बस दिसंबर तक रगड़ ले पुराना फोन, यह Redmi 13C सस्ता स्मार्टफोन

हिंदुस्तान के टेक मार्केट में एक बार फिर Xiaomi सब-ब्रांड Redmi ब्रांड का जलवा बिखरने जा रहा है |

Redmi 13C इंडिया लॉन्चिंग तारीख

रेडमी 13c मोबाइल को 6 दिसंबर को भारत के मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा |

Redmi 13C Price In India

4GB रैम के साथ इस मोबाइल फोन को ₹10000 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा | 

Redmi 13C हैंडसेट की स्पेसिफिकेशन

6.74 इंच की एचडी+ टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जाएगी | जहां पर 720 x 1600 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ आपको डिस्प्ले पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा | 

Redmi 13C रैम और इंटरनल स्टोरेज

4GB, 6GB और 8GB RAM उपलब्ध कराए गए हैं! जिनमें आपको 128GB तथा 256GB storage दमदार विकल्प दिए गए हैं इसके अतिरिक्त 4GB वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 12gb रैम की पावर उपलब्ध कराई जाएगी | 

Redmi 13C परफॉर्मेंस  

परफॉर्मेंस के लिए इस मोबाइल फोन में आपको ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आपको एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 वाला OS सपोर्ट मिलेगा |

Redmi 13C कैमरा क्वालिटी

5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस देखने को मिलेगा |  

बैटरी और Redmi 13C अन्य फीचर्स

रेडमी फोन में 5,000एमएएच बैटरी का पावर दिया गया है जिसे फास्ट चार्ज करने के लिए 18 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है | रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक तकनीक