Bank statement kaise nikale: आज के इस आर्टिकल पोस्ट के जरिए हम बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले के संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं | अगर आपका भी किसी भी बैंक में खाता खुला हुआ है | और आप चाहते हैं कि आपके बैंक में हुए लेनदेन के संबंध किए गए ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी का स्टेटमेंट प्राप्त करना तो हम आपको विस्तार से अपने बैंक खाते की बैंक स्टेटमेंट निकालना का तरीका बताने जा रहे हैं |
ऐसे में बात यहां आकर रुक जाती है, कि आपका खाता किस बैंक में खुला हुआ है | पर आपको घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि लगभग सभी बैंकों के बैंक अकाउंट स्टेटमेंट देखने का तरीका एक भी जैसा होता है |
भारत में सर्वाधिक बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया में खोले गए हैं इसलिए हम स्टेट बैंक आफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक खाते का bank statement kaise nikale सही तरीका बताने जा रहे हैं |
किसी भी बैंक का Bank Statement Kaise Nikale के प्रकार जाने-
फिलहाल भारत में मौजूद सरकारी बैंक के अलावा निजी बैंकों में मिलने वाली सेवाएं लगभग एक जैसी होती है | आप ऐसे में अगर आपका खाता किसी भी बैंक में खुला हुआ है तो बैंक स्टेटमेंट निकालना के कई तरीके मौजूद है |
खाता धारक सबसे पहले अपने बैंक की शाखा में जाकर पासबुक पर बैंक स्टेटमेंट का डिटेल प्रिंट करवा सकता है |इसके अतिरिक्त आप इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए भी अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं |
कई बैंकों में खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिए एसएमएस भेज कर खाते का पांच लेनदेन के स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकते हैं | इसके अतिरिक्त ग्राहकों की सहूलियत के लिए लगभग सभी बैंकों द्वारा बैंक M-पासबुक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किए गए हैं |
जिसे आप बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या गूगल प्ले स्टोर के जरिए बैंक का नाम तथा PNB mPassbook लिखकर आधिकारिक मोबाइल पासबुक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं |
जैसे की अगर मुझे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट निकालना हो तो हम प्ले स्टोर से SBI mPassbook जैसे मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं |
sbi bank statement kaise nikale
अगर आपका खाता भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया में खुला हुआ है और sbi bank statement kaise nikale आप चाहते हैं, तो आप आसानी से अपने स्टेट बैंक आफ इंडिया का बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |
इसके लिए आपको स्टेट बैंक की शाखा में जाना होगा | आप चाहते हैं घर बैठे एसबीआई बैंक स्टेटमेंट निकालना तो आपको SBI इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और SBI YONO मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं |
मिस कॉल देकर एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट कैसे निकाले?
sbi ka bank statement kaise nikale : आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर भी एसबीआई बैंक मिनी स्टेटमेंट को प्राप्त कर सकते हैं | स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक इस नंबर 9223866666 पर मिस कॉल देकर खाते का स्टेटमेंट निकाल सकते हैं |
इसके अतिरिक्त आप चाहे तो SMS बैंकिंग सेवा के जरिए बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आपको ‘MSTMT’ टाइप करें · SMS को 09223866666 नंबर पर सेंड करना होता है |
PNB Bank statement kaise nikale?
पंजाब नेशनल बैंक खाते का बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको गूगल प्ले मोबाइल स्टोर से पीएनबी एम पासबुक को डाउनलोड करना होता है |
जहां खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर और कस्टमर आईडी से इस एप्लीकेशन में रजिस्टर करने के बाद आप खाते में बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट के साथ ही कुल 90 दोनों का बैंक के स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त पीएनबी वन मोबाइल एप्लीकेशन और मोबाइल बैंकिंग के साथ ही PNB इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है |
union bank statement kaise nikale?
यूनियन बैंक का स्टेटमेंट मोबाइल एसएमएस के जरिए निकालने के लिए खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर से आपको यूनियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आपको ‘UMNS’ लिखकर 09223008486 एक एसएमएस भेजना होता है |
तत्पश्चात आपके मोबाइल पर खाते की लेनदेन संबंधित स्टेटमेंट एसएमएस के जरिए प्राप्त हो जाती है | इसके अतिरिक्त आप चाहे तो ऑनलाइन बैंकिंग/डिजिटल बैंकिंग/इंटरनेट बैंकिंग/ईबैंकिंग सेवा में लॉगिन करके स्टेटमेंट का ‘ई-डॉक्यूमेंट्स’ पीएफ डाउनलोड कर सकते हैं |
इसके अलावा ग्राहक चाहे तो यूनियन बैंक आफ इंडिया के टोल फ्री नंबर 1800222244 या 18002082244 फोन करके बैंक खाते का बैलेंस और स्टेटमेंट की जानकारी भी प्राप्त कर सकता है |
hdfc bank statement kaise nikale
एचडीएफसी बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक खाते में रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिए बैंक खाता धारक चडीएफसी डेबिट/क्रेडिट लेनदेन के संबंधित विवरण को प्राप्त करने के लिए ‘TXN’ लिखकर 5676712 इन नंबर पर भेज सकता है |
इसके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक के टोल फ्री 1800-270-3355 नंबर के जरिए एचडीएफसी बैंक खाते का स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है | आप चाहे तो ऑनलाइन एचडीएफसी बैंक मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगिन होकर या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बैंक खाता का स्टेटमेंट डाउनलोड किया जा सकता है |
phonepe se bank statement kaise nikale
अगर आप फोन पर मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं, तो भी phonepe se bank statement को आसानी से निकाल सकते हैं |
ऐसे सभी ग्राहक फोन पे जो का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह अपने बैंक स्टेटमेंट को आसानी से निकाल सकते हैं | इसके संबंध हमने नीचे निम्नलिखित जानकारी उपलब्ध कराई है |
- Phone Pe Se Bank Statement Kaise Nikale के लिए आपको मोबाइल Phone Pe App को खोलना होगा |
- Phone Pe App के डैश बोर्ड में मौजूद विकल्प Transfer Money के अनुभाग में आपको जाना होगा |
- जहां यूजर्स को स्क्रीन पर Check Balance का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ खुलकर आ जाएगा |
- नीचे स्क्रॉल करने पर आपको Bank Statement विकल्प आपके सामने दिखाई देगा |
- जहां बैंक खाते का स्टेटमेंट देखने के लिए यूजर्स को OTP Verification कंप्लीट करना होगा |
- जिसके बाद आपके सामने बैंक चुनने का विकल्प दिखाई देगा उसके बाद आप कितने महीने का ट्रांजैक्शन विवरण प्राप्त करना चाहते हैं | उसे चुने!
- अंत में आपको निचले भाग में Bank Statement PDF File डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा |
- इस तरह से आप आसानी से फोन पर बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले? कार्यों को कर सकते हैं |
- Free Fire Max Name (Nickname) Change kaise karen – फ्री फायर मैक्स गेम में नाम (निकनेम) कैसे चेंज करें
- इंडिया में होगा 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला OPPO F27 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च! कीमत और फीचर्स
- Vivo V40 स्मार्टफोन का ग्लोबल वेरिएंट डिजाइन हुआ लीक! सामने आई फीचर्स और कीमत की पहली तस्वीर
- हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल और AMOLED स्क्रीन फीचर्स वाला NoiseFit Origin new smartwatch सस्ती कीमत पर लॉन्च
- 16जीबी रैम, 125वॉट टर्बोपावर चार्जिंग से कहर ढाने आएगा Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन! जाने लॉन्च की तारीख
- Hamraaz Pay Slip And hamraaz login Portal: Hamraaz Web पोर्टल करें से ऐसे करें PaySlip / Form-16 को डाउनलोड
- Digipay lite login Kaise Kare : CSC digipay lite लॉगिन download और करने का तरीका जाने
Important links – Bank statement kaise nikale
Bank statement kaise nikale Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |