“Sponsored Links”

8300mAh की तगड़ी बैटरी और 16GB तक रैम, 256GB स्टोरेज फीचर्स के साथ लांच हुआ HONOR Pad 9 तगड़ा टैबलेट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

HONOR Pad 9 launched India: मोबाइल मार्केट में जलवा बिखरने के बाद HONOR कंपनी की ओर से दुनिया भर के टेक मार्केट में अपना नया HONOR Pad 9 लॉन्च कर दिया गया है | 2024 में आयोजन हो रहे MWC 2024 के अंतर्गत इस नए तगड़े प्रोडक्ट की जानकारी बाहर आई है | इससे पहले ब्रांड ने अपने मैजिक 6 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किए थे उसके बाद कंपनी ने HONOR Pad 9 मार्केट में उतारा है |

Honor Pad 9 Launched India

इस दमदार टैबलेट में आपको 12.1 बड़ी स्क्रीन, 16GB तक रैम, 256GB स्टोरेज, 8300mAh बैटरी कई लाजवाब फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रहे हैं |

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम HONOR Pad 9 टैबलेट के अंदर मिलने वाली डिजाइन के साथ ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और कीमतों की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं |

“Sponsored Links”

HONOR Pad 9 Price देखें

फिलहाल कंपनी की ओर से इस ग्लोबल लॉन्च किया गया है! इसलिए यूनाइटेड किंगडम में HONOR Pad 9 के इस नए टैबलेट की शुरुआती कीमत EUR 349 यानी की करीब 31,358 रुपये की रेंज में आपको देखने को मिलेगा | इसके साथ कीबोर्ड एसेसरी या उसके बिना भी इसे परचेस किया जा सकता है |

Ram And Processor Features Of Honor Pad 9 Tablet

वही इस नए दमदार टैबलेट को यूके और आयरलैंड जैसे ऑनलाइन आउटलेट्स के जरिए खरीदारी करने पर आपको तगड़ा ऑफर डिस्काउंट देखने को मिलेगा | कंपनी की ओर से लांच किए गए ऑनर पैड 9 स्पेस को फिलहाल ग्रे और सियान लेक जैसे दो कलर विकल्प में लॉन्च किया गया है |

HONOR Pad 9 की फुल स्पेसिफिकेशन

डिजाइन फीचर्स के तौर पर HONOR Pad 9 टैबलेट में आपको काफी पतला और वजन में 555 ग्राम का देखने को मिलेगा | वही इस टैबलेट के पैनल पर कैमरा लगा हुआ दिखेगा जो काफी यूनिक डिजाइन प्रस्तुत कर रहा है इसकी पूरी बॉडी मेटल की बनी हुई है |

स्क्रीन फीचर्स के लिए ऑनर पैड 9 टैबलेट में आपको हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो सपोर्ट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर्स वाला 12.1-इंच, 2.5K एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है | इस स्क्रीन पर आपको यूवी रीनलैंड रेटिंग वाले सपोर्ट देखने को मिलेगी | जिससे लगातार इस्तेमाल करने पर आंखें खराब नहीं होती हैं |

ऑनर पैड 9 टैबलेट की रैम और प्रोसेसर फीचर्स

डाटा स्टोर करने के लिए इस नई टैबलेट में आपको 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दमदार सुविधा दी गई है | इसके अंदर आपको टर्बो रैम की फीचर्स मिल रहीहै | जिसके जरिए आपको पूरी 16GB रैम की पावर देखने को मिलेगी |

प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस उपलब्ध कराने के लिए HONOR Pad 9 टैबलेट के अंदर ब्रांड द्वारा क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर HONOR Pad 9 एंड्रॉइड 13 आधारित मैजिकओएस 7.2 पर बेस्ड सपोर्ट देखने को मिलेगा |

HONOR Pad 9 कैमरा और बैटरी फीचर्स

इस HONOR Pad 9 टैबलेट के बैक पैनल पर आपको गोलाकार मॉड्यूल में कैमरा का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है | जहां मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल के साथ ही टैबलेट के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा का सपोर्ट मिला हुआ है |

पावर बैकअप के लिए इस टैबलेट में आपको 8300mAh की बड़ी बैटरी का तगड़ा सपोर्ट दिया जा रहा है | इसे चार्ज करने के लिए कंपनी की ओर से 35W फास्ट चार्जिंग सुविधा दी गई है | इसमें ब्लूटूथ, वी-फी, हॉटस्पॉट जैसी सुविधा भी देखने को मिलेंगे |

महत्वपूर्ण लिंक – HONOR Pad 9 Price

HONOR Pad 9 Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।