Samsung Galaxy A16 5G global price leaked : सैमसंग कंपनी की ओर से बजट रेंज में लांच किए गए इस दमदार स्मार्टफोन में 50MP Camera और 5,000mAh Battery जैसी बेहतरीन ताकत के साथ पिछले वर्ष ही मार्केट में Samsung Galaxy A15 5G लॉन्च किए गए थे |
वहीं इसी स्मार्टफोन को नेक्स्ट जेनरेशन अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर सैमसंग कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने जा रही है | जहां ग्राहकों को Samsung Galaxy A16 5G इस नाम के साथ एक नया स्मार्टफोन जल्दी देखने को मिलेगा |
ऐसे में लॉन्च से पहले ही ग्लोबल मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत की डिटेल लीक हो रही है | इसके संबंध पूरी जानकारी हम विस्तार से आप तक पहुंचाने जा रहे हैं |
Samsung Galaxy A16 5G global price leaked
अब तक आ रही leaked रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए16 स्मार्टफोन को मॉडल नंबर SM-A166B देखा गया है | जो मिड बजट कीमत पर 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा | बाहर आ रही अनुमानित लिक रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A16 5G स्मार्टफोन को EUR 200 की कीमत पर देखने को मिल सकता है |
वहीं भारतीय करेंसी में लगभग 17,999 रुपये की रेंज में देखने को मिलेगा | इससे पहले लांच हुए सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 19,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उतर गया था |
Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
भारतीय मार्केट में पहले लांच किए गए Samsung Galaxy A15 5G स्मार्टफोन को 6GB रैम और 128 जीबी वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये की कीमत लिया गया है | इसके अलावा 8GB रैम और 128 जीबी इंटरनल वेरिएंट मॉडल के लिए 19499 की कीमत रखा गया है |
स्क्रीन फीचर्स: डिस्प्ले फीचर्स में Galaxy A15 5G के अंदर 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है | जहां आपको 1080 x 2340 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट और 800निट्स पीक ब्राइटनेस जैसे सपोर्ट देखने को मिलते हैं |
चिपसेट: प्रोसेसर के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड की ताकत देखने को मिलती है | आउट ऑफ द बॉक्स फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित वनयूआई का सपोर्ट दिया गया है |
रैम और मेमोरी फीचर्स: स्मार्टफोन को 6GB रैम और 8GB रैम के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है वही डाटा स्टोर करने के लिए आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज के सपोर्ट उपलब्ध करवाए गए हैं |
कैमरा फीचर्स : बेहतरीन फोटो कैप्चर करने के लिए Samsung Galaxy A15 5G मोबाइल के बैक पैनल पर ट्रिपल रियल कैमरे का यूनिट दिया गया है |
जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस तथा 2MP डेप्थ सेंसर दमदार सपोर्ट मिला हुआ है | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को चार्ज करने के लिए 25वॉट फास्ट चार्जिंग की नई तकनीक उपलब्ध कराई गई है | सैमसंग गैलेक्सी ए15 5जी स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है |
- Free Fire Max Name (Nickname) Change kaise karen – फ्री फायर मैक्स गेम में नाम (निकनेम) कैसे चेंज करें
- इंडिया में होगा 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला OPPO F27 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च! कीमत और फीचर्स
- Vivo V40 स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट डिजाइन हुआ लीक! सामने आई फीचर्स और कीमत की पहली तस्वीर
- हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और AMOLED स्क्रीन फीचर्स वाला NoiseFit Origin new smartwatch सस्ती कीमत पर लॉन्च
- 16जीबी रैम, 125वॉट टर्बोपावर चार्जिंग से कहर ढाने आएगा Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन! जाने लॉन्च की तारीख
- Hamraaz Pay Slip And hamraaz login Portal: Hamraaz Web पोर्टल करें से ऐसे करें PaySlip / Form-16 को डाउनलोड
- Digipay lite login Kaise Kare : CSC digipay lite लॉगिन download और करने का तरीका जाने
Important links – Samsung Galaxy A15 5G global price
Samsung Galaxy A16 5G global price Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |