Boult Crown R Smart Watch: भारत के साथ दुनिया भर में Smart Watch की लोकप्रियता काफी भरपूर मात्रा में देखी जाती है | हाथ की कलाई पर बंधी ये घड़ियां सिर्फ वक्त नहीं बताती परंतु प्रोफेशनल फीलिंग भी देती है | वही आजकल के स्मार्ट वाली घड़ियां बिना फोन हाथ में लिए उसे चलाने का बेहतरीन विकल्प प्रदान कर देती हैं | ऐसे में अगर आप भी बजट रेंज में एक सस्ती स्मार्ट वॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो मार्केट में Boult Crown R ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्ट वॉच उपलब्ध है जो आप अपने फेवरेट सूची में शामिल कर सकते हैं |

इसके लिए आपको मात्र 1,999 रुपये खर्च करने होंगे | ऐसे में इस स्मार्ट वॉच को खरीदने से पहले इसके अंदर मिलने वाली बेहतरीन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ बोल्ट क्राउन आर को इस्तेमाल में लेने के बाद आपका अनुभव कैसा रहेगा उसी के संबंधित कुछ जानकारियां नीचे भी बताई जाएगी |
Boult Crown R Smart Watch के लुकिंग डिजाइन
Boult Crown R स्मार्ट घड़ी को मल्टी स्ट्रिप विकल्प के साथ उतर गया है जिनमें आपको Black Silicon स्ट्रेप और Stainless Steel Coal Black तथा Stainless Steel Bullet Silver विकल्प देखने को मिल जाते हैं | Stainless Steel Coal Black मॉडल में आपको डायल राउंड शेप में देखने को मिलेगा! जो एक बड़ी साइज में आती है |
इस स्मार्ट वॉच के डिस्प्ले में आपको चारों ओर कर्व्ड डिजाइन का बेहतरीन प्रेम दिया गया है | जो घड़ी के स्ट्रिप कलर से थोड़ा सा अलग रंग में देखने को मिल जाता है | वही स्मार्ट वॉच के दाएं और राउंड शेप में फंक्शन बटन दिया गया है | वहीं इसी बटन के ठीक नीचे की तरफ आपको ‘Sports’ शॉटकट बटन देखने को मिलेगा जो एक सिंगल क्लिक पर ही फिटनेस ट्रैकर क्षेत्र में आपको ले जाएगा |
Boult Crown R Smart Watch डिस्प्ले फीचर्स
बोल्ट ब्रांड के Boult Crown R स्मार्ट वॉच में आपको 1.52 इंच की राउंड स्क्रीन देखने को मिलेगा ! जिसमें 360 x 360 पिक्सल रेज्लयूशन सपोर्ट दिया गया है | डायल स्क्रीन में आइकंस, फान्ट, लोगो और कलर काफी स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, हर छोटे टैक्स को आसानी से पढ़ा जा सकता है |
Boult Crown R फीचर्स
बोल्ट ब्रांड के इस बोल्ट क्राउन आर स्मार्ट वॉच में स्मार्ट कॉलिंग का बेहतरीन फीचर्स दिया गया है | स्मार्ट वॉच के जरिए आप फोन लगा अथवा उठा सकते हैं | वही इस घड़ी में स्पीकर और माइक दोनों उपलब्ध हैं बिना फोन हाथों में लिए आप डायरेक्ट घड़ी से सीधी बात कर सकते हैं | पर अधिक शोर-शराबे में कॉल करने में दिक्कत आ सकती है |
Boult Crown R Smart Watch की मदद से आप मोबाइल का कैमरा कंट्रोल में कर सकते हैं घड़ी पर टाइप करके आप फोन कैमरा से फोटो को भी खींच सकते हैं |वही मोबाइल में चल रहे म्यूजिक को भी इस घड़ी से कंट्रोल कर सकते हैं| गाने को प्ले/पॉज के साथ उससे बदला भी आसानी से सकते हैं |
बोल्ड क्राउन स्मार्ट वॉच में IP67 रेटिंग रेटिंग दिया गया है जो इसे वॉटरप्रूफ तथा डस्टप्रूफ सक्षम बनाती है | कंपनी दावा करती है कि 30 मिनट तक पानी में रहने के बाद भी यह घड़ी खराब नहीं होगी | आप घड़ी के जरिए AI Voice Assistant, Find My Phone शानदार फीचर्स का आनंद ले पाएंगे |
बैटरी पावर
अगर आप अपने स्मार्ट वॉच को बार-बार चार्ज Boult Crown R स्मार्ट वॉच आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है क्योंकि इसे एक बार 100% फुल चार्ज करने पर 6 से 7 दिनों तक की बैटरी पावर देखने को मिल जाती है | कनेक्टिविटी के तौर पर इस स्मार्ट वॉच में आपको ब्लूटूथ 5.3 देखने को मिलेगा |
महत्वपूर्ण लिंक – Boult Crown R Price
Boult Crown R Buy | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp channels | Click Here |
Click Here |
- Oppo की खटिया खड़ी कर देगा Infinix ब्रांड का न्यू तगड़ा फीचर्स फोन! सस्ती कीमत पर मिलेंगे रॉकेट वाली पावर
- सस्ते 5G फोन लिस्ट में शामिल होगा Tecno ब्रांड का तगड़ा फीचर्स स्मार्टफोन! लॉन्च से पहले लिस्ट हुई डिटेल
- Nokia 6600 5G Ultra एक नजर में करेगा दिल को घायल! जबरदस्त फीचर के साथ जल्द होगा ऑर्डर के लिए तैयार
- दिलों पर राज करने आ रहा Nokia धांसू यह 5G Smartphone, दमदार बैटरी धांसू कैमरा देखें अन्य फीचर्स !
- केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर
- Redmi ने लाया सबसे सस्ता और तगड़ा फीचर्स फोन! बैटरी ऐसी जो 1 घंटे चार्ज में देगी 2 दिन की बैकअप
- सस्ती कीमत में 3D Curved डिस्प्ले और 50MP सेल्फी के साथ 16GB RAM ताकत मोबाइल हुआ लॉन्च, देखें खासियत