7 दिसंबर को चीन में होगा लॉन्च
रियलमी gt5 प्रो हैंडसेट में 5400mAh की बैटरी और 100W वाट की फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है | वहीं क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट उपयोग किया जाता है |
वनप्लस 12 : चीन के घरेलू मार्केट में 5 दिसंबर को होगा लॉन्च
OnePlus 12 हैंडसेट में आपको एम्युलेट डिस्प्ले स्क्रीन 2K रेजोल्यूशन और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलने की पूरी उम्मीद है | जहां आपको 5400mAh बड़ी बैटरी तथा 100 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है |
लॉन्चिंग तारीख - भारत- 8 दिसंबर
इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी जहां आपको 6.6 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले जिसमें 90 हार्ट रिफ्रेश रेट मिल सकता है | जहां आपको मैजिक रिंग वाले फीचर्स पर पेश किया जा सकते हैं |
6 दिसंबर को भारत में होगा लॉन्च
Redmi 13c स्मार्टफोन में 6.74 पॉइंट इंच की डिस्प्ले, मीडियाटेक हेलिओ g99 चिपसेट, 8GB राम और 256 जीबी तक की इंटरनल मेमोरी मिलने की उम्मीद है | 50MP रियल कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है |
9 दिसंबर को दुनिया भर में लॉन्च होगा
infinix hot 40 - 65 में 6.76 इंच की स्क्रीन जिस पर 90hz रिफ्रेशरेट और मीडियाटेक हेलिओ जी88 का प्रोसेसर दी जाने की बात सामने आई है | जिसमें आपको 50MP का मुख्य लेंस हो सकता है मिले |
12 दिसंबर को भारत होगा लॉन्च
iQoo 12 5G स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 चिपसेट और 6.7 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन जिस पर 1.5K अमोलेड डिस्पले जिस पर 144hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है | मोबाइल में 16GB तक की रैम पावर और 1tb तक की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है |
लॉन्चिंग तारीख: दिसंबर
Tecno Spark Go 2024 स्मार्टफोन में 90hz डिस्प्ले और Unisoc T606 प्रोसेसर, जिसमें 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ वर्चुअल राम का सपोर्ट मिल सकता है | यह ₹8 हजार रुपए की कीमत में 5000mAh की बैटरी दे सकता है |