Share

PM Kisan Yojana: पीएम किसान  सम्मान निधि का फायदा उठाने के लिए केंद्र सरकार ने e-KYC जरूरी कर दिया  है। इस बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि 16वीं किश्त का फायदा उठाने के लिए  किसान 15 जून तक e-KYC जरूर करा लें। ऐसे में अगर आप e-KYC नहीं कराते हैं  तो 14वीं किश्त अटक सकती है।

Share

किसान काफी समय से 14वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। 

Share

पहले कहा जा रहा था कि अप्रैल महीने में किश्त आएगी लेकिन नहीं आई।

Share

अब मई भी खत्म होने वाला है लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।

Share

अब 14वीं किश्त अटकने का कारण सामने आया है।

Share

पहले ये डेडलाइन 31 मार्च 2023 थी जिसे बाद में बढ़ा दिया गया ।

Share

किसानों को 31 मई तक e-KYC करानी है और उसके बाद ही किश्त ट्रांसफर होगी।

Share

मोदी सरकार ने e-KYC कराने की डेडलाइन 31 मई 2023 कर रखी है।

Share

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगल किश्त 31 मई के बाद ही आएगी।

Share

इसके अलावा किसान नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी e-KYC करा सकते हैं।