स्मार्टफोन यूजर्स ना करें ये 6 गलतियां, वरना  सीधे पहुंच जाएंगे हवालात में

स्मार्टफोन हमारी लाइफ स्टाइल का जरूरी हिस्सा है. मैसेज करना हो, वीडियो देखना या फिर किसी को कॉल करनी हो, सब कुछ एक फोन से संभव है.

फोन यूजर्स सावधान 

क्या आपने कभी सोचा है कि यह स्मार्टफोन आपको जेल तक की सलाखों के पीछे तक पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में.

जेल पहुंचा सकता है फोन 

दरअसल, स्मार्टफोन में मैसेजिंग ऐप WhatsApp, Youtube और कई दूसरे ऐप्स मौजूद होते हैं. यह ऐप्स वैसे तो यूजर्स की सहूलियत के लिए बनाए हैं, लेकिन ये आपको जेल भी पहुंचा सकते हैं. 

पॉपुलर हैं ये ऐप 

WhatsApp की मदद से यूजर्स दोस्तों और कलिग्स को मैसेज करते हैं. लेकिन अगर किसी को पोनोग्राफी आदि सेंड करते हैं और वह शिकायत करता है, तो आपको जेल हो सकती है. 

WhatsApp यूजर्स रखें ध्यान

WhatsApp पर किसी भी ग्रुप, ब्रॉडकास्ट या व्यक्तिगत चैटिंग में हिंसात्मक वीडियो या कंटेंट शेयर करते हैं, तो यह आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है. 

हिंसात्मक पोस्ट ना करें 

वॉट्सऐप यूजर्स अगर किसी धर्म या फिर समुदाय के खिलाफ भड़काऊ मैसेज, वीडियो या फिर फोटो आदि शेयर करते हैं. तो यह बड़ा ही खतरनाक हो सकता है.

धर्म के खिलाफ ना करें पोस्ट

स्मार्टफोन पर किसी भी व्यक्ति के साथ गाली-गलौज या फिर उसे धमकी ना दें. जान से मारने की धमकी नहीं देनी चाहिए. इसका इस्तेमाल आपके खिलाफ हो सकता है और आपको जेल तक हो सकती है.

स्मार्टफोन पर धमकी ना दें 

Youtube यूजर्स अगर इंटरनेट पर बॉम्ब आदि बनाने के प्रोसेस को सर्च करते हैं. तो यह उनके लिए बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए अधिकतर लोग इन्हें ना सर्च करने की सलाह देते हैं. 

Youtube पर ना करें सर्च 

Youtube चलाने वाले वीडियो अपलोड भी कर सकते हैं. अगर आपने जान बूझकर या फिर गलती से कोई ऐसा वीडियो अपलोड कर दिया है, जिसमें पोनोग्राफी या फिर कॉपी राइट कंटेंट है, तो यह बड़ा ही खतरनाक होगा.

गलती से अपलोड ना हो जाए