Asus ROG Phone 7 Ultimate Smartphone specifications 2023 : पूरी दुनिया में मोबाइल मार्केट में आए दिन एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनियां भाग ले रही हैं, जिसमें ग्राहकों को सीधे तौर पर बेहतर विकल्प के साथ स्मार्टफोन चुनने का अवसर मिल रहा है | इसी क्षेत्र में आसुस ने आखिरकार भारतीय मोबाइल मार्केट में अपनी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 सीरीज के दो धाकड़ स्मार्टफोन लॉन्च कर दी है |
जिसमें आपको (Asus ROG Phone 7 Ultimate) आसुस ओआरजी फोन सेवन के साथ आसुस ओआरजी फोन 7 अल्टीमेट मॉडल को आधिकारिक तौर पर पेश कर दिया है | आसुस के तरफ से डिजाइन किए गए यह धाकड़ स्मार्टफोन खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किए गए हैं |
Asus ROG Phone 7 और Asus ROG Phone 7 Ultimate मोबाइल की कीमत
आसुस कंपनी द्वारा लांच किए गए अपने धाकड़ स्मार्टफोन आसुस रोग फोन 7 और आरओजी फोन 7 अल्टीमेट, RoG सीरीज के पहले स्मार्टफोन ओआरजी फोन 7 में 12gb रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्ट फोन की कीमत ₹74999 रखा गया है |
दूसरी तरफ, ओआरजी फोन 7 अल्टीमेट स्मार्टफोन के अंदर 16 जीबी रैम और 512gb स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99999 हजार रुपए रखी गई है | ऐसे में यह स्मार्टफोन आपको ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के जरिए मई 2023 में उपलब्ध हो जाएंगे | इच्छुक ग्राहक विजय सेल्स स्टोर की आधिकारिक वेबसाइट पर ये स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |
Asus ROG Phone 7 Ultimate Smartphone specifications
Asus ROG Phone 7 Ultimate हैंडसेट के अंदर दी जाने वाली स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.78-इंच FHD प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ 1080 x 2448 pixels का Resolution और HDR10+, 1000 nits दिया गया है | डिस्प्ले और टच को सुरक्षा प्रदान करने के लिए Corning Gorilla Glass Victus फुल प्रोटेक्शन ऑफर किया गया है |
प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 SoC जो जो क्वालकॉम एड्रेनो 740 जीपीयू के साथ आता है | 16GB LPDDR5X रैम और 512GB UFS4.0 स्टोरेज मिलता है | गेमिंग के समय बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ROG AeroActive Cooler 7 के साथ लांच किया गया है |
स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 50MP मेगापिक्सल का Sony के IMX766 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा दिया गया है | 13MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 5MP मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा लगा हुआ है | स्वयं की खूबसूरत तस्वीर खींचने के लिए फोन के फ्रंट में आपको 32MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है |
गेमिंग के समय लंबी पावर बैकअप देने के लिए स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में 6000mAh की दमदार बैटरी पैक दिया गया है | आसूस आरओजी फोन 7 अल्टीमेट क्विक चार्ज 5.0 और PD फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है |
- Realme का Narzo N55 Smartphone, 12 अप्रैल को होगा इंडिया में लॉन्च, कंपनी ने दिखाई शानदार लुक डिजाइन
Specification of Asus ROG Phone 7
Asus ROG Phone 7 स्मार्ट फोन के अंदर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के रूप में आपको 2448×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है | जिसमें आपको 300Hz टच सैंपलिंग रेट और 24.3ms टच लेटेंसी के साथ 1200 nits peak ब्राइटनेस और 2.5D Corning Gorilla Glass Victus का फुल प्रोटेक्शन ऑफर किया जा रहा है |
मोबाइल फोन के भीतर आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन2 एसओसी द्वारा संचालित लेटेस्ट प्रोसेसर मिलेगा | फोन के बैक साइड में आपको 50MP मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और आगे की तरफ 32MP मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है | लंबी पावर बैकअप देने के लिए 6000mAh की बैटरी दिया गया है जिसे 5.0 का क्विक PD फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है |
महत्वपूर्ण लिंक – Asus ROG Phone 7 Ultimate 2023 Price
Asus ROG Phone 7 Ultimate specifications 2023 Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
✅Website | Click Here |
- 16GB RAM और 50MP कैमरा वाला Vivo के इस हैंडसेट को ग्राहकों ने दे दिया पास का सर्टिफिकेट, आर्डर की लगी लंबी कतार
- चोरी-छिपे लांच हुआ Vivo का स्टाइलिश Smartphone, कीमत मात्र 9 हजार, दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, गजब का फीचर्स !
- ये सारा जमाना हो जाएगा Vivo, 8GB RAM और 64MP कैमरा वाले 5G फोन का हुआ दीवाना, कमाल के फीचर के साथ मारी एंट्री
- होली में रंग बिखेरने आया Vivo का रंगीला बाबू 5G फोन, DSLR जैसी खींचता है सुपरक्यूट सेल्फी तस्वीर, कीमत सिर्फ…
- उथल-पुथल मचाने आ गया Vivo का कम कीमत में 108MP का DSLR कैमरा, साथ में 5000mAh जबरदस्त बैटरी फीचर्स
- Vivo जल्द लांच करेगा अपना 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 5G स्मार्टफोन, इतनी कम कीमत में धांसू कैमरा और तूफानी फीचर्स!