Redmi 13C 5G स्मार्टफोन, क्या खरीदना चाहिए?

Redmi 13C 5G Review 

सबसे सस्ता 5G फोन है. इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है.

Redmi 13C 5G Review 

आइए जानते हैं क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

डिस्प्ले- 6.74-inch का डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6100+ कैमरा- 50MP डुअल रियर और 5MP फ्रंट  कॉन्फिग्रेशन- 8GB तक RAM और 128GB स्टोरेज बैटरी- 5000mAh  

Redmi 13C 5G - कीमत 

ब्रांड ने अपना सबसे अफोर्डेबल 5G फोन Redmi 13C लॉन्च किया है. कीमत- 9,999 रुपये से शुरू 

Redmi 13C 5G - डिजाइन  

ये फोन बड़ी स्क्रीन के साथ आता है. इसमें प्लास्टिक बैक दिया गया है, जो ग्लॉसी फिनिश वाला है | सिंगल स्पीकर, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर  आपको अच्छी खासी परफॉर्मेंस और आप गेमिंग भी कर सकते हैं,

Redmi 13C में डुअल रियर कैमरा 

मेन लेंस 50MP का है | टॉप मॉडल की कीमत में आपको बेहतर कैमरा वाले 5G फोन्स मिल जाते हैं.

बैटरी और दूसरे फीचर्स 

5000mAh की बैटरी  , 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट , लेकिन बॉक्स में आपको 10W का ही चार्जर मिलता है.  फोन चार्ज करने में डेढ़ घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है.