Ways to avoid Computer viruses: आप सब ने virus शब्द तो सुना ही होगा, virus मनुष्य के बीमारी होने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । ऐसे ही वायरस मनुष्य के साथ-साथ मशीनों को भी बीमार कर सकते हैं। जी हां हम सब ने computer या अन्य digital gadgets में virus लग गया है यह बात सुनी ही होगी। जैसा कि हम सब जानते हैं डिजिटल गैजेट्स में virus लगना आम बात होती है ।
Virus एक तरह का programme होता है जो मोबाइल, लैपटॉप या अन्य गैजेट्स को प्रभावित कर सकता है या उन्हें खराब भी कर सकता है।
आईए जानते हैं इस Computer virus के बारे में विस्तार से
Computer virus: वायरस का पूरा नाम है vital information resources under siege अगर हम आसान भाषा में इसे समझाएं तो वायरस एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो आपके डिवाइस में प्रवेश पाते ही डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है।
Virus को बनाने वाले भी प्रोग्रामर ही होते हैं क्योंकि virus मनुष्य द्वारा ही बनाया गया है। हालांकि इसे बनाने का मकसद कुछ और ही होगा, परंतु आज के समय में काफी पावरफुल virus बनने लगे हैं। पावरफुल वायरस से अर्थ है ऐसे मजबूत virus जो सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
शुरू शुरू में वायरस आर्मी फोर्सेस की डिजिटल टीम बनाती थी जिससे वह दुश्मनों के सिस्टम को तबाह कर सके। परंतु बाद में धीरे-धीरे यह सारे वायरस लीक हो गए और अब यह आम नागरिक के कंप्यूटर तक भी पहुंचने लगे हैं।
आज के दौर में virus बनाना भी एक बिजनेस हो गया है। क्योंकि हम सब जानते हैं cyber security का मार्केट दिन-ब-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। वही security software की डिमांड भी मार्केट में काफी बढ़ गई है । ऐसे में जो कंपनियां सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर बनवाती हैं वही कंपनियां मार्केट में virus भी तो फैला सकती हैं ।
जी हां ,ऐसा ही होता है यदि किसी किसी चीज का सप्लाई मार्केट में बढ़ाना है तो सबसे पहले उसे चीज की डिमांड पैदा करना ही अर्थव्यवस्था का मुख्य नियम होता है। इसी नियम को देखते हुए आजकल बाजार में कई प्रकार के virus सिस्टम में फैलाये जा रहे हैं जिससे निपटने के लिए लोग सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर खरीदने लगे हैं।
आईए जानते हैं computer virus कैसे फैलता है
वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक इंफेक्शन electronic infection होता है जो आपके सिस्टम में किसी मैसेज के द्वारा, किसी फाइल को डाउनलोड करने के द्वारा आ सकता है जिससे आपके सिस्टम की परफॉर्मेंस कम होने के साथ-साथ डाटा का नुकसान और सिस्टम क्रेश जैसे नुकसान भी होते हैं।
कई बार यह कंप्यूटर virus काफी खतरनाक होते हैं जिससे आपका डाटा leak भी हो जाता है या डाटा पूरी तरह से नष्ट भी हो जाता है । ऐसे में यदि आप अपने कंप्यूटर को इन virus से सुरक्षा देना चाहते हैं तो आपको भी कई सारे महत्वपूर्ण कदम उठाने होंगे ।
परंतु यह सारे कदम उठाने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि वायरस पैदा कैसे होता है ? जानकारी के लिए बता दें कंप्यूटर वायरस अपने आप नहीं फैलता है बल्कि इन्हें प्रोग्रामर द्वारा बनाया जाता है और कंप्यूटर वाइरस को फैलाया जाता है।
एक फाइल अथवा एक मैसेज के द्वारा यह किसी एक कंप्यूटर में भेजा जाता है उसके पश्चात यदि वह इनफेक्टेड फाइल किसी अन्य कंप्यूटर में भेजी जाए या किसी अन्य गैजेट में भेजी जाए तो उससे वह गैजेट या कंप्यूटर भी खराब हो सकता है ।
कुल मिलाकर यह बिल्कुल इंसानी वायरस की तरह काम करता है । जहां एक संक्रमित इंसान दूसरे इंसान को संक्रमित कर सकता है। इस तरह एक संक्रमित कंप्यूटर द्वारा भेजी गई फाइल अन्य सिस्टम को भी संक्रमित कर सकती है।
आमतौर पर देखा जाता है कि कंप्यूटर virus ईमेल के माध्यम से या इनफेक्टेड वेबसाइट के माध्यम से फैलाया जाता है । कई बार यूजर जाने अनजाने में इनफेक्टेड वेबसाइट हिट कर देते हैं या इनफेक्टेड लिंक पर क्लिक कर लेते हैं ।
कई बार malicious software को डाउनलोड करने के बाद में भी आपके सिस्टम में इस प्रकार के वायरस आ जाते हैं । इसके अलावा वायरस को usb ड्राइव के माध्यम से भी सिस्टम में पहुंचाया जाता है । आज के इस दौर में वायरस व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया अप के द्वारा भी फैलाया जा सकता है।
कैसे पता लगायें कि आपके कंप्यूटर में virus है?
यदि आप भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि आपके सिस्टम में वायरस तो नहीं तो आप निम्नलिखित तरीकों से इस बात का पता लगा सकते हैं ।
यदि यदि आप अपने सिस्टम को इस्तेमाल करते समय कुछ ऐसी बातें नोटिस करते हैं जहां आपको लगता है कि आपका सिस्टम रोज की तरह नहीं रिएक्ट करता तो आपके लिए जरूरी हो जाता है यह जानना कि आपके कंप्यूटर में वायरस है या नहीं ?
इसका पता आप निम्नलिखित तरीके से लगा सकते हैं:
Slow performance : आमतौर पर वायरस एंटर होने के पश्चात आपका सिस्टम का परफॉर्मेंस अफेक्ट होता है, जिससे प्रोग्राम खुलने या काम करने में तुलनात्मक रूप से ज्यादा समय लगता है। ऐसे में आप पता कर सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में virus है ।
अधिक adds दिखाई देना : यदि आप कंप्यूटर में लगातार एडवर्टाइजमेंट नोटिस कर रहे हैं या आपके सिस्टम में बार-बार पॉप अप ऐड क्लिक न करने पर भी ऐड आ रही है तो आप पता लगा सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में virus मौजूद है।
इंटरनेट की स्पीड कम होना : यदि अचानक से आपकी इंटरनेट की स्पीड कम हो गई हो है तो यह भी एक प्रकार का संकेत है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में वायरस एंटर हो चुका है ।
एरर मैसेज दिखाई देना : यदि आप ब्राउज़र का इस्तेमाल कर रहे हैं और ब्राउज़र के इस्तेमाल के दौरान स्क्रीन पर वार्निंग अलर्ट आने लगे तो इससे भी आप पता लगा सकते हैं कि सिस्टम में वायरस एंटर हो रहा है ।
प्रोग्राम और फाइलों का गायब होना : अचानक से आपके सिस्टम से फाइलें और प्रोग्राम गायब होने लगे तो यह भी एक प्रकार का संकेत है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके कंप्यूटर में virus है।
कंप्यूटर में virus किस प्रकार से फैलता है
Computer virus: हालांकि कंप्यूटर में वायरस फैलने के कई सारे तरीके होते हैं परंतु आज के इस लेख में हम कुछ जरूरी तरीके बताने वाले हैं जिसके माध्यम से कंप्यूटर वायरस सिस्टम में प्रवेश कर जाता है।
आमतौर पर आपने देखा होगा कि ब्राउज़र के इस्तेमाल करते-करते अचानक से हमारी स्क्रीन पर विज्ञापन आता है जिसमें मैसेज आता है कि आपका कंप्यूटर इनफेक्टेड है और इसे ठीक करने के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम इंस्टॉल करें और उसके ठीक नीचे लिंक होता है । यदि आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तो आप जाने अनजाने में कंप्यूटर virus को एंटर होने दे देते हैं।
इसके अलावा कई बार किसी सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करते समय आपसे परमिशन मांगी जाती है । यदि आप इस परमिशन को देने से पहले निर्देश नहीं पढ़ते हैं तो ऐसे में कई बार आप अनजाने virus को अपने सिस्टम का एक्सेस दे देते हैं जिससे आसानी से आपके सिस्टम में virus भेजा जा सकता है ।
इसके अलावा कई बार आप ऐसी ऐप इंस्टॉल कर देते हैं जो थर्ड पार्टी app होती है, जिसकी वजह से भी आपके कंप्यूटर में virus प्रवेश कर जाता है।
इसके अलावा कई बार email खोलने पर उसमें कुछ अजीब तरह के लिंक दिखाई देते हैं यदि आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं या इस लिंक पर enclosed फाइल को क्लिक करते हैं तब भी आपके कंप्यूटर में अज्ञात वायरस फैल जाते हैं ।
इसके अलावा कंप्यूटर में वायरस फैलाने में हार्ड डिस्क, CD, DVD और Usb ड्राइव भी एक तरह से culprit का काम करते हैं।
आजकल पायरेटेड विंडो और पायरेटेड सॉफ्टवेयर की वजह से भी computer virus फैलने के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। टेलीग्राम के माध्यम से भी यह कंप्यूटर virus आसानी से फैलाये जा रहे हैं।
