“Sponsored Links”

केवल 6,499 रुपये में की मामूली कीमत में 6.6 इंच डिस्प्ले वाला सस्ता मोबाइल, मिलता है 32 दिन तक चलने वाली बैटरी पावर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

itel A05s Price in Bharat : इस समय मोबाइल मार्केट सबसे सस्ती स्मार्टफोन बनाने वाली टेक ब्रांड कंपनी द्वारा भारतीय मोबाइल बाजार में अपना एक नया लो बजट सेगमेंट स्मार्टफोन itel A05 को लांच कर दिया गया है | पैसे में अगर आप एक काम चलाओ स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन के लिए आपको सिर्फ सिर्फ 6,499 रुपये की कीमत खर्चे पर करने पड़ेंगे |

Itel A05S Price In Bharat

वही इस हैंडसेट डिवाइस में एंट्री लेवल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाते हैं पर इसमें भी कुछ खासियत देखने को मिल रही है बैटरी बैकअप तथा एंड्रॉयड ‘गो’ ​एडिशन इस सस्ते स्मार्टफोन के फुल डिटेल और अन्य फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन की जानकारी हासिल करने के लिए इस आर्टिकल पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ सकते हैं |

itel A05s Price in Bharat

वैसे मैंने पहले ही स्मार्टफोन की कीमत आपको बता दी है लेकिन अगर हम बात करें 2GB रेम प्लस 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट वाले इस itel A05s फोन के लिए आपको 6,499 रुपये खर्च करने होंगे अगर कलर वेरिएंट्स की बात की जाए तो आपको Nebula Black, Meadow Green, Crystal Blue देखने को मिल जाते हैं |

itel A05s मोबाइल की फुल स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले फीचर्स के तौर पर आइटेल ए05एस स्मार्टफोन 720 × 1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन इस सपोर्ट वाली एक 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन दिया गया है जो एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ इन सेल आईपीएस पैनल पर बना हुआ है स्क्रीन के ऊपर आपको 60​हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 120हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट देखने को मिल जाएगा |

पावर बैकअप हेतु इस फोन के अंदर आइटेल ए05एस को 4,000एमएएच बैटरी (पोर्ट – Type-C USB) उपलब्ध कराई गई है | वहीं इस फोन में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है | फिर भी कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस फोन को 32 दिनों तक स्टैंड बाय और 112 घंटे का मीडिया प्ले टाइम दे सकता है |

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन के अंदर आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ यूनिसोक स्प्रेडट्रम 9863ए चिपसेट दिया गया है | जिसमें आपको 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता हुआ दिख जाएगा | वही ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर इस फोन के अंदर आईटेल स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 गो एडिशन का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है |

रैम और इंटरनल स्टोरेज के तौर पर आइटेल ए05एस को इंडियन मार्केट में 2जीबी रैम के साथ 32GB की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 1tb तक की स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है |

कैमरा फीचर्स के तौर पर itel A05s के बैक पैनल पर जहां 5 मेगापिक्सल डुअल रियर सेंसर दिया गया है वही वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट मिलता है |

अन्य फीचर्स के तौर पर इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस लॉक अनलॉक फीचर्स सपोर्ट और ब्लूटूथ वाई-फाई और हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स दिए गए हैं |

महत्वपूर्ण लिंक – itel A05s Price in Bharat

itel A05s  BuyBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here

भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

Leave a Comment