OPPO Reno 11F 5G globally launched : चाइनीस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो की ओर से आने वाली लोकप्रिय रेनो 11 सीरीज के तहत एक और नए स्मार्टफोन को दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है | यह स्मार्टफोन थाईलैंड के बाजार में OPPO Reno 11F 5G नाम के साथ सेल के लिए तैयार हो चुका है |
वहीं इस नए स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम के साथ ही 5000mAh बैटरी और अमोलेड सपोर्ट वाली डिस्प्ले जैसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं | प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस देने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट, 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ही कई कमाल के फीचर्स उपलब्ध कराए जा रहे हैं |
नीचे की आर्टिकल पोस्ट लाइन में हम स्मार्टफोन की कीमत और मिलने वाली प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं |
OPPO Reno 11F 5G की कीमत देखें
- ओप्पो कंपनी की ओर से इस नए OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन को थाईलैंड के बाजार में सिंगल वेरिएंट के साथ उतर गया है |
- इस हैंडसेट डिवाइस में आपको 8GB रैम+ के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज मॉडल के लिए THB 10,990 यानी भारतीय रूपों में लगभग 25,500 की कीमत रखी गई है |
- कंपनी की ओर से इस OPPO Reno 11F 5G मोबाइल फोन को पाम ग्रीन और ओसियन ब्लू के साथ ही कोरल पर्पल जैसे तीन कलर विकल्प में लॉन्च किए गए हैं |
- मिल रही अब तक की जानकारी की माने तो इस फोन को कुछ ही दिनों में लॉन्च के साथ सेल शुरू किया जाएगा |
OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन के फुल स्पेसिफिकेशन
- ????6.7″AMOLED FHD+120Hz
- ????Dimensity 7050
- ????8GB+8GB virtual RAM
- 256GB UFS 3.1
- ????32MP
- ????64MP+8MP(UW)+2MP
- ????5000mAh
- ????67W
- In-display fingerprint
- NFC
- WiFi6
- BT5.2
- ???? Android 14
- ⭕ColorOS 14
- ????IP65
स्क्रीन फीचर्स के तौर पर OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन में आपको फुल एचडी प्लस वाली एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगा | वही आपको स्क्रीन साइज 6.7 इंच की दी गई है | डिस्प्ले पर आपको 2412 x 1080 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच स्क्रीन सेंसिटिविटी रेट फीचर्स के साथ ही डिस्प्ले को टूटने से बचने के लिए पांडा ग्लास से सुरक्षित किया गया है |
OPPO Reno 11F 5G: रैम और प्रोसेसर फीचर्स
डाटा स्टोर करने के लिए अप के इस नए मोबाइल फोन को सिंगल मॉडल वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां आपको 8GB की LPDDR4X रैम +256GB तक UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है | वही डिवाइस में एक्सटेंडेड 8GB रैम के साथ ही स्टोरेज को बढ़ाने के लिए microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है |
प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस देने के लिए Oppo के इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट उपयोग में लिया गया है | वही ग्राफिक्स फीचर्स के लिए ARM Mali G68 MC4 GPU का सपोर्ट दिया गया है |
OPPO Reno 11F 5G कैमरा और बैटरी फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा आपको 64MP का OV64B लेंस के साथ ही 6P लेंस, और 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 अल्ट्रावाइड लेंस का सपोर्ट दिया गया है |
जिसमें 5P लेंस और 112° की फील्ड ऑफ व्यू को शानदार तरीके से कैप्चर किया जा सकता है | तीसरा कैमरा 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का Sony IMX615 सेंसर उपलब्ध कराया गया है |
OPPO Reno 11F 5G मोबाइल को लंबी अवधि तक पावर बैकअप देने के लिए 5000mAh बैटरी उपलब्ध कराई गई है | इसे कम समय में जल्दी चार्ज करने के लिए 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट मिली हुई है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर OPPO Reno 11F 5G मोबाइल में Android 14 आधारित ColorOS 14 बेहतरीन सपोर्ट दिया गया है |
OPPO Reno 11F 5G globally launched कनेक्टिविटी फीचर्स
ओप्पो के इस न्यू OPPO Reno 11F 5G स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए Wi-Fi 6, WLAN 2.4GHz / 5GHz, ब्लूटूथ 5.2, USB Type C जैसे कई तमाम फीचर्स दिए गए हैं | मोबाइल में आपको डबल सिम कार्ड का स्टाल देखने को मिलेगा |
महत्वपूर्ण लिंक – OPPO Reno 11F 5G globally launched
OPPO Reno 11F 5G globally launched Date | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Oneplus की नींद उड़ाने आएगा POCO X6 Neo धांसू स्मार्टफोन! हिंदुस्तान में लॉन्च से पहले कीमत और फीचर्स आई बहार
- सस्ती कीमत में लगेगा Vivo Y18, Y18e, Y03 मोबाइल्स का मेला! लीक हुई रिपोर्ट में आई सामने
- केवल 6799 रुपये में लॉन्च हुआ 5000mAh बैटरी और 90Hz स्क्रीन वाला सस्ता LAVA Yuva 3 का धांसू स्मार्टफोन
- आखिरी बजट सत्र 2024 में हुआ (Lakhpati Didi Yojana) लखपति दीदी योजना की शुरुआत
- SBI YONO App क्या आप भूल गए है… ‘यूजरनेम या पासवर्ड?’ कोई बात नहीं, ऐसे करें तुरंत 1 मिनट में रिसेट
- सबको मिलेगा आधार सेवा केंद्र खोलने का मौका जाने क्या है नया एग्रीमेंट 2024
- प्यार की मोमबत्ती जलाने आया 50MP कैमरा के साथ OPPO A78 धांसू स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स ने दिया खुला चैलेंज