“Sponsored Links”

Off-grid सोलर पैनल किट के साथ शानदार मॉडल वाली बैटरी! वन-टाइम खर्चे में लाइफ-टाइम बिजली बचत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Off-grid solar kit with quick swap modular batteries : जी-हां आपने सही सुना शानदार मॉडल वाली बैटरी के साथ ऑफ ग्रिड सोलर पैनल कीट के कई सारे ऑफर्स को कई ब्रांड द्वारा पेश की जाती है | वही केंद्र की मोदी सरकार के साथ राज्य सरकारों द्वारा ऐसी Off-grid solar kit पावर एंड बैटरी एनर्जी जैसे सब्सिडी वाले प्लान भी मार्केट में चल रहे हैं |

Off-Grid Solar Kit With Quick Swap Modular Batteries

जहां आपको 50 फ़ीसदी से लेकर 90 फीट की तख्ती इन सोलर पैनल की तो पर सब्सिडी प्राप्त हो जाती है | उदाहरण के तौर पर सोलर पंप के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कुसुम योजना यह एक सोलर सब्सिडी योजना ही है | जिसके अंतर्गत खेतों में सोलर पैनल और बैटरी की मदद से मोटर पंप के इस्तेमाल से सिंचाई के कार्यों को आसान बनाया गया है |

इस नए स्कीम के अंतर्गत कई सारी योजनाएं संचालित होती हैं सभी को बताना काफी मुश्किल होगा पर कहां सही जानकारी आपको प्राप्त होगी वहां के रास्ते हम अवश्य बताएंगे |

Contents

सब्सिडी सोलर पैनल हेतु पंजीकरण साइट

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में निवास करते हैं तो आपको सोलर सब्सिडी योजना के अंतर्गत आप चाहे तो कुसुम सोलर योजना के तरफ देख सकते हैं | इसके अतिरिक्त आप चाहे तो Solar Rooftop Programme के अलावा कुसुम योजना के संबंधित 1

और अन्य ऑफ ग्रिड सोलर सब्सिडी योजनाओं की जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित डिपार्टमेंट ऑफ एडिशनल सोर्स ऑफ एनर्जी गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट http://upneda.org.in/ पर जाकर सब्सिडी के अंतर्गत सोलर पैनल योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

भारत सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर की आधिकारिक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/ के जरिए Off-grid solar kit, सोलर पैनल सब्सिडी योजनाओं के संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है | जहां से आपको ऑफ ग्रिड सोलर पैनल सब्सिडी योजना की जानकारी मिल सकती है |

Off-grid solar kit – बिना सब्सिडी सोलर पैनल इस क्रीम

Off-grid solar kit – अगर आप सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटना नहीं चाहते हैं और थोड़ा सा पैसा अपने जेब से खर्चा करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट ही बिना सब्सिडी वाले सोलर पैनल कीट को खरीद कर अपने कार्य को आसान बना सकते हैं |

जहां आपको 1 किलो वाट से लेकर 2 किलो वाट और 3 किलो वाट तक की सोलर पैनल कीट के साथ बैटरी वाली प्लान मौजूद कराए गए हैं | इसके लिए आप टाटा सोलर पैनल, लुमिनस सोलर पैनल {www.loomsolar.com}, लूम सोलर पैनल के अंतर्गत वन टाइम इन्वेस्टमेंट के अपने आवश्यकता अनुसार सोलर पैनल लगवा सकते हैं |

इसके अतिरिक्त आप चाहे तो डायरेक्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन के जरिए पोर्टेबल सोलर जरनेटर की मदद से अपनी छोटी आवश्यकता को पूरी कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Off-grid solar kit with quick swap modular batteries Price

Off-grid solar kit with quick swap modular batteriesBuy Now
⏏Telegram ChannelClick Here
⏏FacebookClick Here
⏏TwitterClick Here
⏏Website Click Here
Note :- कीमत और उपलब्धता शॉपिंग वेबसाइट के ऊपर निर्भर करता है |

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment