“Sponsored Links”

ATM Cash in UPI QR Code 2024 : ATM मशीन से Google Pay, PhonePe, Paytm के द्वारा निकलेगा कैश, जाने प्रक्रिया!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ATM Cash in UPI QR Code 2024:- आज के इस लेख के माध्यम से ऐसे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है जो Google Pay, PhonePe, Paytm,भीम यूपीआई जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं वे अब एटीएम मशीन से भी ₹5000 तक का कैश निकाल सकते हैं | एटीएम मशीन से यूपीआई कैसे निकाले संबंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में मौजूद कराई गई है |

Atm Cash In Upi Qr Code 2022

इसके अलावा ऐसे उपभोक्ता जो बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बनाने की प्रक्रिया जाना चाहते हैं, उनके भी संबंधित जानकारी दिए हुए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त की जा सकती है |

अगर आप कहीं बाहर जा रहे हो और आपका एटीएम डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड घर पर ही छूट गया है, तो आप आसानी से एटीएम मशीन से ₹5000 तक का कैश आसानी से निकाल सकते हैं एटीएम मशीन में जाकर क्यूआर कोड स्कैन करके यूपीआई पिन कोड इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है |

“Sponsored Links”

इसके लिए एटीएम मशीन को अपग्रेड किया गया है | अगर आपके एरिया का एटीएम मशीन यह सर्विस उपलब्ध नहीं कराता है तो आप कुछ दिनों का इंतजार करें जैसे ही एटीएम मशीन ग्रेट हो जाएंगे आप आसानी से एटीएम कैश इन यूपीआई कोड सेवा का इस्तेमाल करके कैश पैसे की निकासी कर सकते हैं |

ATM Cash in UPI QR Code 2024 संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामNational Payments Corporation of India
पोस्ट का नामATM Cash in UPI QR Code 2024
आर्टिकल पोस्ट का प्रकारबैंकिंग सेवाएं
What is the full form of UPI?Unified Payments Interface (UPI),
ATM Cash in UPI QR Code 2022 Facilicty Launched?19th May, 2022
Enable bank UPI with Aadhaar OTP?Through Aadhaar OTP Verification Instead of ATM Card Details.
क्या है फायदाWith the help of Paytm, Phone Pay, Goole Pay and BHIM UPI platforms, a customer can get a case up to ₹ 5000 using the UPI QR code from any ATM machine.
कौन कर सकता है?Who must have registered mobile app using UPI and mobile UPI app
बैंकों के नामसभी भारतीय सरकारी अथवा गैर सरकारी बैंक
यूपीआई सर्विस एप नेमGooglePay, PhonePe, Paytm, mobikwik, और BHIM Etc.

ATM Cash in UPI QR Code 2024

ATM Cash in UPI QR Code 2024 :- अगर आप भी एटीएम के माध्यम से कैश राशि बिना डेबिट कार्ड एटीएम कार्ड क्रेडिट कार्ड के प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास यूपीआई प्लेटफार्म के जरिए Interoperable Cardless Cash Withdrawal (ICCW) कोई भी उपभोक्ता किसी भी यूपीआई सर्विस डाटा प्लेटफॉर्म के माध्यम से ₹5000 तक का केस प्राप्त कर सकता है |

इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है क्योंकि एटीएम मशीन में आपको दिए हुए क्यूआर कोड स्कैन करके अपने यूपीआई कोड का प्रयोग करके ₹5000 तक की राशि हेतु भुगतान करना होता है |

ATM Cash in UPI QR Code 2024 – यूपीआई प्लेटफार्म

ATM Cash in UPI QR Code 2024 इस सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु ग्राहकों के पास GooglePay, PhonePe, Paytm, mobikwik, Amazon Pay, और BHIM Etc मोबाइल ऐप जैसे अन्य यूपीआई प्रदाता कंपनियों का एप्लीकेशन इस्तेमाल में लेकर किसी भी एटीएम मशीन में जाकर आप बिना एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड इस्तेमाल किए हुए भी कैश हासिल कर सकते हैं |

यह सेवा जारी होने के बाद से काफी फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि एक मोबाइल की मदद से आप लगभग बैंक से जुड़ी हुई सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | अब आपको अपने जेब में एटीएम कार्ड रखने की आवश्यकता भी नहीं होगी |

ATM Cash in UPI QR Code 2024 – महत्वपूर्ण लिंक्स

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise BanayeClick Here
Enable bank UPI with Aadhaar OTP 2024Click Here
Instagram Joining LinkClick Here

FAQ :- ATM Cash in UPI QR Code 2024

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा कैसे निकाले?

अब कोई भी यूपीआई उपयोगकर्ता किसी भी एटीएम मशीन से ₹5000 तक कैसे निकाल सकता है |

ATM Cash in UPI QR Code 2024 कैसे निकाले?

बिना एटीएम कार्ड का उपयोग किए पैसे निकालने से संबंधित सभी जानकारी इस याद कर पोस्ट में उपलब्ध है देखें |

यूपीआई क्यूआर कोड द्वारा एटीएम मशीन से कितना रुपया प्राप्त हो सकता है?

यूपीआई क्यूआर कोड की मदद से आप एटीएम मशीन से ₹5000 की राशि निकाल सकते हैं |

पेटीएम गूगल पर फोन पर द्वारा एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाले?

एटीएम मशीन में जाने के उपरांत एटीएम मशीन के यूपीआई कोड विकल्प का चयन करें तथा यूपीआई एप्लीकेशन सेवर कोड स्कैन करके कैश राशि प्राप्त की जा सकती है |


भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment