“Sponsored Links”

सेल्फी लवर के लिए 50MP Selfie वाला Vivo का लाजवाब फोन! किसी महीने होगी बजट रेंज में लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo V30 Pro sale starts in India: मोबाइल मार्केट में एक के बाद एक नया धाकड़ स्मार्टफोन देखने को मिल रहा है | ऐसे में अगर आप भी सेल्फी लवर है तो वो ब्रांड के इस न्यू अपकमिंग Vivo V30 Pro स्मार्टफोन की ओर जा सकते हैं | जहां आपको सेल्फी फोटो कैप्चर करने के साथ ही बैक पैनल पर मौजूद कैमरा माड्यूल काफी कमल के देखने को मिल रहे हैं |

Vivo V30 Pro Sale Starts In India

इन कैमरा सेटअप में आपको 50MP Selfie Sensor, 50MP + 50MP + 50MP Rear Camera दमदार फीचर्स दिए गए हैं | इसके अलावा इस मोबाइल फोन में 12gb रैम की ताकत देखने को मिलेगी |

और यह नया वीवो ब्रांड का फोन आपको 17 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा | काफी स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स वाले इस स्मार्ट की कीमत के साथ फीचर्स और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की सभी जानकारी देने जा रहे हैं |

Contents

Vivo V30 Pro के ऊपर मिलेगा तगड़ा ऑफर

लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट की बात करें तो वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन की पहली सेल के लिए आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ ही ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर देखने को मिलेगा |

अगर आप vivo.in आधिकारिक वेबसाइट के जरिए इस फोन को खरीदने हैं, तो आपको HDFC और ICICI Bank के जरिए भुगतान करने पर ग्राहकों को 10% के छूट मिल रही है |

Vivo V30 Pro 5G
Vivo V30 Pro 5G

अगर आप 8GB रैम मॉडल फोन खरीद रहे हैं, तो आपको 4199 तथा 12 जीबी मॉडल फोन को खरीद रहे हैं, तो 4699 का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिलेगा | इस हिसाब से इन दोनों स्मार्टफोन की क्रमशः प्राइस 37,800 रुपये तथा 42,300 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा |

मैं तो इसे 6 या 9 महीने की No Cost EMI विकल्प के साथ खरीद सकते हैं | फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदारी करने पर आपको HDFC व SBI कार्ड के जरिए भुगतान करने पर 4200 की छूट प्राप्त होगी |

Vivo V30 Pro की सभी स्पेसिफिकेशन देखें

  • 6.78″ 120Hz AMOLED Screen
  • MediaTek Dimensity 8200
  • 12GB RAM Extended RAM
  • 50MP Selfie Sensor
  • 50MP+50MP+50MP Rear Camera
  • 80W Fast Charging
  • 5,000mAh Battery

डिस्प्ले फीचर्स; स्क्रीन फीचर्स के लिए वीवो वी30 प्रो मोबाइल फोन में आपको 2800 × 1260 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की पंच-होल डिस्प्ले फीचर्स उपलब्ध कराई गई है | इसके अतिरिक्त आपको स्क्रीन पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 2800निट्स ब्राइटनेस लाजवाब सपोर्ट देखने को मिलेगा |

रैम और मेमोरी फीचर्स; वीवो के इस न्यू Vivo V30 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको 12gb रैम की सपोर्ट दी गई है | जहां आपको 12gb एक्सटेंडेड रैम का भी सपोर्ट मिलता है | जिसे कुल मिलाकर आपको 24GB रैम की ताकतवर परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी | इस मोबाइल फोन में डाटा स्टोर करने के लिए 512GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट भी उपलब्ध कराए गए हैं |

प्रोसेसर फीचर्स; दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन के अंदर आपको 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स तैयार किया गया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल देखने को मिलेगा | जो आपको 3.1गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड का लाजवाब परफॉर्मेंस देती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 सपोर्ट मिला हुआ है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए वीवो वी30 प्रो स्मार्टफोन में आपको 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिलता है | इसे चार्ज करने के लिए आपको 80वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलेगी |

कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए इस वीवो वी30 प्रो मोबाइल फोन के फ्रंट में 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है | इसके अतिरिक्त फ्रंट में ही आपको ऑटो फोकस ग्रुप फीचर्स के साथ ही सेल्फी कैमरा में 5पी लेंस का सपोर्ट मिलता है, जिसके जरिए आपको 92° फिल्ड ऑफ व्यू प्राप्त होती है

मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां के कैमरा 50-मेगापिक्सल लेंस के साथ ही ओआईएस फीचर का सपोर्ट दिया गया है | इसके अलावा दूसरा कैमरा 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट के साथ ही तीसरा 50-मेगापिक्सल का पोर्टरेट सेंसर लेंस का सपोर्ट दिया गया है |

important links – Vivo V30 Pro Price

Vivo V30 Pro Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here


मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |