UP 4G prepaid smart meter Recharge kaise Kare: उत्तर प्रदेश में लगातार बिजली चोरी रोकने के साथ ही ओवरलोड होने वाली समस्याओं से पूरी तरह से निपटने के लिए उत्तर प्रदेश की बिजली विभाग द्वारा जल्द ही 4G प्रीपेड मीटर लगाने की कवायत शुरू हो चुकी है |
आज हम जानेंगे की 4G प्रीपेड इलेक्ट्रिसिटी मीटर कब तक आपकी क्षेत्र में लगना शुरू हो जाएगा | एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली विभाग द्वारा जुलाई महीने से जियो टैगिंग करने के उपरांत 4G प्रीपेड मीटर लगने की शुरुआत होने वाली है |
किस लिए इस स्मार्ट मीटर की क्या है खासियत और रिचार्ज करने के बाद ही आपको मिलेगी बिजली इसकी पूरी जानकारी नीचे पढ़ें |
इसकी अतिरिक्त हम सीखेंगे की कैसे आप अप 4G प्रीपेड स्मार्ट मीटर को ऑनलाइन रिचार्ज करेंगे | इसके संबंध हमने आप तक UP 4G prepaid smart meter Recharge kaise Kare करने की सभी निम्नलिखित स्टेप को कंप्लीट रूप से बताया है जिसे आप अवश्य पढ़े |
Overwie – UP 4G prepaid smart meter Recharge kaise Kare?
Name of the LTD | Uttar Pradesh Power Corporation Limited, Government of Uttar Pradesh, India |
Name of the Article | UP 4G prepaid smart meter Recharge kaise Kare? |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article | यूपी 4जी प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज कैसे करें? |
Solution of | Smart Bijli Meter Recharge कैसे करें? |
Mode o Recharge | Online |
Requirements | Smart Meter Consumer Number Only. |
Official Website | Click Here |
2024 के अंत तक 4.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का है लक्ष्य
साल 2024 में मई और जून महीने के सीजन में ही बिजली खपत लगभग 3 करोड़ यूनिट तक पहुंच चुकी है | ऐसे में बिजली विभाग द्वारा पिछले साल से पोस्टपेड स्मार्ट मीटर लगाने के ऊपर काम शुरू कर दिया गया है | ऐसे में बिजली विभाग की ओर से आ रही रिपोर्ट की माने तो अब तक 57 हजार उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं |
पर इस मेटर में आने वाली समस्याओं की वजह से इसके ऊपर काम बंद हो गया है | अब विद्युत विभाग द्वारा 4G प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया गया है |
जहां बिजली विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में 1.40 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 3.10 लाख स्मार्ट मीटर लक्ष्य रखा गया है | बिजली विभाग द्वारा मध्यांचल विद्युत वितरण निगम को मीटर लगाने वाली सर्वे सीटों की जियो टैगिंग की रिपोर्ट भेजी गई |
पहले लग चुके पोस्टपेड स्मार्ट मीटर को बदले जाएंगे
बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता नोडल अवसर बरेली विद्युत विभाग द्वारा बताया गया है की शहरी क्षेत्र में जिन उपभोक्ताओं के घर में पहले से पोस्टपेड स्मार्ट मीटर मौजूद है, उन्हें हटाकर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी हो रही है |
बिजली बिल की गड़बड़ी के साथ ही होने वाली अन्य समस्याओं से इस नए कदम से राहत मिलेगी | इसलिए उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग द्वारा जुलाई महीने से प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के लिए 4:50 लाख 4G प्रीपेड स्मार्ट मीटर टारगेट दिया गया है |
uppcl Dot org पोर्टल पर मिलने वाली सेवाएं
कनेक्शन सेवाएं
- नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करें (झटपट कनेक्शन)
- नए विद्युत संयोजन आवेदन हेतु झटपट मोबाइल एप्प डाउनलोड करें
- नेट मीटरिंग/नेट फीड-इन हेतु आवेदन करें
- नेट मीटरिंग/नेट फीड-इन के लिए दिशा-निर्देश
- निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें
- संपत्ति पंजीकरण के माध्यम से बिजली कनेक्शन के स्वामित्व में परिवर्तन
- व्यावसायिक, औद्योगिक तथा संस्थागत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन करें (निवेश मित्र)
- स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज
- नेट-मीटर स्व बिल जनरेशन New
- स्व बिल जनरेशन (9 किलोवाट तक)
- ऑनलाइन भुगतान संबंधी हेल्पडेस्क
सेवा अनुरोध
- बिल सुधार अनुरोध
- नाम सुधार अनुरोध
- पता सुधार अनुरोध
- मोबाइल नंबर और ईमेल अद्यतनीकरण अनुरोध
- लोड परिवर्तन अनुरोध
- श्रेणी परिवर्तन अनुरोध
- स्वामित्व परिवर्तन
- मीटर संबंधी अनुरोध
- स्थायी विच्छेदन (पीडी) अनुरोध
- बिल भुगतान
- केस्को स्मार्ट मीटर उपभोक्ता डैशबोर्ड
- ग्रामीण STS प्रीपेड रिचार्ज
- बहुमंजिला रिचार्ज New
- प्रीपेड रिचार्ज (जीनस मीटर) वीडियो
UP 4G prepaid smart meter Recharge kaise Kare?
अगर आपके वहां भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा चुका है और आप चाहते हैं कि ऑनलाइन 4G प्रीपेड स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कैसे करें तो नीचे निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें:-
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट ‘https://uppcl.org/uppcl/hi/‘ पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पृष्ठ पर मौजूद ‘बिल सृजन एवं भुगतान ‘ अनुभाग लिस्ट में ‘स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज’ विकल्प पर क्लिक करें |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां आपको ‘Smart Meter Prepaid Recharge’ पृष्ठ पर कुछ जानकारियां दर्ज करनी होगी |
- इसमें सबसे पहले आपको अपना ‘Discom Name’ को चुनना होगा | जहां चार डिस्काउंट बनाए गए हैं जो पूरे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र को बांटती है |
- जिम आपको पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड की जानकारी ड्रॉप डाउन में दिखाई जाएगी |
- अगर आपके क्षेत्र में स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध है तो आप अपने Discom को चुने, जैसे कि मैं पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के क्षेत्र से आता हूं | तो मैं यहां पर Purvanchal Vidyut Vitran Nigam Limited का चुनाव करेंगे |
- अब आपको अपना बिजली कनेक्शन संख्या या Account नंबर दिए हुए बॉक्स में दर्ज करके कैप्चा कोड को भरना होगा |
- नीचे दिए हुए बिजली बिल ‘View’ बटन पर क्लिक करेंगे, तब आपके स्क्रीन पर जानकारियां दिखाई देंगे |
- अगर आपके इस अकाउंट नंबर या बिजली कनेक्शन के साथ स्मार्ट मीटर प्रीपेड लगा होगा तो आप ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने में सक्षम होंगे |
- अन्यथा आपके स्क्रीन पर “Not a Smart Meter Prepaid Account.’ का errors दिखाई देगा |
इस प्रक्रिया को अपनाकर आप भी 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर का रिचार्ज ऑनलाइन खुद से कर सकते हैं |
FAQ : UP 4G prepaid smart meter Recharge kaise Kare
उत्तर प्रदेश में प्रीपेड स्मार्ट मीटर का रिचार्ज कैसे करें?
अगर आपके वहां भी प्रीपेड 4G स्मार्ट मीटर लगा चुका है और आप चाहते हैं ऑनलाइन रिचार्ज करना तो आपको uppclonline Prepaid Meter Recharge Kaise Kare की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | जहां आपको अपने क्षेत्र के अनुसार पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड या अन्य किसी Discom को चुनकर Quick Bill Payment के जरिए रिचार्ज करना होगा |
क्या ऑनलाइन घर बैठे 4G प्रीपेड इलेक्ट्रिक स्मार्ट मीटर रिचार्ज किया जा सकता है?
जी हां इसकी व्यवस्था आपको uppclonline.com की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए Prepaid Meter Recharge ऑनलाइन किया जा सकता है | इसमें समय के साथ बदलाव भी होते रहते हैं इसलिए ऊपर बताई गई रिचार्ज की प्रक्रिया को देखें |
- 20K रुपए की रेंज में धूम मचा देगा Samsung Galaxy A16 5G तगड़ा फोन! लॉन्च से पहले ग्लोबल कीमत हुई लीक
- 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर में Xiaomi 14 Civi में न्यू फोन! 32+32MP सेल्फी कैमरा क्वालिटी वाले फीचर्स
- 30 घंटे की बैटरी पावर के साथ लॉन्च हुआ ‘Groovers Theta Gaming Earbuds’! केवल Rs 1,999 सस्ती कीमत में
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
- Pm awas yojana gramin list 2024 : मोदी सरकार 3.0 में साल 2024 की पी.एम आवास योजना ग्रामीण की नई लिस्ट
- Bank statement kaise nikale : अपने मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले, जाने सही तरीका?
Important links – Honor MagicBook Pro 16 Laptop Price
Honor MagicBook Pro 16 Laptop Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |