“Sponsored Links”

50MP Camera Mobile POCO C65 Phones : 7,499 रुपये में लॉन्च! 8GB रैम वाला POCO का ये फोन करेगा दीवाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

8GB RAM Mobile POCO C65 Phones: अगर आप भी किफायती कीमत खर्च करके एक तगड़ा फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो पोको ब्रांड का यह नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो चुका है जिसका नाम “POCO C65 Launched in India” है | इस फोन के सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद कराया गया है इसके अतिरिक्त Redmi 13C मॉडल जैसे ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स जुड़े गए हैं |

8Gb Ram Mobile Poco C65 Phones

वहीं इस मोबाइल फोन में आपको 8GB रैम के साथ ही डियाटेक हेलियो G85 चिपसेट प्रोसेसर के जरिए प्रीमियम वाला लाजवाब परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा | कंपनी की ओर से इस मोबाइल फोन में लगातार 2 सालों के लिए एंड्रॉयड ओएस और सिक्योरिटी के अपडेट दिए जाएंगे |

चलिए इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए स्मार्टफोन की पूरी स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों के ऊपर मिल रही जबरदस्त ऑफर डिस्काउंट की जानकारी प्राप्त करते हैं |

“Sponsored Links”

POCO C65 Phones की भारत में कीमत और वेरिएंट

फिलहाल इस मॉडल POCO C65 हैंडसेट के अंतर्गत आपको तीन स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल जाते हैं | जहां आपको 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी की कीमत फिलहाल 8499 रुपए रखा गया है | इसके अतिरिक्त 6GB रैम के साथ 128 जीबी मॉडल के लिए आपको 9499 रुपए खर्च करने हैं | इस मोबाइल के अंतर्गत आने वाले टॉप मॉडल वेरिएंट 8GB रैम और 256 जीबी स्मार्टफोन के लिए आपको ₹10,999 खर्च करने होंगे |

  1. 4GB + 128GB की कीमत 8,499 रुपये
  2. 6GB + 128GB मॉडल के लिए 9,499 रुपये
  3. 8GB + 256GB की कीमत 10,999 रुपये

Features of POCO C65 50MP Camera

मोबाइल के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट देखने को मिलेगा जहां आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ ही दो एमपी का माइक्रो कैमरा शामिल किया गया है | मोबाइल के फ्रंट में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है |

Display features of Poco C65 handset

स्क्रीन फीचर्स की बात करें तो पोको सी65 में 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आपको 6.74-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD सपोर्ट वाली टच स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है | जिसमें आपको 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ ही 8GB रैम मेमोरी फीचर्स और प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 SoC उपयोग किया गया है |

Poco C65 battery features

POCO C65 Phones: पावर बैकअप के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर 5,000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए आपको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा | मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए बायोमेट्रिक साइड माउंटेन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है |

Xiaomi Poco C65 Full Specifications

????️ Features???? Specifications
???? Model Name : Xiaomi Poco C65
???? Operating System :Android 13, MIUI 14 for POCO
???? Technology : GSM / HSPA / LTE
↪ MEMORY :128GB 4GB RAM, 128GB 6GB RAM, 256GB 8GB RAM
↪ Colors :Black, Blue, Purple
???? Chipset :Mediatek MT6769Z Helio G85
 CPUOcta-core (2×2.0 GHz Cortex-A75 & 6×1.8 GHz Cortex-A55)
↪ GraphicsMali-G52 MC2
???? Screen Size :6.74 inches
???? Display Type :IPS LCD, 90Hz, 450 nits (typ), 600 nits (HBM)
↪ Resolution :720 x 1600 pixels, 20:9 ratio (~260 ppi density)
↪Protection :Corning Gorilla Glass
↪ Bezel-less display :
???? Main Camera Setup :Dual
Resolution :50 MP, f/1.8, 28mm (wide), 0.64µm, PDAF
2 MP, f/2.4, (macro)
↪ Autofocus : Yes
↪ OIS :
???? Front Camera Setup :Single
↪ Resolution :8 MP, f/2.0
???? Flashlight :LED Flash
????Battery :5000 mAh
↪ Type :Li-Polymer
Charger :18W wired
↪ USB Type-C :Yes
???? SIM Card Slot :Dual SIM
 Network Support5G Not Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
 5G Bands:No
 4G Bands:TD-LTE 2600(band 38) / 2300(band 40) / 2500(band 41)
FD-LTE 2100(band 1) / 1800(band 3) / 2600(band 7) / 900(band 8) / 850(band 5) / 800(band 20)
???? Wi-Fi :Wi-Fi 5
↪ Bluetoothv5.3
???? Fingerprint Sensor :Yes
???????? Face Lock
???? Loudspeaker:Yes

महत्वपूर्ण लिंक – POCO C65 Phones Price

POCO C65 BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp channelsClick Here
✅TwitterClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment