“Sponsored Links”

मार्केट में भूचाल मचा देगा Mahindra Thar का Earth Edition! लाजवाब लुक और नई फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mahindra Thar Earth Edition launched: आखिरकार Mahindra कंपनी ने अपनी नई Mahindra Thar Earth Edition को लांच कर दिया है | कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक Thar Earth एडिशन, Thar Desert से प्रेरित है! इसलिए इस नए शानदार डिजाइन के साथ Mahindra Thar Earth Edition launched को मार्केट में लॉन्च किया गया है | जहां इस एसयूवी में डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट पेंट से प्रभावित है | फिलहाल इस न्यू Thar Earth Edition मार्केट में Thar Earth Edition LX Hard Top 4×4, पूरे 4 वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा |

Mahindra Thar Earth Edition Launched

आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम आप तक Mahindra Thar Earth Edition के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं | जहां आपको Mahindra Thar Earth Edition की कीमत और डिजाइन के साथ इंजन और पावर से जुड़ी हुई बेहतरीन जानकारियां शामिल करेंगे |

Mahindra Thar Earth Edition Price देखें

अगर हम बात करें महिंद्रा कंपनी की ओर से लांच की गई Mahindra Thar Earth Edition की कीमत की तो फिलहाल इसे एक्स शोरूम 15.40 लाख रुपये की शुरुआती कीमत से होकर 17.60 लाख रुपये तक की रेंज में देखने को मिलेगा | कीमत से जुड़ी हुई अन्य जानकारी के लिए महिंद्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं |

Mahindra Thar Earth Edition Launched

Mahindra Thar Earth Edition का आकर्षक डिजाइन

अगर हम बात करें Mahindra Thar Earth Edition एसयूवी के अंदर मिलने वाली आकर्षक डिजाइन की तो फिलहाल इसे Thar Desert एडिशन सामान्य Thar देखने को मिलेगा | इसके अतिरिक्त इस न्यू एडिशन में आपको रियल फ्रेंड और डोर पर ड्यून-इंस्पायर्ड डिकल्स के खास डेजर्ट फ्यूरी साटन मैट पेंट देखने को मिलेगा |

इसे बी-पिलर्स पर अर्थ एडिशन बैजिंग के साथ ही मैट ब्लैक बैज और 17 इंच के सिल्वर एलॉय व्हील के साथ शामिल किया गया है |

इसके अंदर मिलने वाली इंटीरियर डिजाइन की बात करें तो SUV में हेडरेस्ट के हिस्से में ड्यून डिजाइन, डोर पर थार ब्रांडिंग के साथ ही आपको सभी और डार्क क्रोम एक्सेंट के अतिरिक्त ब्लैक और लाइट बिल लेआउट के डुएल टोन थीम दी गई है |

महिंद्रा कंपनी की ओर से बताया गया है कि सभी यूनिट में एक ही यूनिक नंबर वाली डेकोरेटिव VIN प्लेट दिया गया है | इसके अतिरिक्त कस्टमाइज फ्रंट और रियर और मेरिट आर्मरेस्ट, फ्लोर मैट के साथ ही आपको कंफर्टेबल किट जैसी एक्सेसरीज के विकल्प मिलेंगे |

Mahindra Thar Earth Edition की पावरफुल इंजन

महिंद्रा की ओर से लांच किए गए इस न्यू एडिशन थार एसयूवी के अंदर आपको पहले 2.2-लीटर, 4 सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का सपोर्ट दिया गया है | जिसमें 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता है | वहीं दूसरे में 2.0-लीटर, टर्बो-पेट्रोल से चलने वाली इंजन है |

जहां आपको 150PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता मिलती है | इस दोनों इंजन में आपको इंजन ऑप्शन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लाजवाब विकल्प देखने को मिलते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – Mahindra Thar Earth Edition Price

Mahindra Thar Earth Edition Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मैं सुमित कुमार गुप्त, पिछले एक वर्षों से लगातार गैजेट्स अपडेट हिंदी.कॉम अपनी सेवाएं देखता हूं खासतौर पर मैं सोशल मीडिया के जरिए पाठकों तक नई टेक्नोलॉजी और के साथ टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई नई-नई तकनीक के साथ सोशल मीडिया पर आए अपडेट और नए ब्रांड के साथ पुराने ब्रांड में आए प्रोडक्ट के संबंध सही जानकारी आप तक पहुंचाने की पुरजोर कोशिश करता रहता हूं! ऐसे में आपका भी पूरा साथ मुझे मिलता है, इसलिए मैं आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं! ऐसे ही आप मेरे लिखे गए आर्टिकल को पढ़ते रहें और अपने अनुभव को कमेंट के जरिए शेयर भी करते रहे |