कंप्यूटर virus के प्रकार
हालांकि कंप्यूटर वायरस का मार्केट काफी बड़ा है ऐसे में कई बड़े-बड़े प्रोग्रामर्स ने काफी सारे कंप्यूटर virus बनाए हैं जिसका उपयोग हालांकि सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से किया जाना था परंतु गलत इस्तेमाल की वजह अब यह लोगों के कंप्यूटर को संक्रमित कर रहा है इनमें से कुछ कंप्यूटर वायरस इस प्रकार से हैं
- web scripting virus
- browser hijacker virus
- Boot sector virus
- direct action virus
- file infector virus
- network virus
- multipartite virus
- micro virus
- encrypted virus
- resident virus
यह सारे virus आपके सिस्टम को स्लो करने से लेकर आपके सिस्टम को हाईजैक तक कर सकते हैं । इसके साथ ही यह आपके सिस्टम के परफॉर्मेंस को भी बुरी तरह से प्रभावित करते हैं और कई बार सिस्टम क्रेश भी कर देते हैं।
किस प्रकार करें इन viruses से बचाव
कंप्यूटर virus से बचाव करने के लिए सबसे पहले आपके लिए जरूरी है कि आप अपने सिस्टम में antivirus प्रोग्राम इंस्टॉल करें ।
यदि आप किसी प्रकार की वेबसाइट से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड कर रहे हैं तो ऐसे में काफी सतर्कता बरतने की कोशिश करें कि थर्ड पार्टी एप्लीकेशन डाउनलोड ही ना करें ।
इसके अलावा आप अपने सिस्टम को अपडेट कर सकते हैं जिससे कि अपडेट के दौरान पिछली कमियों को हटाया जा सके।
कंप्यूटर virus से बचने का एक बेहतरीन तरीका है कि आप malicious प्रोग्राम को अच्छे तरीके से समझ लें और उसके बारे में विस्तारित रूप से जान ले ताकि जैसे ही आपको इस तरह के अजीब लिंक दिखे आप उसे पर क्लिक करने से बच सकें।
इसके अलावा यदि आपके पास में कोई ऐसा ईमेल आता है जो अज्ञात सूत्रों के माध्यम से आया है तो उसमें उपलब्ध कराए गए लिंक या एंक्लोज फाइल को क्लिक न करें ।
समय-समय पर अपने कंप्यूटर को antivirus से स्कैन कर ले और संदिग्ध वेबसाइट पर जाने से बचें।
इसके अलावा pen drive या hard disk जोड़ने से पहले आप यह सुनिश्चित करें कि आपके सिस्टम में एक अच्छी क्वालिटी का antivirus पहले से ही उपलब्ध हो जिससे आपके सिस्टम को किसी प्रकार का कोई नुकसान न पहुंचे।
इसके अलावा किसी भी प्रकार की फाइल शेयरिंग करने से पहले ते सावधानियां बर्तन जिससे कि आपका सिस्टम पर कोई भी विपरीत प्रभाव न पड़े।
महत्वपूर्ण लिंक – Ways to avoid computer viruses
Ways to avoid computer viruses | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- देश में जल्द देगा दस्तक POCO X6 Neo तगड़ा स्मार्टफोन! BIS जारी हुई स्मार्टफोन की फीचर्स और धांसू स्पेसिफिकेशन
- लूटलो सिर्फ 6499 की कीमत पर MOTOROLA का तगड़ा 8GB रैम वाला सस्ता स्मार्टफोन,
- अरे वाह! Oppo ब्रांड के स्मार्टफोन पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट, दमदार कैमरा क्वालिटी सिर्फ इतनी कीमत में
- इसी महीने आएगी 12GB रैम और तगड़ा स्टोरेज वाला Vivo Y100i स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत उड़ा देंगे होश
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च,
- Realme ने लांच किया GT3, मिल रहा है 240W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से सिर्फ 30 सेकंड चार्ज में 2 घंटे करें बात,
- Motorola का धमाकेदार एंट्री, 12GB रैम, 60MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ नया मोटो
- सैमसंग को मुंह के बल गिराने आया Oppo का 64MP का धांसू कैमरा के साथ पहाड़ जैसी बैटरी वाली 5G स्मार्टफोन