Realme 12 Pro Plus 5G Transparent Edition : मोबाइल मार्केट में जब से नथिंग फोन की लांचिंग हुई है और उसे फोन के बैक पैनल पर ट्रांसपेरेंट दिखने वाला डिजाइन लॉन्च हुआ है तभी | से लोगों के मन में ऐसे ही फोन खरीदने के उत्साह देखने को मिल रहे हैं | इसी क्रम में रियलमी ब्रांड की ओर से इस नए स्मार्टफोन के बैक पर ट्रांसपेरेंट दिखने वाला न्यू डिजाइन स्मार्टफोन लॉन्च होने की जानकारी बाहर आ रही है |
अभी कुछ दिन पहले ही रियलमी ब्रांड द्वारा दुनिया भर के साथ भारतीय मोबाइल मार्केट में Realme 12 Pro सीरीज के धाकड़ हैंडसेट लॉन्च किए हैं | जिसके अंतर्गत Realme 12 Pro 5G और Realme 12 Pro+ 5G तगड़े मॉडल फोंस देखने को मिले हैं | किसी सीरीज के अंतर्गत Realme 12 Pro Plus 5G Transparent Edition स्मार्टफोन लांच होने के उम्मीद जताई जा रही है |
इसके संबंधित जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए यूरोप के सीईओ फ्रांसिस वांग द्वारा कुछ जानकारियां बाहर साझा की गई है | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के माध्यम से Realme 12 Pro+ 5G Transparent Edition की बहार आई जानकारी को देखते हैं |
Realme 12 Pro+ 5G Transparent Edition की ताजा रिपोर्ट
- सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स के जरिए रियलमी ब्रांड के सीईओ फ्रांसिस वांग द्वारा इस नेट ट्रांसपेरेंट पैनल वाले स्मार्टफोन को शेयर किया गया है |
- परंतु यहां पर इस नए हैंडसेट के नाम का खुलासा नहीं हुआ है | परंतु इसके फर्स्ट लुकिंग डिजाइन से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि Realme 12 Pro+ 5G इस नाम के साथ इस उतर जा सकता है |
Have been using this device for 1 week.
— Francis Wong (@FrancisRealme) February 4, 2024
Suggest me where to launch it first. pic.twitter.com/S0Bsg2Bpsj
- उनके द्वारा शेयर किए गए इस ट्विटर पोस्ट को हमने इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए एंबेड किया है | वही मोबाइल फोन के बैक में पेरिस्कोप लेंस और गोल्डन डायल के साथ ही गोलाकार कैमरा माड्यूल देखा जा सकता है |
- अब यह देखना बाकी होगा कि रियलमी ब्रांड द्वारा इस फोन को कैसे आधिकारिक तौर पर पेश किया जाता है |
Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
- ???? 6.7″ FHD+ OLED डिस्प्ले
- 120Hz रिफ्रेश रेट, 394 PPI, 950nits पीक ब्राइटनेस
- ???? क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेनरेशन 2
- ???? एड्रेनो 710 जीपीयू
- LPDDR4x रैम और UFS 3.1 स्टोरेज
- ????एंड्रॉइड 14
- ???? 50MP Sony IMX890 OIS+8MP Hynix Hi846W+ 64MP OV64B पेरिस्कोप रियर कैमरा
- ???? 32MP Sony IMX615 फ्रंट कैमरा
- ????5000mAh बैटरी
- ⚡67 वॉट चार्जिंग
- यूएसबी 2.0 पोर्ट
मोबाइल मार्केट में पहले बड़े हो चुके Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए आपको 6.7 इंच फुल HD+ स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां आपको 120Hz रिफ्रेश रेट का लाजवाब सपोर्ट देखने को मिल जाता है |
Realme 12 Pro+ 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
मोबाइल के अंदर डाटा स्टोर करने के लिए इस फोन में 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और टॉप मॉडल वेरिएंट में 12gb रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं |
बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Realme 12 Pro+ हैंडसेट डिवाइस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | इसके साथ ही ग्राफिक्स फीचर्स के तौर पर आपको एड्रेनो 710 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है |
Realme 12 Pro Plus 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ही आपको ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट देखने को मिल जाता है | जहां मुख्य कैमरा 50MP का Sony IMX890 लेंस के साथ ही 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64B टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इस फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | जिसे चार्ज करने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग किसी सुविधा मिली हुई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्राइड 14 आधारित Realme UI 5.0 का सपोर्ट मिला हुआ है |
Realme 12 Pro Plus 5G Price Dekhe
- 8GB+128GB ???? ₹29,999
- 8GB+256GB ???? ₹31,999
- 12GB+256GB ???? ₹33,999
महत्वपूर्ण लिंक – Realme 12 Pro Plus 5G Transparent Edition Price
Realme 12 Pro Plus 5G Transparent Edition Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज