“Sponsored Links”

10 हजार रुपए में- 16GB रैम, 5,000एमएएच बैटरी और 50एमपी बैक कैमरा वाला वॉटरप्रूफ Realme C63 फोन हुआ लॉन्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Waterproof Realme C63 phone launched: रियलमी कंपनी की ओर से एक और नए स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया गया है | ऐसे में अगर आपका बजट ₹10000 का है, तो आप इस नए स्मार्टफोन को अपनी पहली पसंद बन सकते हैं |

Waterproof Realme C63 Phone Launched

Realme कंपनी की ओर से लांच किए गए रियलमी c63 स्मार्टफोन को फिलहाल इंडोनेशिया मोबाइल मार्केट में लॉन्च किया गया है |

इस नई तगड़े फोन में आपको 45W वाट की क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ ही 16GB रैम (8+8) की ताकत के अतिरिक्त आपको 50 मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी और वाटरप्रूफ जैसी कई दमदार फीचर्स देखने को मिल रहा है |

ऐसे में यह फोन कब तक हिंदुस्तान में लॉन्च होगा तथा इसके अंदर मिलने वाली प्रमुख सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे उपलब्ध कराई जा रही है |

Realme C63 फोन की कीमत देखें

फिलहाल इंडोनेशिया मोबाइल बाजार में रियलमी C3 स्मार्टफोन के दो मेमोरी वेरिएंट के साथ लांच किया गया है | जहां बेस मॉडल में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प दिए गए हैं जिसके लिए IDR 1999000 की कीमत रखी गई है | जो भारतीय करेंसी में 10253 रुपए की रेंज में आता है |

Realme C63

उसके अलावा टॉप मॉडल वेरिएंट में Realme C63 8GB रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की सपोर्ट दिया गया है | जिसकी भारतीय रुपयो मैं कीमत 11795 रुपए 00 की कीमत देखने को मिलेगी | इसके अलावा रियलमी c63 स्मार्टफोन को भारत में जल्द ही देखने को मिलेगा | रियलमी सी63 Leather Blue और Jade Green मैं लॉन्च किया गया है |

Realme C63 फोन के फीचर्स

  • 6.74” HD+ 90Hz screen
  • Unisoc T612 processor
  • 8GB RAM + 128GB memory
  • 50MP back + 8MP front camera
  • 5,000mAh battery
  • 45W fast charging

रियलमी c63 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन फीचर्स: स्क्रीन फीचर्स के लिए रियलमी सी63 स्मार्टफोन आपको 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले शानदार सपोर्ट देखने को मिलेगा | एक्सपीरियंस के लिए 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है | यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर तैयार की गई है | जहां आपको 560nits ब्राइटनेस उसके सपोर्ट मिलते हैं |

प्रोसेसर; परफॉर्मेंस के लिए Realme C63 स्मार्टफोन में 1.8गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड की क्षमता वाली UNISOC T612 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | ग्राफिक फीचर्स के लिए Mali-G57 GPU सपोर्ट मिला हुआ है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 के साथ लांच किया गया है |

रैम और मेमोरी: स्मार्टफोन में 6GB रैम और 8GB रैम वाले वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं | इसके अलावा आपको 8GB की डायनेमिक रैम का भी सपोर्ट मिलता है | जिसके जरिए आपको 16GB रैम की ताकत मिल जाती है | डाटा स्टोर करने के लिए आपको 128GB की इंटरनल मेमोरी का सपोर्ट दिया गया है |

कैमरा फीचर्स: मोबाइल के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंथ के साथ है दूसरा AI लेंस का सपोर्ट मिला हुआ है | वीडियो कॉलिंग सेल्फी के लिए आपको आठ मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरे का सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: ₹10000 की रेंज में आने वाले Realme C63 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh Battery तगड़ा सपोर्ट मिला हुआ है | इसके अलावा इस फोन को चार्ज करने के लिए 45W Quick Charge किसी सुविधा दी गई है | इसके अलावा धूल और मिट्टी के साथ पानी से बचने के लिए IP54 सर्टिफाइड किया गया है |

Important links – Waterproof Realme C63 phone launched Price

Waterproof Realme C63 phone launched Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं हूं शालू कश्यप, जो लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं नियमित रूप से आप तक पहुंचा रहा हूं! मैंने पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ जुड़कर कई सारे अनुभव लेकर आप तक जानकारी को पहुंचना रहा हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिला है, हजारों की संख्या में आप मेरे सोशल मीडिया के साथ जुड़कर भी नई तकनीक को जानकारी हासिल करते रहते हैं | और मैं पिछले तीन वर्षों से गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम नई टेक्नोलॉजी वाली पोर्टल के जरिए आप तक जानकारियां उपलब्ध करा रहा हूं |

Leave a Comment