Infinix Note 40 Pro 5G launched globally : अगर आप भी सस्ती कीमत पर एक न्यू 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं! जिसके अंदर लाजवाब 32MP Selfie कैमरा का सपोर्ट भी उपलब्ध हो तो यह फोन आपके बजट रेंज में काफी परफेक्ट होने वाला है | आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम दुनिया भर के मोबाइल मार्केट में लॉन्च हुए इस सस्ते न्यू 5G Phone की बात करने जा रहे हैं जिसका नाम Infinix Note 40 Pro 5G है |
गैजेट्स अपडेट हिंदी के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए इस इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी व 40 प्रो+ 5जी फोन की सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ कीमतों की कुल जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं | आर्टिकल पसंद आए तो जरूर शेयर कीजिएगा |
देखें Infinix Note 40 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत
अगर आप भी इस इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी फोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके अंदर आने वाली 8GB LPDDR4x सपोर्ट वाली रैम और डाटा स्टोर करने के लिए 256GB UFS 2.2 storage वाले स्मार्टफोन को फिलहाल अमेरिकी मोबाइल मार्केट में 289 यूएस डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया गया है | वही इस भारतीय रुपए में 23900 की रेंज में देखने को मिलेगा |
Infinix Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन की कीमत
इस फोन के अंतर्गत आने वाली टॉप मॉडल वेरिएंट इनफिनिक्स नोट 40 सीरीज मॉडल नोट 40 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन में 12GB LPDDR4x की रैम और डाटा स्टोर करने के लिए 256GB UFS 2.2 storage मेमोरी वाले फोन को फिलहाल अमेरिकी मार्केट में 309 यूएस डॉलर मैं देखने को मिलेगा | वही हिंदुस्तान के मार्केट में इसे 25500 की रेंज में देखने को मिल रहा है |
Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G मोबाइल की फीचर्स
- 6.78″ 120Hz Curved AMOLED Display
- MediaTek Dimensity 7020
- 108MP Rear Camera
- 32MP Selfie Camera
- 5,000mAh battery
- 45W FastCharge2.0 (Pro)
- 100W FastCharge2.0 (Pro+)
- 20W Wireless MagCharge
स्क्रीन फीचर्स: इन दोनों स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 2436 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट वाला 6.78 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | स्क्रीन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अतिरिक्त स्क्रीन पर ही आपको 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1300निट्स ब्राइटनेस व 2160हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं |
चिपसेट फीचर्स; मोबाइल के अंदर दमदार परफॉर्मेंस देने के लिए 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 आक्टाकोर प्रोसेसर उपयोग में लिया गया है | जहां आपको 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड का सपोर्ट देखने को मिलेगा | इन दोनों स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंडरॉयड 14 आधारित एक्सओएस 14 का सपोर्ट दिया गया है |
दमदार कैमरा फीचर्स; फोटोग्राफी करने के लिए इन दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का यूनिट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 108 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ही इसमें ओआईएस फीचर सपोर्ट दिया गया है |
इसके अंतर्गत आपको 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस के साथ ही 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी तथा नोट 40 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा का सपोर्ट मिला हुआ है |
बैटरी और चार्जर फीचर्स; मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए इंफिनिक्स ब्रांड के इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच बैटरी का सपोर्ट दिया गया है | इसके अतिरिक्त इस मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए Infinix Note 40 Pro 5G मॉडल फोन में 45वॉट चार्जिंग का सपोर्ट और Infinix Note 40 Pro+ 5G मॉडल हैंडसेट में 100वॉट फास्ट चार्जिंग की तकनीक की अतिरिक्त आपको इन दोनों मोबाइल फोन में 20वॉट वायरलेस चार्जिंग दमदार सपोर्ट मिलता है |
अन्य फीचर्स; अगर हम बात करें इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी और नोट 40 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन में मिट्टी से बचने के लिए IP53 रेटिंग रेटिंग दी गई है | इसके अलावा हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए इन स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क के कुल 14 5G Bands के साथ ही NFC, Bluetooth 5.3, IR Blaster जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं |
important links – Infinix Note 40 Pro 5G Price
Infinix Note 40 Pro 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |
- Best Camera Mobile Phones Under 20,000: Top best camera phones in the range of 20 thousand
- Indian brand Lava Blaze Curve 5G launched at affordable price! You will get many powerful features
- Vivo T3 5G’s amazing phone will be available at affordable price this month to play OnePlus’ band!
- Beautiful design seen in OnePlus Ace 3V phone before launch! First picture and features out
- 5G phoneS under 12000 हजार रुपए खर्च करके लाए धांसू कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी वाले 5G स्मार्टफोन, देखें सूची