7000mAh बैटरी, 108MP कैमरा के साथ रहा Infinix GT 10 Pro

Infinix GT 10 Pro

Infinix GT 10 सीरीज फोन को 3 अगस्त लॉन्च किया जा सकता है। टीजर फ्लिपकार्ट पर पब्लिश हो गया है। फोन में 26जीबी तक रैम, 108MP कैमरा, 7000mAh बैटरी होने की उम्मीद है  | 

Infinix GT 10 Pro

नथिंग फोन की तरह Infinix GT 10 Pro में यूनिक डिजाइन है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है  | 

चिपसेट

लीक्स के मुताबिक, Infinix GT 10 Pro स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट होने की उम्मीद है  | 

कैमरा क्वालिटी फीचर्स 

108MP  का प्राइमरी कैमरा लेंस एंड 8 MP + 2 MP दो अन्य कैमरा सेटअप आपको देखने को मिलेगा |  32MP का शानदार सेल्फी कैमरा दिया गया |

रैम  और  इंटरनल स्टोरेज

लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Infinix GT 10 Pro में 26जीबी तक रैम मिलने उम्मीद है। हालांकि इसके साथ एक कम रैम वाला वेरिएंट भी आ सकता है। इसमें 256GB तक इंटरनल स्टोरेज होने की संभावना है | 

बैटरी

स्मार्टफोन में 7000mAh बैटरी होने की बात सामने आई है। इसके साथ 160W और 260W फास्ट चार्जिंग वेरिएंट आ सकते हैं  | 

यूनिक बैक पैनल

Infinix GT 10 Pro में यूनिक बैक पैनल है। इसमें छोटी और बड़ी एलईडी लाइट्स लगी हैं। ये लाइट्स गेमिंग के दौरान फोन को शानदार लुक देगी।

लॉन्च डेट

फोन को 3 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। प्री-बुकिंग करने वाले पहले 5000 ग्राहक के पास स्पेशल गेमिंग किट जीतने का चांस होगा।