“Sponsored Links”

Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

POCO X6 Neo launch Bharat Spec : मोबाइल मार्केट में पोको कंपनी की ओर से आने वाले स्मार्टफोन काफी सस्ती कीमत में ही बहुत बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करा जाते हैं | ऐसे में राहु का भी भरोसा पोको स्मार्टफोन के तरफ काफी बढ़ रहा है | ऐसे में अगर आप भी POCO ब्रांड की ओर से आने वाले इस न्यू POCO X6 Neo स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आतुर हो रहे हैं तो मार्केट में जल्दी इसे उपलब्ध कराए जाने की बात सामने आ रही है |

Poco X6 Neo Launch Bharat Spec

सोशल मीडिया वाली साइट ट्विटर के जरिए अप की ओर से अगले महीने आने वाली एक्स सीरीज का POCO X6 Neo स्मार्टफोन स्मार्टफोन से जुड़ी हुई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च की टाइमलाइन बाहर आ चुकी है |

इससे पहले कुछ आने सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए लांचिंग की तारीख और फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की डिटेल को कंफर्म बताया गया था | चलिए आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम POCO X6 Neo मोबाइल की नई जानकारी प्राप्त करते हैं |

“Sponsored Links”

POCO X6 Neo देखें लॉन्च की तारीख और कीमत

  • सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए शेयर किए गए पोको कंपनी के इस न्यू POCO X6 Neo स्मार्टफोन की लांचिंग की तारीख देखने को मिला है |
  • नीचे दिए गए ट्विटर लिक के जरिए यह बताया गया है कि इस मोबाइल फोन को मार्च महीने में कंपनी की ओर से लांच की जा सकती है |
  • वही स्मार्टफोन की कीमत को लेकर किए गए खुलासे में इस फोन को ₹15000 से काम की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है |
  • इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन की भी डिटेल इस पोस्ट के जरिए साझा किया गया है |

POCO X6 Neo मोबाइल की लीक हुई स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स के तौर पर पोको के इस नए स्मार्टफोन के अंदर 6.67 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ मार्केट में दमदार एंट्री की जा सकती है | डिस्प्ले स्क्रीन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट और एमोलेड पैनल का लाजवाब सपोर्ट देखने को मिल सकता है |

बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए पोको के इस नए हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है |

वही मोबाइल को बेहतरीन पावर बैकअप देने के लिए 5000एमएएच बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 33वॉट लाजवाब फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलने की बात कही गई है | कुछ अन्य रिपोर्ट की माने तो धूल और मिट्टी से बचने के लिए इस मोबाइल फोन को IP54 रेटिंग दी जा सकती है |

POCO X6 Neo BIS की रिपोर्ट

मार्केट में पहले ही आ चुकी भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट के जरिए POCO X6 Neo स्मार्टफोन को 2312FRAFDI मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया जा चुका है |

Poco X6 Neo Bis Report

वही इस मॉडल नंबर को पहले ही चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च किए गए Redmi Note 13R Pro मॉडल नंबर 2311FRAFDC जैसा ही देखा गया है |

महत्वपूर्ण लिंक – POCO X6 Neo Price

POCO X6 Neo Phone BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सोमेश जायसवाल, मुझे वीडियो गेमिंग खेलना काफी पसंद है इसलिए मैं गेमिंग तथा गेमिंग से जुड़े हुए प्रोडक्ट डिवाइस और लेटेस्ट नई टेक्नोलॉजी वाली जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता हूं | मैं पिछले ढाई वर्षो से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम हिंदी में पढ़ने वाले पाठकों के लिए कंटेंट बनाता हूं जो आप सभी को काफी पसंद आता है | मैं आपसे उम्मीद करता हूं कि आपका प्यार लगातार ऐसा ही बना रहे मैं आप सभी के लिए ऐसे ही रोजाना एक से बढ़कर एक जानकारी लेकर आता रहूंगा | इससे पहले मैं अमर उजाला के साथ दैनिक जागरण दैनिक पत्रिका में लगातार काम किया हूं उसके उपरांत में यहां पर आप सभी को सेवा दे रहा हूं |