“Sponsored Links”

‘अवतार 2’ ने कमाई के मामले में मचाई तहलका ! सिर्फ 3 दिनों में साढ़े तीन हज़ार करोड़ रुपए का खुला पिटारा,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Avatar 2 Worldwide Box Collection 2023 : सिर्फ 3 दिनों में हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार 2’ ने 3 दिनों में साढ़े तीन हज़ार करोड़ रुपए का धमाकेदार कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है | फिर भी कहां जा रहा है फिल्म कमाई के उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं हो रही | अवतार फिल्म का पहला पाठ Avatar: The Way of Water 2009 जब आई थी तब कमाई के मामले में एक सिक्वल फिल्म बन गई थी |

Avatar 2 Worldwide Box Collection 2023

उसने यह उम्मीद जताई जा रही थी कि यह फिल्म दमदार ओपनिंग करेगी | पर उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं नजर आ रही है | कुछ लोगों का यह भी कहना है कि James Cameron बनाई गई फिल्में ओपनिंग वीकेंड में अच्छा नहीं करती परंतु लॉन्ग टर्म में अधिक कमाई करती हैं |

फिलहाल ऐसी बातें होती रहेंगी वैसे शुरुआती दिनों में अवतार 2 ने पूरी दुनिया भर में 450 मिलियन डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में 3598 करोड़ रुपए कमा लिए हैं |

“Sponsored Links”

Avatar 2 Worldwide Box Collection 2022

Avatar 2 Worldwide Box Collection भारतीय सिनेमाघरों में ‘अवतार- द वे ऑफ वाटर’ को इंग्लिश के अतिरिक्त हिंदी, कन्नड़ा, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं के साथ रिलीज किया गया है | इन सभी भाषाओं में रिलीज होने के बाद अच्छे खासे रिजल्ट देखने को मिल रहे हैं |

वहीं भारत के सिनेमाघरों में अवतार-2 ने पहले दिन ही 41 करोड़ रुपए का कारोबार किया है | इस हिसाब से देखा जाए तो हॉलीवुड की यह दूसरी फिल्म है जो फर्स्ट ओपनिंग में इतने बड़े आंकड़े को छुपाई है |

वही इंडिया में फर्स्ट ओपनिंग की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स- एंडगेम’ के नाम है | जिसने पहले दिन ही 53.10 करोड़ रुपए ओपनिंग कमाई की थी | वही फर्स्ट ओपनिंग कलेक्शन में ‘Avatar 2 Worldwide Box Collection‘ ने ‘डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ जैसे बड़े हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ा है |

वही देखा जाए तो लाइफटाइम इंडिया कलेक्शन लिस्ट में ‘डॉक्टर स्ट्रेंज-मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस का पूरा कलेक्शन कलेक्शन 126 करोड़ रुपए हुआ था |

Avatar 2 Worldwide Box Collection- Star Cast

Avatar 2 Worldwide Box Collection :- ‘अवतार- द वे ऑफ वाटर’ हॉलीवुड फिल्म को जेम्स कैमरन ने डायरेक्ट किया है | इनके द्वारा बनाई गई फिल्म एलियन, टाइटेनिक, टाइटेनिक 2, अवतार, अवतार 2, काफी चर्चित हॉलीवुड फिल्मों में से एक है | जिनके नाम एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड दर्ज है | इस अवतार 2 फिल्म में कहानी पंडोरा नाम के नीले ग्रह पर रहने वाले मानव जीवो की कहानी को दर्शाती है |

इन नीले जीवों को नावी बुलाया जाता है | धरती पर रहने वाले इंसानों द्वारा पंडोरा पर अपना कब्जा जमा चाहते हैं | इस पूरी फिल्म में दिखाया गया है कि नावी अपने प्लैनेट को ऐसे इंसानों से बचाया जाए |

इस फिल्म के खास किरदारों के नाम देखें जो शामिल हैं सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सल्डाना, सिगर्नी वीवर, केट विंसलेट और स्टीफन लैंग इन सितारों को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है | Avatar 2 Worldwide Box Collection यह हॉलीवुड फिल्म दुनिया भर में 16 दिसंबर को रिलीज किया जा चुका है |

Avatar 2 Worldwide Box Collection – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Avatar 2 Worldwide Box CollectionClick Here
OPPO Reno 8Z 5G Other Features 2023Click Here
Facebook PageClick Here
Instagram Joining LinkClick Here
Google NewsClick Here
telegram webClick Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment