Vivo V30 5G global variant specs : वीवो कंपनी की ओर से आने वाली इस नई सीरीज के स्मार्टफोन अमेरिकी मार्केट के साथ -साथ दुनिया की मोबाइल मार्केट में धूम मचाने को तैयार हो चुका है | खबरों की माने तो वीवो कंपनी की ओर से आने वाली V30 सीरीज के इन तगड़े स्मार्टफोन को फिलिपींस के मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग हो रही है |
ऐसे में अगर आप भी वो के इस नए मॉडल स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो कुछ समय का इंतजार करना होगा | वैसे वीवो कंपनी की ओर से वीवो फिलीपींस साइट वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन की पहली टीज वाली जानकारी बाहर आ चुकी है |
वहीं कुछ सर्टिफिकेशन वेबसाइट के साथ ही ट्विटर के जरिए वीवो v30 5G स्मार्टफोन ग्लोबल वेरिएंट को लेकर जानकारियां बाहर आई हैं | इसलिए आज के साथ कल पोस्ट के जरिए हम स्मार्टफोन से जुड़ी हुई बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी आप तक देने जा रहे हैं |
Vivo V30 5G स्मार्टफोन की लीक हुई डिजाइन और फीचर्स
ट्विटर के जरिए शेयर किए गए डिजाइन और जानकारी की बात करें तो Vivo V30 5G स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम के साथ 12gb वर्चुअल रैम सपोर्ट देखने को मिलेगा | यानी कुल मिलाकर आपको 24GB की रैम पावर देखने को मिलेगी |
This is Global Vivo V30 5G
— Paras Guglani (@passionategeekz) January 30, 2024
12GB + 12GB (Virtual) , SD7Gen3, 80W, 3D Curved , 185 Grams
Ocean Blue, Elegant Black
Coming soon! pic.twitter.com/75hVcHbsYJ
इसके अलावा इस फोन में आपको 3D Curved डिस्प्ले के साथ ही 80 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलने की बात सामने आ रही है | मोबाइल के बैक पैनल पर रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ ही आपको स्क्वैरिश मॉड्यूल देखने को मिलेगा |
इसके अलावा आपको निचले भाग में ट्विन एलईडी लाइटिंग का सेटअप देखने को मिलेगा | मोबाइल के फ्रंट में पंच-होल कटआउट और एक घुमावदार डिस्प्ले मिलने की पुष्टि हुई है |
Vivo V30 5G स्मार्टफोन की संभावित स्पेसिफिकेशन
टच स्क्रीन फीचर्स की बात की जाए तो वो के इस शानदार स्मार्टफोन में आपको Vivo V30 में यूजर्स को 6.78 इंच का कर्व्ड एमोलेड पैनल पर बना हुआ 1.5 के डिस्प्ले का सपोर्ट देखने को मिलेगा | स्क्रीन पर आपको 1260 x 2800 का पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा |
मोबाइल को प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए वो के इस नए फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट का उपयोग होना कंफर्म बताया गया है | डाटा स्टोर करने के लिए Vivo V30 मोबाइल 12जीबी तक LPDDR4x रैम सपोर्ट के साथ ही 256GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध कराया जा सकते हैं |
Vivo V30 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
मोबाइल के जरिए बेहतरीन फोटोग्राफी कैप्चर करने के लिए बैक पैनल पर Aura एलईडी फ्लैशलाइट सपोर्ट के साथ ट्रिपल लेयर कैमरा का सेटअप देखने को मिलेगा |
जहां में कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक अन्य लेंस देखने को मिलेगा | मोबाइल के फ्रंट में फोटो कैप्चर करने के लिए डबल एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ही 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा देखने को मिलेगा |
मोबाइल को लंबी अवधि तक पावर बैकअप उपलब्ध कराने के लिए न्यू Vivo V30 फोन 5000mAh स्मार्ट की तगड़ी बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जिसे चार्ज करने के लिए 80 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग सुविधा मिलने की उम्मीद जताई गई है |
अन्य फीचर्स में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर और डबल सिम 5G सपोर्ट के साथ ही ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलेंगे | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको Vivo V30 सीरीज फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच OS 14 लाजवाब सपोर्ट दिया जाएगा |
महत्वपूर्ण लिंक – Vivo V30 5G Price
Vivo V30 5G Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- OIS 50MP Camera फोन की सेल रिकॉर्ड, Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन की दमदार फीचर्स और कीमत अभी जानिए
- 50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना
- लॉन्च से पहले लीक हो गई Realme GT 5 Pro इस तगड़ी स्मार्टफोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन, देखें फोन की ताकत
- लॉन्च से पहले सामने आ गई Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन सीरीज की फीचर्स और कीमत! जानिए जरूरी डिटेल
- इसी महीने जलवा बिखेर देखा Honor 90 GT धांसू स्मार्टफोन! स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के जलवे हैं अनोखे