Google Fitbit Ace LTE smartwatch launched : गूगल कंपनी के सहायक कंपनी Fitbit द्वारा तैयार किया गया एक नया Google Fitbit Ace LTE स्मार्टवॉच मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है | जो पूरी तरह से बच्चों के मनोरंजन और सेफ्टी को ख्याल में रखकर बनाया गया है |
जिसे 7 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए उनके जरूरत को हर स्तर से पूरा करने में सक्षम होगा | जहां उनके फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ ही इंटरएक्टिव गेम और रियल टाइम लोकेशन के साथ ही कई सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है |
ऐसे में हम आपको Google Fitbit Ace LTE Price के अतिरिक्त मिलने वाली विशेष खूबियों की जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं |
Google Fitbit Ace LTE smartwatch क्या होगी इसकी कीमत?
मार्केट में लॉन्च हो चुके Google Fitbit Ace LTE स्मार्ट वॉच की कीमत फिलहाल $229.95 है | जो भारतीय करेंसी में लगभग आपको 19200 रुपए की रेंज में देखने को मिलेगा |
खरीदने से पहले आपको प्री-ऑर्डर बुकिंग के लिए गूगल स्टोर और अमेजन पर जाना होगा | कंपनी ने इसे 5 जून से उपलब्ध कराने की शुरुआत की है | विकल्प में दे सकेंगे जहां स्पाइसी और माइल्ड जैसे अलग थीम वाले बंद देखने को मिलेंगे |
Google Fitbit Ace LTE स्मार्ट वॉच के कुछ अनोखे फीचर्स
कंपनी ने Google Fitbit Ace LTE smartwatch के अंदर कॉलिंग, मैसेजिंग और लोकेशन कोर्स शेयरिंग करने में सक्षम बनाता है |
इसके अतिरिक्त इसमें गेम्स लाइब्रेरी के साथ ही फिटबिट आर्केड एक्सेस के साथ ही नए कंटेंट और सॉफ्टवेयर अपडेट जैसे कई फीचर्स के लिए आपको Fitbit Ace Pass मेंबरशिप लेने की आवश्यकता होती है | इसके अलावा Fitbit Ace Pass उपयोगकर्ताओं को केवल $9.99 डॉलर की मंथली कीमत देनी होगी |
Google Fitbit Ace LTE smartwatch देखें स्पेसिफिकेशन
कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी और जीपीएस/जीएनएसएस शानदार सपोर्ट देखने को मिलेंगे | इसके अलावा इस स्मार्ट गाड़ी को 40 मिनट तक पानी में सुरक्षित रखी जा सकती है | लोकेशन प्राप्त करने के लिए Fitbit Ace LTE फिटबिट ऐप के जरिए ट्रैकिंग और सेफ्टी की प्रदान की जाती है |
जिससे आपके बच्चों का लोकेशन समाप्त पूरा डाटा 24 घंटे के लिए स्टोर होता रहता है | Google Fitbit Ace LTE डिवाइस के जरिए आपके बच्चों का फिजिकल एक्टिविटी और मनोरंजन को भी काफी आकर्षक मानता है |
Google Fitbit Ace LTE Specifications के तौर पर आपको 333 पीपीआई सपोर्ट के साथ 41.04 x 44.89 मिमी OLED डिस्प्ले दिया गया है | जिसे टूटने से बचने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोडक्ट किया गया है | इस स्मार्टघड़ी की बॉडी को स्टेनलेस स्टील और रिसाइकल प्लास्टिक मैटेरियल के साथ तैयार किया गया है |
प्रीमियम परफॉर्मेंस के लिए Fitbit Ace LTE स्मार्ट घड़ी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन W5 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है | जिसमें वेयर ओएस सपोर्ट दिया गया | इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर और थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के लिए कोई सपोर्ट नहीं है | इस न्यू स्मार्ट वॉच में आपको 2GB RAM और 32GB स्टोरेज के सपोर्ट देखने को मिलते हैं | लंबीपावर बैकअप के लिए 328mAh की बैटरी सपोर्ट दिया गया है |
- 64MP डुअल कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ OnePlus Nord CE 4 Lite 5G धूम मचाने आएगा
- लंबी खामोशी के बाद Honor Magic 6 Pro तगड़ा फोन इस तारीख को भारत में होगा लॉन्च! फीचर्स हुंडई
- Apple AirPods करारी टक्कर देने के लिए Oppo ने उतरा ढिंचक फीचर्स वाले OPPO Enco R3 earbuds, जानिए कीमत
- लड़कियों को एंजॉय करने आया 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला Huawei Enjoy 70s फोन लॉन्च!
- India Post Bank Franchise Kaise le : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक CSP/Franchise के लिए आवेदन कैसे करें?
- 16GB रैम जैसे तगड़े फीचर्स के साथ Realme GT 7 Pro दमदार स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च!
- 10x डिजिटल जूम वाला 108MP कैमरा तगड़ा Tecno Pova 6 Ultra 5G फोन लखनऊ में लॉन्च होगा
- बाज की उड़ान जैसा फीचर्स साथ Nothing Phone A142P दिखेगा! सामने आए BIS की नई रिपोर्ट
- इयरबड्स की कीमत में 12GB रैम वाला Poco M6 Plus 5G फोन! लॉन्च से पहले BIS सर्टीफिकेशन देख नजारा
Important links – Google Fitbit Ace LTE Price
Google Fitbit Ace LTE Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |