PACL से पैसा वापस लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
How to apply for withdrawal of money from PACL 2024: PACL से पैसा वापस today
यदि आपका पैसा PACL के अंदर फंसा हुआ है और यदि आप जानना चाहते हैं PACL से पैसा वापस लेने के लिए आवेदन कैसे करें, तो इस पोस्ट को शुरू से आखिर तक जरूर पढ़ें।
इस पोस्ट में आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी जैसे कि PACL से पैसा वापस लेने के लिए कैसे आवेदन करें और आवेदन करते समय आपको किन-किन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) की जरूरत होगी।
PACL से पैसा वापस लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2019 है तो यदि आप PACL से पैसा वापस लेना चाहते हो तो 30 अप्रैल 2019 से पहले आवेदन कर दें।
- Morpho RD Setup And Driver Download install Today
- NISHTHA teacher training Yojana 2024: निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण,
- UP Jansunwai Portal-1076, UP IGRS : जनसुनवाई पर शिकायत कैसे करे
- UP scholarship Registration 2024: Renewal, scholarship Pfms, यूपी छात्रवृत्ति
- CSC Bank BC Mitra Registration Process, CSC ICICI Bank BC CSP
PACL से पैसा वापस लेने के लिए किन दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) की जरूरत होगी ?
यदि आप PACL से पैसा वापस लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) होने जरूरी है।
- PACL के सर्टिफिकेट
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो ( पासपोर्ट साइज फोटो हाल ही में खिंचाई हुई होनी चाहिए )
- कैंसिल चेक ( कैंसिल चेक का उदाहरण देखने के लिए यहां पर क्लिक करें )
- बैंकर प्रमाण पत्र ( बैंकर प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें )
- PACL की रसीदें .
नोट:– ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) की फोटो कॉपी आपके पास होनी चाहिए।
आवेदन करते समय ध्यान में रखने वाले बिंदु
- आवेदन करते समय आपको अपना नाम बिल्कुल वही डालना होगा जो आपके PACL के सर्टिफिकेट में है।
- आपके पैन कार्ड में और आपके PACL के सर्टिफिकेट में और आपके बैंक खाते में आपका नाम एक जैसा होना चाहिए।
- आवेदन करते समय आपसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक के IFSC कोड, PACL का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि पूछे जाएंगे।
- आवेदन करने से पहले यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप अपना पैन कार्ड बनवा लीजिए। यदि आपके पैन कार्ड में कोई गलती है तो आवेदन करने से पहले उसमें सुधार करवा लीजिए।
- आवेदन करते समय आपको अपने दस्तावेज (डाक्यूमेंट्स) अपलोड करने होंगे तो आपको अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करना होगा। आवेदन करते समय आप अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ (PDF) जेपीजी (JPG) और जेपीईजी (JPEG) फॉरमैट में अपलोड कर सकते हैं। और उनका जीबीआई 200 होना चाहिए।
- सफलतापूर्वक आवेदन कर देने के बाद आखिर मैं आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा। इस नंबर को आप संभाल कर रख लीजिये यह नंबर भविष्य में आपके काम आ सकता है।
- PACL से पैसा वापस लेने के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2019 है तो यदि आप PACL से पैसा वापस लेना चाहते हो तो 30 अप्रैल 2019 से पहले आवेदन कर दें।
PACL से पैसे वापस लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको सेबी पीएसीएल रिफंड (Sebi PACL Refund) की वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद रजिस्ट्रेशन (Registration) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा होगा उसके अंदर आपको आपके PACL रजिस्ट्रेशन नंबर डालने होंगे।
- उसके अगले ऑप्शन में आपको दोबारा से अपने PACL रजिस्ट्रेशन नंबर डालने होंगे।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको कुछ कोड दिए जाएंगे जो कि आपको नीचे दिया के बॉक्स में लिखने होंगे।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने मोबाइल नंबर डालने होंगे।
- उसके बाद जेनरेट ओटीपी (Generate OTP) ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी कोड (OTP Code) भेजा जाएगा। उस ओटीपी कोड को आपको अगले ऑप्शन में डालना होगा और उसके बाद नीचे दिए गए Verify ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आप से एक पासवर्ड डालने के लिए बोला जाएगा तो आप अपनी तरफ से एक पासवर्ड बनाकर उस ऑप्शन में डाल दीजिए। उसके बाद अगले ऑप्शन में वही पासवर्ड दोबारा से डाल दीजिए।
- उसके बाद आप i agree with terms and conditions ऑप्शन पर क्लिक करें।
- उसके बाद Register ऑप्शन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेने के बाद आपको अपनी आईडी में लॉगइन करने के लिए बोला जाएगा तो आपको पहले ऑप्शन में अपने PACL रजिस्ट्रेशन नंबर डालने हैं।
- दूसरे ऑप्शन में आपको अपने पासवर्ड डालने हैं।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको पूछ कोड दिए जाएंगे वह कोड आपको नीचे दिए गए बॉक्स में डालने हैं।
- उसके बाद Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Login ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा इस फॉर्म के अंदर आपको अपना नाम जो PACL सर्टिफिकेट पर है वह डालना होगा।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपना नाम दोबारा से डालना होगा लेकिन इस बार आपके पैन कार्ड में आपका जो नाम है वह नाम आपको इस ऑप्शन में डालना होगा।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने पैन कार्ड नंबर डालने होंगे।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने PACL के सभी दस्तावेजों की संख्या बतानी होगी यानी कि अभी तक आपके पास जितने भी PACL के दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) है उन सभी की संख्या आपको यहां पर बतानी होगी।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको दावे की कुल रकम डालनी होगी।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में यदि आपको PACL की तरफ से भूमि आवंटित की गई है तो Yes पर क्लिक करें और यदि आपको PACL की तरफ से भूमि आवंटित नहीं की गई है तो आपने No पर क्लिक करें।
- उसके बाद यदि आपको PACL की तरफ से भूमि आवंटित की गई है तो अगले ऑप्शन में आपको उस भूमि का क्षेत्रफल बताना होगा। यदि आपको PACL की तरफ से भूमि आवंटित नहीं की गई है तो आप इस ऑप्शन को खाली छोड़ दीजिए।
- उसके बाद आपको Save & Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा। उसके अंदर आपको अपना नाम, अपने बैंक का नाम, अपने बैंक के IFSC कोड, अपने बैंक अकाउंट नंबर आदि डालने होंगे।
- उसके बाद आपको Save & Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको अपने सभी दस्तावेज (डॉक्यूमेंट) अपलोड करने होंगे ( आपको कौन-कौन से डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और किस तरह से अपलोड करने हैं इसकी पूरी जानकारी ऊपर बताई जा चुकी है )
- सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने के बाद आपको Save & Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद अगले ऑप्शन में आपको PACL के डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे जैसे कि PACL का सर्टिफिकेट और रसीदें।
- सभी डॉक्यूमेंट अच्छे से अपलोड कर देने के बाद आपको Save & Next ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आप के द्वारा भरे गए फॉर्म का एक प्रीव्यू आपको दिखाया जाएगा तो अब यहां पर आप अच्छे से देख लीजिए कि आपने अपना पूरा फोरम सही भरा है या फिर नहीं यानि कि आपने अपने बारे में जो भी जानकारी भरी है|
- वह सब सही है या फिर नहीं यदि आपको कोई भी जानकारी सही नहीं लगती है या फिर आपको लगता है कि आपने अपना फॉर्म गलत भरा दिया है|
- आपको नीचे दिए गए Cancel ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और यदि आपको लगता है कि आपने अपना पूरा फॉर्म सही से भरा है और आप की सभी जानकारी सही है|
- तो आपको नीचे दिए गए I agree ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद Final Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- Final Submit ऑप्शन पर क्लिक कर देने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा अब आपको एक एक्नॉलेजमेंट नंबर दिया जाएगा।
- आप इस एक्नॉलेजमेंट नंबर को कहीं पर लिख कर अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।
Refund ki Date kya haa
Refund date ke bad aavedan kar sakate hai ki nhi
हम 2020मे आवेदन कर चुके हैं क्या हमें फिर से आवेदन करना होगा बताऐं