Motorola Edge 50 Ultra India launch confirmed : मोटरोला कंपनी की ओर से जल्द ही भारतीय मार्केट में एक और तगड़ा स्मार्टफोन कहर ढाने जा रहा है | पिछले कुछ दिन पहले ही हमने इस स्मार्टफोन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई बेसिक जानकारी आपको पहुंचाई थी |
वैसे मोटरोला कंपनी की ओर से अपकमिंग तौर पर लांच होने जा रहे हैं Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के पहले Edge 50 Pro और Edge 50 Fusion स्मार्टफोन को लांच कि जा चुकी है | जो ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय और काफी दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है |
पर इसी सीरीज के अंतर्गत Motorola Edge 50 Ultra इंडिया लांच होने जा रहा है | इसलिए हम आज के साथ कल पोस्ट के जरिए Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन की कीमत, अन्य फोन के साथ होने वाले कंपटीशन, और फीचर्स के साथ खूबियों की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
कब होगा Motorola Edge 50 Ultra इंडिया में लॉन्च जाने?
सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए मोटोरोला इंडिया ने ऑफिशियली तौर पर इस नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की जानकारी दी है | जहां टीजर इमेज को भी ट्विटर के जरिए शेयर किया गया | जिसमें आप स्पष्ट रूप से देख सकते हैं Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन को दिखाया गया है |
Set yourself up to reconnect with the world around you and experience the proximity of nature. pic.twitter.com/6NN8crjFO2
— Motorola India (@motorolaindia) June 7, 2024
फिलहाल इस नए फोन को कब लांच किया जाएगा इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है | ऐसे में लीक हो रही रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा भारत लांच होने जा रहे हैं ! इस फोन की पूरी जानकारी नीचे देखें |
संभावित तौर पर जाने Motorola Edge 50 Ultra की कीमत
और मालिक तौर पर अगर हम बात करें अपकमिंग फ्लैगशिप मोटोरोला ऐज50 अल्ट्रा की कीमत की तो यह थोड़ी मांगी कीमत पर देखने को मिल सकता है | इसलिए हम संभावित तौर पर इस फोन की कीमत ₹50000 से ऊपर की रेंज में देख सकते हैं | जहां आपको 16GB की रैम की ताकत वाले वेरिएंट फोन देखने को मिल सकेगा | इसके अलावा Edge 50 Ultra 12GB RAM मॉडल वेरिएंट के लिए 42000 की रेंज में इस फोन को देखा जा सकता है |
Motorola Edge 50 Ultra इनके साथ होगा कंपटीशन
अब तक रिपोर्ट्स के अनुसार इस कीमत रेंज में भारत में लॉन्च हुए मोटोरोला ऐज50 फ्यूजन स्मार्टफोन का सीधा टक्कर OnePlus 12 किया जा रहा है |
इसी तरह आप अनुमान लगा सकते हैं कि OnePlus 12R स्मार्टफोन भी जल्द लांच होने जा रहा है | इसके अतिरिक्त मार्केट में Xiaomi 14 CIVI तथा Realme GT 6 फोन के साथ भी Motorola Edge 50 Ultra जोरदार टक्कर हो सकता है |
Motorola Edge 50 Ultra Price And Launch Date
अनुमानित कीमत: | Rs. 88,790 |
लॉन्च की तारीख: | (Expected) |
मॉडल वेरिएंट: | 16 GB RAM / 1 TB internal storage |
Phone Status: | Upcoming Phone |
Motorola Edge 50 Ultra डिवाइस के फीचर्स
- 6.7 inch OLED 144Hz display
- Qualcomm Snapdragon 8S Gen 3
- 16GB RAM + 1TB storage
- 50MP+50MP+64MP back camera
- 50MP selfie camera
- 4,500mAh battery
- 125W TurboPower charging
- 50W wireless charging
मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन फीचर्स: Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए आपको 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले तगड़ा सपोर्ट देखने को मिल सकता है जहां स्क्रीन पर 2712 x 1220 पिक्सल रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट मिलेंगे | इस डिस्प्ले को OLED पैनल बनाया गया है जहां HDR 10+ और 2500nits पिक ब्राइटनेस वाले दमदार सपोर्ट दिए गए हैं |
प्रोसेसर फीचर्स: प्रीमियम वाली परफॉर्मेंस के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना हुआ Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा | जहां यूजर्स को 3GHz क्लॉक स्पीड की क्षमता देखने को मिलेगी | अभी आप कंफर्म नहीं है कि यह प्रोसेसर मिलेगा या नहीं | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 ओएस का सपोर्ट देखने को मिल सकता है |
रैम और मेमोरी: वैसे ग्लोबल मार्केट में इस फोन को 16GB रैम की ताकत के साथ लांच किया गया है जहां वन टीवी की स्टोरेज मेमोरी देखने को मिलती है | कंपनी ने इस फोन में LPDDR5X RAM + UFS 4.0 Storage तकनीक उपलब्ध करवाई है | वहीं भारतीय मार्केट में उम्मीद है कि 16GB रैम की ताकत देखने को मिल सकती है |
कैमरा फीचर्स: फोटो कैप्चर करने के लिए Edge 50 Ultra स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 50MP OIS मेन सेंसर सपोर्ट और 50MP ultra-wide Samsung JN1 सेंसर और 64MP 3X portrait telephoto Omnivision OV64B सेंसर लेंस देखने को मिल सकेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए यूजर्स को मोटोरोला ऐज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन 50MP Selfie का दमदार सपोर्ट दिया जाएगा |
बैटरी और चार्जर: Motorola Edge 50 Ultra हैंडसेट को पावर बैकअप देने के लिए 4,500mAh बैटरी का दमदार सपोर्ट दिया गया है | कम समय में इस फोन को चार्ज करने के लिए 125W TurboPower फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिलेगी | इसकी अतिरिक्त स्मार्टफोन में 50W वायरलेस चार्जिंग तथा 5W रिवर्स चार्जिंग काफी सपोर्ट दिया गया है |
कनेक्टिविटी फीचर्स: मोटोरोलो ऐज 50 अल्ट्रा स्मार्टफोन में यूजर्स को कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4 और NFC सपोर्ट देखने को मिलेंगे | इसके अलावा IP68 रेटिंग की अतिरिक्त आपको 3 माइक्रोफोन और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाला स्पीकर देखने को मिलेगा |
- ई-श्रम कार्ड लाभार्थी के खाते में मिला ₹2000 रुपये की राशि लाभ, ऐसे चेक करें ऑनलाइन,
- गरीबों के बजट में आया Vivo ब्रांड का सबसे सस्ता धाकड़ 5G स्मार्टफोन; 100W चार्जर से होगा 25 मिनट में फुल चार्ज
- ₹16,000 में आज ही लेकर आए Honda की ये ब्यूटीफुल स्कूटर, खरीदने से पहले जाने डीटेल्स
- 50MP Sony कैमरा और 68W TurboPower के साथ Motorola Edge 2024 फोन हुआ लॉन्च! जाने कीमत और फीचर्स
- नई पोस्टर में दिखा OPPO F27 Pro Plus 5G फोन का लांचिंग डिटेल! सामने आई फीचर्स और कीमत
- पानी के भीतर शानदार तस्वीर खींचने वाला Oscal Pilot 2 Underwater Camera फोन हुआ लॉन्च! मिलेगी बुलडोजर वाली मजबूती
- केवल 8,499 रुपये में आज ही खरीदें 5000mAh बैटरी और 8जीबी रैम वाला Realme Narzo N63 सस्ता स्मार्टफोन
- कौड़ियों की कीमत में मिलेगा फोल्डेबल स्माटफोन! TECNO Phantom V2 Flip फोन की आई स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल
- Free Fire Max Name (Nickname) Change kaise karen – फ्री फायर मैक्स गेम में नाम (निकनेम) कैसे चेंज करें
Important links – Motorola Edge 50 Ultra Price
Motorola Edge 50 Ultra Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |