iQOO Neo 9s Pro 5G Gaming Chip Q1: अगर आप भी एक गेमिंग पावर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आइकू इक कंपनी की ओर से जल्द ही मार्केट में iQOO Neo 9s Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है जिसकी पहली तस्वीर देखने को मिल रही है | ऐसे में फरवरी महीने में ही भारत में लॉन्च हुए iQOO Neo 9 Pro का ही एक अलग मॉडल वेरिएंट देखने को मिलेगा |
फिलहाल इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 33,999 रुपये कीमत पर पेश किया गया था | जहां यूजर्स को 12gb रैम के साथ Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट ताकत का सपोर्ट मिला था |
और कंपनी की ओर से मार्केट में न्यू स्मार्टफोन iQOO Neo 9s Pro 5G लेकर आया गया है | जहां फोन की पहली तस्वीर और स्पेसिफिकेशन के साथ लांचिंग की ऑफिशियल लीक हुई डिटेल भी बाहर आ चुकी है |
iQOO Neo 9s Pro इस स्मार्टफोन की पहली तस्वीर
फिलहाल ट्विटर हैंडल के जरिए टिपस्टर अभिषेक यादव द्वारा स्मार्टफोन की तस्वीर को साझा किया गया है | जहां आइकू नियो 9एस प्रो स्मार्टफोन में आपको राउंड ऐज वाला फ्लैट डिस्प्ले स्क्रीन देखने को मिल रहा है |
वही टॉप में पंच-होल स्टाइल वाली डिजाइन भी दी गई है | मोबाइल के बैक में ट्रिपल रियल कैमरे का यूनिट और निचले फ्रेम पर स्पीकर के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट देखने को मिल रहा है |
iQOO Neo 9s Pro 5G मोबाइल के स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस: दमदार केबिन परफॉर्मेंस के लिए आइकू नियो 9एस प्रो MediaTek Dimensity 9300+ आक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा | जहां ग्राहकों को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया मीडियाटेक कंपनी का सबसे नया प्रोसेसर देखने को मिलेगा | इस प्रोसेसर में आपको 3.4Ghz क्लॉक स्पीड देखने को मिलेगी |
गेमिंग वाली Chip Q1 सपोर्ट: मोबाइल में गेमिंग पावर को बढ़ाने के लिए इस फोन में आइकू कंपनी द्वारा Supercomputing Q1 चिप सपोर्ट उपयोग में लिया जा सकता है | जिसकी वजह से काफी स्मूथ और दमदार परफॉर्मेंस वाले गेमिंग परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा |
रैम और स्टोरेज: iQOO Neo 9s Pro 5G स्मार्टफोन में 16GB रैम की पावर के साथ लांच किया जाएगा | इसके अतिरिक्त आपको 16GB रैम की फिजिकल सपोर्ट और वर्चुअल सपोर्ट के साथ कुल 32GBरैम की ताकत देखने को मिलेगा | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 1TB Storage लाजवाब सपोर्ट उपलब्ध कराया जाएगा |
iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स
- 6.78″ 144हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2
- 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज
- 50एमपी डुअल रियर कैमरा
- 120वॉट फास्ट चार्जिंग
- 5,160एमएएच बैटरी
iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में आपको फिलहाल 8GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के लिए 33,999 रुपये की कीमत खर्च करनी पड़ेगी | इसके अतिरिक्त 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 35,999 रुपये और टॉप मॉडल वेरिएंट आइकू नियो 9 प्रो मोबाइल में 12gb रैम और 256 जीबी मॉडल वेरिएंट के लिए 37,999 रुपये की कीमत देखने को मिलेगा |
iQOO Neo 9 Pro मोबाइल के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन: iQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन में 6.78 इंच की 1.5के एमोलेड का तगड़ा सपोर्ट दिया गया है | जहां स्क्रीन पर 144Hz रिफ्रेश रेट, 3000निट्स पीक ब्राइटनेस के सपोर्ट दिए गए हैं | मोबाइल में आपको एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 तरह सपोर्ट मिलता है |
प्रोसेसर: दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 ऑक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है | इसके अतिरिक्त आपको डेडिकेटेड गेमिंग चिप सपोर्ट मिलता है | पावर बैकअप के लिए 5,160एमएएच बैटरी और 120वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा क्वालिटी: फोटो कैप्चर करने के लिए ओआईएस तकनीक वाला 50 मेगापिक्सल आईएमएक्स920 नाइट विजन कैमरा लेंस दिया गया है | तथा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिए गए हैं | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए आइकू नियो 9 प्रो 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे का सपोर्ट मिलता है |
- मोटोरोला कंपनी का चमचमाता हुआ Moto G85 5G फोन! इतने कीमत में बुलडोजर वाली फीचर्स
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आई बंपर भर्ती! बिना परीक्षा के नौकरी का सुनहरा अवसर! हर महीने 25 हजार रुपए की वेतन
- न्यू अंदाज में फुलेरा आएंगे ‘पंचायत सीज़न 3’ के अभिषेक सर, इस तारीख को Panchayat Season 3 Release होगी
- इन टॉप 5 प्रीमियम परफॉर्मेंस फोन पर लगी है ऑफर्स की बहार, थोक के भाव में धड़ाधड़ खरीद रहे हैं यूजर्स
- Amazon ने दिया Mothers Day के मौके पर शोर मचाने वाला बंपर सेल! मां को करें ये किचन आइटम गिफ्ट
- Infinix के GT Book लैपटॉप और स्मार्टफोन की होगी धमाकेदार एंट्री! Infinix GT 20 Pro कि सामने आई डिटेल
- कीमत और फीचर्स में एप्पल को कर देगा फेल ‘OnePlus Watch 2’, 100 घंटे की पावर बैकअप जाने सब कुछ
Important links – iQOO Neo 9 Pro Price
iQOO Neo 9 Pro Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |