Cheapest Redmi A3x phone launched for Rs 6999: अगर आप भी रेडमी कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ओर से भारतीय बाजारों में लॉन्च किए गए Redmi A3x स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर विकल्प बनकर आया है |
रेडमी कंपनी की ओर से लांच किए गए इस न्यू स्मार्टफोन को केवल 6,999 रुपये कीमत पर उतर गया है | ऐसा नहीं है कि यह फोन सस्ती कीमत पर है तो कुछ खास नहीं होगा | ऐसा इसलिए क्योंकि इस फोन को काफी स्टाइलिश लुक के साथ ही बेहतर वाले शानदार और दमदार स्पेसिफिक सिचुएशन सपोर्ट भी दिया गया है |
इसलिए हम आपको इस पोस्ट के जरिए रेडमी ए3एक्स की सस्ती कीमत के साथ ही मिलने वाली स्पेशल एप्लीकेशन और डिजाइन की पूरी जानकारी विस्तार से दे रहे हैं |
Cheapest Redmi A3x phone की कीमत
Cheapest Redmi A3x phone को कंपनी की ओर से भारतीय मोबाइल मार्केट में सिंगल मेमोरी वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया गया है | जहां ग्राहकों को इस फोन के अंदर 3 जीबी रैम के साथ ही 64GB की स्टोरेज मेमोरी के सपोर्ट देखने को मिलेंगे |
जिसकी कीमत 6999 रुपए रखी गई है | वही कंपनी ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर Aurora ग्रीन कलर के साथ उपलब्ध करा रही है |
Redmi A3x स्मार्टफोन के फीचर्स
- 6.71″ 90Hz display
- Unisoc T603 processor
- 3GB RAM + 64GB memory
- 8MP dual rear camera
- 5MP selfie camera
- 15W 5,000mAh battery
रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले फीचर्स: रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन में 6.71 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले स्क्रीन का सपोर्ट दिया गया है | जहां यूजर्स को 720 x 1650 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट और 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 500निट्स ब्राइटनेस के सपोर्ट देखने को मिलेंगे | वही कि डिस्प्ले को आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनाया गया है | जिसे सुरक्षित रखने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है |
प्रोसेसर: Redmi A3x स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है | बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर के तौर पर Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर का सेटअप लगाया गया है | जहां आपको 1.8GHz क्लॉक स्पीड की ताकत देखने को मिलेगी |
रैम और मेमोरी: रेडमी कंपनी ने भारतीय बाजारों में इस फोन को सिंगल वेरिएंट के साथ लांच किया है | जिसमें आपको 3GB का रैम सपोर्ट देखने को मिलेगा वहीं डाटा स्टोर करने के लिए 64GB की स्टोरेज सपोर्ट दी गई है | अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है |
कैमरा: रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन से फोटो कैप्चर करने के लिए बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल का AI dual Camera सेटअप देखने को मिलेगा | वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस सस्ते फोन में 5MP Front Camera का सेटअप दिया गया है |
बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए रेडमी 3एक्स में बड़ी 5,000mAh Battery सपोर्ट मिला हुआ है | इसे चार्ज करने के लिए यूएसबी टाइप सी केबल के साथ 10 वाट की चार्जिंग स्पीड दी गई है |
अन्य सपोर्ट: सिक्योरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर के अतिरिक्त फेस अनलॉक का भी फीचर्स दिया गया है | बाकी ब्लूटूथ और हॉटस्पॉट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे |
- 125W चार्जिंग 16BG की रैम के साथ खेल-खेलने आया Moto X50 UltrA New फोन, कीमत काटेंगे बवाल
- कम कीमत में सपने साकार करेगा Moto G85 5G धाकड़ फोन! लॉन्च से पहले फीचर्स और कीमत आई सामने
- हेडफोन की कीमत में लॉन्च हुआ सस्ता Vivo Y28s 5G स्मार्टफोन! इस डेट में होगी बंपर सेलिंग
- हिंदुस्तान में लॉन्च हो गया Motorola Edge 50 Fusion फोन! मिलेगी 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा तगड़े फीचर्स
- 10.36 इंच डिस्प्ले और 8,200mAh की बैटरी के साथ लांच हुआ HMD T21 टैबलेट! कीमत और फीचर्स के हैं जलवे
- 36 घंटे की लंबी बैटरी लाइफ के साथ LG Tone Free T90S हुआ है लॉन्च! क्यों है फीचर्स खास जाने?
- लाखों रुपए की फीचर्स वाला Honor 200 Pro न्यू लांच फोन! खूबसूरत लुक और सस्ती कीमत में बजाएगा सबका बंद
- मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?
Important links – Cheapest Redmi A3x phone launched for Rs 6999
Cheapest Redmi A3x phone Buy Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |