“Sponsored Links”

मिड रेंज में गारंटी वाली फीचर्स के साथ लॉन्च Redmi Note 13R 5G हुआ न्यू फोन! जाने क्या है खूबियां?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Redmi Note 13R 12GB RAM Price And Speci: चीन की लोकप्रिय स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए रेडमी नोट 13’ सीरीज तहत मार्केट में Redmi Note 13R Pro स्मार्टफोन को भी उतर गया था | जिसमें यूजर्स को 12 बीबी की रैम और 108 मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी वाला लेंस देखने को मिला था |

Redmi Note 13R 12Gb Ram Price And Speci

अब नई खबर के अनुसार कंपनी की ओर से पहले प्रो मॉडल लांच होने के बाद Redmi Note 13R 5G स्मार्टफोन को चीन के घरेलू मार्केट में मिड रेंज में लॉन्च किया गया है |

पैसे में बजट रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन के अंदर मिलने गारंटी वाली फीचर्स की जानकारी आपको पहचाने जा रहे हैं | जहां स्मार्टफोन से जुड़ी हुई खूबियां के साथ ही कीमतों की पूरी जानकारी आप तक पहुंचाई जाएगी |

“Sponsored Links”

Redmi Note 13R 12GB RAM Price

रेडमी ब्रांड की ओर से लॉन्च किए गए रेडमी नोट 13आर स्मार्टफोन को कुल 5 वेरिएंट के साथ उपलब्ध कराया गया है | जहां शुरुआती मॉडल में 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है | जिसकी कीमत 1399 युआन है, जो भारतीय रुपए में 16399 की रेंज में आता है |

Redmi Note 13R 12Gb Ram Price

इसके अतिरिक्त इसके टॉप मॉडल वेरिएंट में 12gb रैम और 500 12gb की इंटरनल स्टोरेज के लिए चीन के मार्केट में 2199 युआन कीमत पर लॉन्च किया गया है | जिसे भारत की करेंसी में ₹25800 की रेंज में देखने को मिलेगा |

Redmi Note 13R फीचर्स देखें

  • 6.79″ एफएचडी+ 120हर्ट्ज़ स्क्रीन
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
  • 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 33वॉट 5,030एमएएच बैटरी

Redmi Note 13R मोबाइल की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: Redmi Note 13R फोन में डिस्प्ले फीचर्स के लिए 6.79 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है | जहां 2460 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 550nits ब्राइटनेस जैसे सपोर्ट दिए गए हैं | इस स्क्रीन को एलसीडी पैनल पर तैयार किया गया है |

रैम और मेमोरी: रेडमी नोट 13आर स्मार्टफोन में 6GB की रैम और 8GB रैम के साथ ही 12gb रैम वाले वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं | डाटा स्टोर करने के लिए 128GB, 256GB तथा 512GB विकल्प दिए गए हैं | फोन में आपको LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage न्यू टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगा |

परफॉर्मेंस: बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर तैयार किया गया Snapdragon 4 Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिला हुआ है | जहां यूजर्स को 2.3GHz क्लॉक स्पीड स्पीड देखने को मिलती है | ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए HyperOS का सपोर्ट दिया गया है |

बैटरी और चार्जर: मोबाइल को पावर बैकअप देने के लिए Redmi Note 13R 5G फोन 5,030mAh Battery और 33W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है | कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई जैसे आने को फीचर्स दिए गए |

कैमरा फीचर्स: शानदार फोटो कैप्चर करने के लिए फोन के बैक पैनल पर डबल कैमरे का सपोर्ट दिया गया है | जहां मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल में लेंस के साथ ही 2MP macro सेंसर का सपोर्ट दिया गया है| वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Redmi Note 13R में 8MP फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है |

रेडमी नोट 13 सीरीज की कीमत भी देखें

रेडमी कंपनी की ओर से रेडमी नोट 13 सीरीज के अंतर्गत आपको तीन मॉडल देखने को मिलेंगे ! जहां Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ लॉन्च किए गए थे | इन तीनों मॉडल के अंतर्गत तीन-तीन वेरिएंट वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए गए थे | जिनकी कीमतों की डिटेल नीचे आप देख सकते हैं |

Redmi Note 13 PriceRedmi Note 13 Pro PriceRedmi Note 13 Pro+ Price
6GB RAM + 128GB Storage = ₹16,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹18,999
12GB RAM + 256GB Storage = ₹20,999
8GB RAM + 128GB Storage = ₹24,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹26,999
12GB RAM + 256GB Storage = ₹28,999
8GB RAM + 256GB Storage = ₹30,999
12GB RAM + 256GB Storage = ₹32,999
12GB RAM + 512GB Storage = ₹34,999

Important links – Redmi Note 13R Price

Redmi Note 13R Buy OnlineBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅Whatsapp ChannelsClick Here
✅TwitterClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment