Rupee Co-operative Bank pune to shut down:- अगर आपने भी इस बैंक में खाता खुलवाया है और आपके बैंक खाते में जमा पैसे को तुरंत निकाल लीजिए, क्योंकि 20 सितंबर 2022 के बाद अपने खाते से जमा राशि नहीं निकाल पाएंगे |
Rupee Co-operative Bank pune to shut down
Rupee Co-operative Bank pune to shut down 2022:- भारतीय रिजर्व बैंक आफ इंडिया द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार सिर्फ 2 दिनों के भीतर यह को-ऑपरेटिव बैंक बंद हो जाएगा | जारी निर्देशों के अनुसार पुणे की रूपी सहकारी बैंक (Rupee Co-operative Bank Ltd) में 20 सितंबर के बाद से ताला लग जाएगा | वही बैंक द्वारा दी जाने वाली ग्राहकों की सेवाएं भी बंद हो जाएंगी |
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देश का पालन नहीं करने के कारण इस बैंक को बंद करने के निर्देश दिया गया है | यह खबर जानने के बाद बैंक खाताधारकों के मन में बहुत सारे सवाल उठ रहे होंगे | उन सवालों के जवाब नहीं दिए हैं देखें !
क्या होगा ग्राहकों के बैंक अकाउंट का जाने?
Rupee Co-operative Bank pune to shut down – भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशों में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति का खाता इस बैंक में है तो खाते में जमा सभी नगदी रुपए तत्काल प्रभाव से निकाल लीजिए | अन्यथा 22 सितंबर 2022 से अपने खाते से निकासी नहीं कर पाएंगे | इसलिए अगर आपका भी खाता है इस बैंक में है और उसमें पैसे भी जमा है तो तत्काल प्रभाव से अपने खाते से सभी पैसों को ट्रांसफर या निकाल लीजिए |
क्यों बंद हुआ यह बैंक Rupee Co-operative Bank?
आरबीआई ने बताया है कि रूपी सहकारी बैंक लिमिटेड की वित्तीय स्थिति काफी खराब हो गई थी | तथा बैंक के पास पूंजी के रूप में कुछ भी नहीं बची थी | इस कारण से केंद्रीय बैंक बैंक ने इस का लाइसेंस रद्द कर दिया ! वैसे भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त महीने में ही इस बैंक का लाइसेंस रद्द करने का फैसला दे दिया था साथ ही साथ बैंक के ग्राहकों को भी सूचित कर दिया गया था |
बैंक ने क्या की थी गलती?
Rupee Co-operative Bank द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के तरफ से जारी बैंकिंग दिशा निर्देश या नियमों की अनदेखी करने के कारण इस बैंक के ऊपर कार्रवाई की गई है वही रूपी सहकारी बैंक आफ बैंकिंग लाइसेंस इस कारण से रद्द हुआ है क्योंकि बैंक में पहुंची और कमाई की संभावनाएं नहीं बची थी |
भारतीय रिजर्व बैंक ने क्या कहा?
Rupee Co-operative Bank pune to shut down:- वैसे तो उसके संबंधित जानकारी रिजर्व बैंक ने 10 अगस्त को ही एक प्रेस रिलीज में कर दिया था वह इसमें बताया गया है कि रूपी सहकारी बैंक लिमिटेड का बैंकिंग लाइसेंस 6 हफ्ते के बाद रद्द हो जाएगा | साथ ही साथ बैंक के सभी ब्रांच भी बंद हो जाएंगे तथा ग्राहक अपने सभी पैसे नहीं निकाल पाएंगे इसलिए 22 सितंबर से रिजर्व बैंक के आदेश प्रभावी हो जाएंगे रूपी सहकारी बैंक का सभी कामकाज बंद हो जाएगा इसलिए आपका जो भी पैसा खाते में है उसे निकाल ले |
क्या देरी होने पर डूब जाएगा खाताधारकों का पूरा पैसा?
Rupee Co-operative Bank pune to shut down:- ऐसा नहीं है रूपी सहकारी बैंक लिमिटेड में जितने खाताधारक का पैसा जमा है उन्हें 5 लाख तक का राशि पर बीमा कब मिलेगा | यह बीमा, इन फूड एंड क्रेडिट गारंटी कारपोरेशन (DICGC) से मिल रहा है | वही DICGC भीम भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का एक सब्सिडियरी है | और यह को-ऑपरेटिव बैंकों के सभी ग्राहकों का वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है |
ऐसे में अगर जिस भी खाता धारक का खाते में ₹500000 तक का पैसा हरिती सरकारी बैंक में जमा है उन्हें DICGC के तरफ से पूरा क्लेम प्राप्त होगा | अगर ₹500000 से अधिक की राशि खाते में जमा होगी तो उन्हें पूरी रकम नहीं मिलेगी | DICGC सिर्फ 5 लाख रुपए तक की रकम की भरपाई करेगी |
Rupee Co-operative Bank pune to shut down 2022 – महत्वपूर्ण लिंक देखें
Gadgets Update Hindi Home Page Link | Click Here |
Rupee Co-operative Bank pune to shut down | Click Here |
Rupee Co-operative Bank pune to shut down 2022 | Click Here |
Facebook Page | Click Here |
Instagram Joining Link | Click Here |
Google News | Click Here |
telegram web | Click Here |
- Paytm Se Personal Loan Kaise Milega 2022 – आइए सीखते हैं कैसे पेटीएम से व्यक्तिगत लोन प्राप्त करें?
- Jio Network Problem Today 2022: रॉकेट की तरह मिलेगी नेट स्पीड
- JioPos Lite Agent App 2022: Jio Pos Plus, Jio Lite Apk File Donload
- Up Anganwadi Vacancy 2022: 53000 पदों पर सीधी भर्ती
- फ्री सिलाई मशीन योजना, 50 हजार महिलाओं को सरकार से मिलेगी फ्री सिलाई मशीन
- SBI Kiosk बैंक मित्र ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर, कमाए घर बैठे लाखों रुपए