Moto G85 5G Price leaked before launch : दुनिया भर में लोकप्रिय होती जा रही इस स्मार्टफोन बनाने वाली Motorola कंपनी के फोन ग्राहकों के बीच सस्ती कीमत पर तगड़े स्पेसिफिकेशन के लिए मशहूर हो रही है | ऐसे में ब्रांड की ओर से सर्वाधिक रूप से सेल वाले ‘जी’ सीरीज के तहत एक नए मोबाइल के ऊपर काम शुरू हो चुका है |
जिसे फिलहाल ग्राहकों के बीच Moto G85 5G से प्रकट किया जा सकता है | फिलहाल स्मार्टफोन से डिलीवरी जानकारी को हीरो एक रिटेलर वेबसाइट जारी लिस्ट किया गया है |
जहां यूरोपीय रिटेलर्स पर मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी जानकारी देखने को मिल रही है | इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा विस्तार से अवश्य पढ़े |
Moto G85 5G price leaked before launch
मोटरोला कंपनी की ओर से अपकमिंग तौर पर लांच होने वाली मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन को फिलहाल यूरोपीय रिटेलर्स वेबसाइट के जरिए 12 जीबी राम और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ दर्ज किया गया है |
जहां इस नए स्मार्टफोन की कीमत €300 होने की बात कही गई है | यानी भारतीय रुपए में लगभग 26900 की रेंज में या फोन हो सकता है | वैसे उम्मीद यही है कि 12GB+256GB Moto G84 5G स्मार्टफोन को और सस्ती कीमत पर देखने को मिल सकता है |
जानिए रिपोर्ट के अनुसार मोटो जी85 5जी मोबाइल की फीचर्स
मोटरोला कंपनी की ओर से मार्केट में पहले लॉन्च हो चुके इसी सीरीज के तहत Moto G84 5G स्मार्टफोन की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन नीचे अवश्य पढ़ें:
Moto G84 डिस्प्ले फीचर्स: मोटो जी84 5जी स्मार्टफोन में आपको 6.55 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले मिल जाता है | इस स्क्रीन में पंच-होल स्टाइल के साथ डिस्प्ले को पीओएलईडी पैनल बनाया गया है |
जहां यूजर्स को 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट जैसे तगड़े सपोर्ट देखने को मिलते हैं | सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के सपोर्ट दिए गए हैं |
प्रोसेसर सपोर्ट: मोटरोला की इस न्यू मोटो जी84 5जी फोन स्मार्टफोन में 6एनएम फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया | वहीं ग्राफिक फीचर्स के लिए आपको एड्रेनो 619 जीपीयू देखने को मिल जाता है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए 5,000एमएएच बैटरी के अतिरिक्त जिसे चार्ज करने के लिए 33W Turbo charging क्या सपोर्ट दिया गया है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिला हुआ है |
कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए मोटो जी84 5जी स्मार्टफोन में डबल कैमरे का सपोर्ट मिलता है | जहां 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस और 8 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस प्लस डेफ्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है |
कनेक्टिविटी सपोर्ट: फिलहाल मोटो जी84 5जी फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए डबल सिम 5G का सपोर्ट दिया गया है | धूल और मिट्टी से बचने के लिए IP54 रेटिंग मिली हुई है | अन्य सपोर्ट में आपको Dolby Atmos Stereo speakers, Bluetooth 5.1, NFC, 5GHz Wi-Fi जैसे सपोर्ट देखने को मिल जाते हैं |
- कौड़ियों की कीमत में 60 घंटे की लंबी बैकअप देने वाला Crossbeats Sonic 3 ईयरबड्स हुआ लॉन्च! जाने कीमत
- 200MP कैमरा फोकस के साथ Xiaomi Redmi Note 13 Pro+ न्यू एडिशन भारत में हुआ लॉन्च सामने आई कीमत
- चुनाव से पहले मात्र ₹7999 रुपये की सस्ती कीमत पर Vivo Y18e तगड़ा फोन! 8GB रैम और 5000एमएएच बैटरी सपोर्ट
- कैमरामैन फोकस करो- Vivo Y58 5G न्यू अंदाज में लॉन्च होगा फोन! सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आई डिटेल
- Bajaj Auto लाएगा दुनिया का पहली CNG Bike, सामने आई फीचर्स और 18 जून की लॉन्चिंग तारीख
- नई ऑफर लूट में OnePlus Nord CE4 खरीदे तगड़े स्मार्टफोन! सस्ती कीमत में एप्पल वाली पावर
- Bank Offer – FD पर 9.5% का शानदार ब्याज, Wintwealth FD Earn 9.5% Book Online का आज ही उठाया
- CSC Se ITR File – Income Tax Return Filing: सीएससी पोर्टल से ऑनलाइन आइटीआर फाइल करना सीखे!
Important links – Moto G85 5G Price
Moto G85 5G Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |