“Sponsored Links”

Xiaomi ब्रांड का न्यू तगड़ा Xiaomi 14 Lite फोन का जल्द दिखेगा जलवा! बीआईएस साइट लिस्ट हुआ फीचर्स की डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Xiaomi 14 Lite phone bis listing : शाओमी कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही 14 सीरीज के अंतर्गत आने वाले दमदार स्मार्टफोन को भारतीय मोबाइल मार्केट के अलावा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है | जहां यूजर्स को Xiaomi 14 , 14 प्रो और अल्ट्रा वाले दमदार डिवाइस देखने को मिला है | वहीं अब तक आ रही लेटेस्ट रिपोर्ट की बात करें तो इसी नई श्रृंखला के अंतर्गत Xiaomi 14 Lite स्मार्टफोन को उतारा जा सकता है |

Xiaomi 14 Lite Phone Bis Listing

जहां कंपनी की ओर से भारत की ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर इस नई सीरीज के स्मार्टफोन को लिस्ट किया गया है | जिसे फिलहाल Xiaomi 14 Lite स्मार्टफोन के तौर पर देखा जा रहा है | आज के इस पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की लिस्टिंग वाली सभी जानकारी प्राप्त करेंगे |

Xiaomi 14 Lite phone bis listing

  • बाहर आ रही रिपोर्ट के जरिए स्पष्ट हुआ है कि Xiaomi 14 Lite इस न्यू मॉडल स्मार्टफोन को 24053PY09I मॉडल नंबर के साथ बीआईएस प्लेटफार्म देखा गया है |
  • इस नए स्मार्टफोन को 7 मार्च 2020 के दिन BIS डेटाबेस की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया था |
  • फिलहाल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर के अतिरिक्त फिलहाल स्पेसिफिकेशन की कोई जानकारी और भारत में लॉन्च की कोई भी तिथि स्पष्ट नहीं किया गया है |
Xiaomi 14 Lite Phone Bis Listing
  • वैसे उम्मीद की जा रही है कि इस नए मॉडल नंबर के स्मार्टफोन को Xiaomi 14 Lite नाम के साथ हिंदुस्तान में लॉन्च की जा सकती है |
  • फिलहाल कंपनी की ओर से ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है इसलिए इसमें थोड़ा सा समय लग सकता है |

पहले लांच हुए Xiaomi 14 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

शाओमी कंपनी द्वारा भारत में 7 मार्च को लॉन्च किए गए न्यू अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 14 के अंदर मिलने वाली प्रमुख फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल देखें :

डिस्प्ले फीचर्स; स्क्रीन फीचर्स के लिए Xiaomi 14 स्मार्टफोन में 6.36 इंच का ओएलईडी LTPO स्क्रीन का सपोर्ट मिला हुआ है | जहां आपको 2670 x 1200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन का तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल जाता है | वही डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000निट्स ब्राइटनेस तगड़ा सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा फीचर्स: फोटोग्राफी Xiaomi 14 फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां आपको Leica कैमरा लेंस, OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ ही 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस सपोर्ट मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है |

प्रोसेसर फीचर्स; शाओमी 14 मोबाइल को प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस देने के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | 4 नैनोमीटर प्रक्रिया पर बेस्ड कार्यों को करता है | ग्राफिक फीचर्स के लिए इस मोबाइल फोन में एड्रेनो 750 जीपीयू उपलब्ध कराया गया है |

बैटरी फीचर्स: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस फोन में 4,610mAh बैटरी का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए 90W वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 50W-वाट की वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिल रही है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड 14 और हाइपर ओएस का सपोर्ट दिया गया है |

important links – Xiaomi 14 Lite Price

Xiaomi 14 Lite 5G Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |