“Sponsored Links”

जल्द दिखेगा Vivo X100s स्मार्टफोन का जलवा! लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन की डिटेल देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Vivo X100s to be launched soon: मोबाइल मार्केट में जल्द ही आपको वीवो कंपनी की ओर से आने वाली एक और दमदार स्मार्टफोन देखने को मिल सकता है | इस समय लीक हो रही रिपोर्ट के अनुसार भी को ब्रांड की ओर से जल्दी मार्केट में उतरने वाले इस अपकमिंग फोन Vivo X100s का नाम है | वीवो कंपनी की ओर से मार्केट में जल्द एक्स100 सीरीज ही के अंतर्गत नए मॉडल स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है |

Vivo X100S To Be Launched Soon

अभी लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन की तगड़ी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की लीक हुई रिपोर्ट बाहर आ रही है | जहां स्मार्टफोन के कलर विकल्प और दमदार फीचर्स के साथ मुख्य स्पेसिफिकेशन की डिटेल बाहर आई है | इसलिए हम आज के इस आर्टिकल पोस्ट के लिए Vivo X100s स्मार्टफोन की लीक हुई डिटेल पर चर्चा करेंगे |

Vivo X100s details (leaked)

  • अब तक आ रही ताजा रिपोर्ट की बात करें तो Vivo X100s फोन को फिलहाल टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के द्वारा इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो के जरिए स्पेसिफिकेशन और मोबाइल की कलर विकल्प की जानकारी बाहर आई है |
  • रिपोर्ट्स की माने तो वो ब्रांड के इस न्यू Vivo X100s स्मार्टफोन को ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और टाइटेनियम जैसे चार कलर विकल्प मिल सकते हैं |
  • इसके अतिरिक्त इस मोबाइल फोन को फ्लैट मेटल फ्रेम के अतिरिक्त बैक पैनल पर ग्लास का इस्तेमाल देखने को मिल सकता है |
Vivo X100S To Be Launched Soon
  • वही वो के इस न्यू अपकमिंग फोन में Vivo X100s में कर्व एमोलेड AMOLED पैनल के अलावा फ्लैट डिस्प्ले मिल सकता है जिस पर 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है |
  • इस फोन के अंदर 4nm प्रक्रिया पर निर्मित MediaTek Dimensity 9300 चिप उपलब्ध कराया जा सकता है | वही रिपोर्ट्स की माने तो 3.25GHz की हाई स्पीड दिया जा सकता है | तथा ग्राफिक्स फीचर्स के लिए माली-G720 इम्मोर्टलिस MP12 GPU मिल सकता है |
  • लीक हुई अरनिया रिपोर्ट के अनुसार Vivo X100s में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सुविधा ऑफर की जा सकती है |

Vivo X100 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स: मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके Vivo X100 स्मार्टफोन में आपको 6.78-इंच का LTPO एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट ऑफर किया गया है ! जहां 1.5K पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस बेहतरीन सपोर्ट मिलते हैं |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी करने के लिए Vivo X100 स्मार्टफोन के बैक साइड पर ट्रिपल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जिसके अंतर्गत आपको Zeiss लेंस, OIS और LED फ्लैश सपोर्ट के अलावा 50-मेगापिक्सल का Sony IMX920 VCS बायोनिक मुख्य कैमरा लेंस दिया गया है |

इसके अतिरिक्त 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ ही OIS, 100x तक डिजिटल जूम वाला 64MP टेलीफोटो मैक्रो लेंस दमदार सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32- मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है |

रैम और प्रोसेसर: इस मोबाइल में आपको 16GB रैम के साथ 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज विकल्प ऑफर किए गए हैं | प्रीमियम वाले परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट उपयोग किया गया है! जो 4 नैनो मीटर प्रोसेस पर बेस्ड कार्यों को करता है | ग्राफिक्स के लिए इम्मोर्टलिस-G720 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है |

बैटरी और चार्जर फीचर्स : मोबाइल को पावर पेपर देने के लिए Vivo X100 स्मार्टफोन में ग्राहकों को 5,000mAh की बैटरी किसी सुविधा मिली हुई है | वह इस मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए आपको 120W फास्ट चार्जिंग का दमदार सपोर्ट मिलता है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है |

important links – Vivo X100s Price

Vivo X100s Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |