIS Sensor का सपोर्ट मिलेगा ऐसा फ्लिपकार्ट पर लिस्ट है |
  • जहां मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल में लेंस के साथ सुपर नाइट विजन मोड और 2X पोर्ट्रेट Zoom दिया जा सकता है | जिसके जरिए आप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं |

Vivo T3 5G Price और की लॉन्चिंग टाइमलाइन

अब तक आ रही लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो वीवो टी3 5जी स्मार्टफोन को बजट रेंज में लॉन्च किया जा सकता है | जहां इस मोबाइल को ₹20000 से कम कीमत पर देखने को मिल सकता है |

इस हिसाब से Vivo T3 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,999 रुपये की रेंज में देखने को मिल सकता है | फ्लिपकार्ट और लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार Crystal Flake और Cosmic Blue विकल्प के साथ ही 21 मार्च को इस फोन को लांच किया जाएगा |

Vivo T3 5G Specifications (Leaked)

  • 6.67″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 7200
  • 8GB Extended RAM 3.0
  • 50MP Dual Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 44W 5,000mAh Battery

स्क्रीन फीचर्स; डिस्प्ले फीचर्स के लिए : वीवो टी3 5जी फोन 6.67 इंच की पंच-होल स्क्रीन का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है | रिपोर्ट्स की माने तो यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथी एक अमोलेड पैनल पर बना हुआ होगा | स्क्रीन पर आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1800निट्स ब्राइटनेस जैसे कई बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए जा सकते हैं |

रैम और मेमोरी फीचर्स; वीवो टी3 5जी मोबाइल में आपको 8GB की एक्सटेंडेड रैम फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिलेगा | जिससे इस फोन में मौजूद 8GB की फिजिकल रैम और वर्चुअल रैम के जरिए कल 16GB रैम की ताकत देखने को मिलेगी | वही डाटा स्टोर करने के लिए वो के इस सस्ते 5G स्मार्टफोन में 128GB व 256GB की इंटरनल मेमोरी के सपोर्ट के साथ फोन को उतारा जा सकता है |

प्रोसेसर फीचर्स; Vivo T3 5G फोन को तगड़ी वाली परफॉर्मेंस देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जहां आपको चार नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना हुआ होगा | इससे पहले मार्केट में लांच हुई Nothing Phone 2a फोन में भी यही प्रोसेसर दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इस मोबाइल फोन में वीवो टी3 को एंडरॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर; Vivo T3 5G फोन को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी उपलब्ध कराई गई है | वहीं इसे चार्ज करने के लिए वीवो कंपनी द्वारा 44वॉट फास्ट चार्जिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा सकती है |

कैमरा फीचर्स: लाजवाब फोटोग्राफी करने के लिए वीवो टी3 5जी स्मार्टफोन के बैक पैनल पर डबल कैमरे का यूनिट देखने को मिलेगा | जहां मुख्य कैमरा 50-मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स882 का में लेंस होगा | वहीं 2-मेगापिक्सल का बोका लेंस सपोर्ट देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |

important links – Vivo T3 5G Price

Vivo T3 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |