Waterproof Realme C63 phone launched: रियलमी कंपनी की ओर से एक और नए स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | ऐसे में अगर आपका बजट ₹10000 का है, तो आप इस नए स्मार्टफोन को अपनी पहली पसंद बन सकते हैं |
Realme कंपनी की ओर से लांच किए गए रियलमी c63 स्मार्टफोन को फिलहाल इंडोनेशिया मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया गया है |
इस नई तगड़े फोन में आपको 45W वाट की क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही 16GB रैम (8+8) की ताकत के अतिरिक्त आपको 50 मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी और वाटरप्रूफ जैसी कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहा है |
ऐसे में यह फोन कब तक हिंदुस्तान में लॉन्च होगा तथा इसके अंदर मिलने वाली प्रमुख सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे उपलब्ध कराई जा रही है |
Realme C63 फोन की कीमत देखें
फिलहाल इंडोनेशिया मोबाइल बाजार में रियलमी C3 स्मार्टफोन के दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां बेस मॉडल में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं जिसके लिए IDR 1999000 की कीमत रखी गई है | जो भारतीय करेंसी में 10253 रुपए की रेंज में आता है |
उसके अलावा टॉप मॉडल वेरिएंट में Realme C63 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की सपोर्ट दिया गया है | जिसकी भारतीय रुपयो मैं कीमत 11795 रुपए 00 की कीमत देखने को मिलेगी | इसके अलावा रियलमी c63 स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही देखने को मिलेगा | रियलमी सी63 Leather Blue और Jade Green मैं लॉन्च किया गया है |
Realme C63 फोन के फीचर्स
- 6.74” HD+ 90Hz screen
- Unisoc T612 processor
- 8GB RAM + 128GB memory
- 50MP back + 8MP front camera
- 5,000mAh battery
- 45W fast charging
रियलमी c63 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए रियलमी सी63 स्मार्टफोन आपको 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा | एक्सपीरियंस के लिए 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर तैयार की गई है | जहां आपको 560nits ब्राइटनेस उसके सपोर्ट मिलते हैं |
प्रोसेसर; परफॉर्मेंस के लिए Realme C63 स्मार्टफोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड की क्षमता वाली UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए Mali-G57 GPU सपोर्ट मिला हुआ है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 के साथ लांच किया गया है |
रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन में 6GB रैम और 8GB रैम वाले वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं | इसके अलावा आपको 8GB की डायनेमिक रैम का भी सपोर्ट मिलता है | जिसके जरिए आपको 16GB रैम की ताकत मिल जाती है | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 128GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |
कैमरा फीचर्स: मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंथ के साथ है दूसरा AI लेंस का सपोर्ट मिला हुआ है | वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए आपको आठ मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरे का सपोर्ट दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: ₹10000 की रेंज में आने वाले Realme C63 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh Battery तगड़ा सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अलावा इस फोन को चार्ज करने के लिए 45W Quick Charge किसी सुविधा दी गई है | इसके अलावा धूल और मिट्टी के साथ पानी से बचने के लिए IP54 सर्टिफाइड किया गया है |
- India Post Bank Franchise Kaise le : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP/Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
- 16GB रैम जैसे तगड़े फीचर्स के साथ Realme GT 7 Pro दमदार स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च!
- 10x डिजिटल जूम वाला 108MP कैमरा तगड़ा Tecno Pova 6 Ultra 5G फोन लखनऊ में लॉन्च होगा
- बाज की उड़ान जैसा फीचर्स साथ Nothing Phone A142P दिखेगा! सामने आए BIS की नई रिपोर्ट
- इयरबड्स की कीमत में 12GB रैम वाला Poco M6 Plus 5G फोन! लॉन्च से पहले BIS सर्टीफिकेशन देख नजारा
- 5000mAh तगड़ी बैटरी, 8GB तक रैम और 50MP कैमरा फीचर्स के साथ Motorola g04s एक और सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
- देसी ब्रांड का लगा तड़का, 5000mAh बैटरी वाला Lava Yuva 5G फोन हुआ लॉन्च! कीमत जान उड़ेंगे होंगे
- समय से पहले उजागर हो गया OnePlus Ace 3 Pro स्मार्टफोन में 6,100mAh बैटरी, 16GB रैम फीचर्स के डिटेल
- गूगल ने बच्चों के लिए लॉन्च किया Google Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच! जहां मिलेगी सेफ्टी और इंटरटेनमेंट का जबरदस्त जलवा
Important links – Waterproof Realme C63 phone launched Price
Waterproof Realme C63 phone launched Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |