“Sponsored Links”

Covid 19 XE Variant: पहले मुंबई अब गुजरात में भी मिला एक्सई वेरिएंट लोगों में है, खौफ का माहौल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Covid 19 XE Variant :- पूरी दुनिया कोविड-19 से जूझ रही है वही एक और नई वेरिएंट में लोगों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है, एक व्यक्ति के जीने XE Variant से पता चला कि मदद करो ना वायरस के एक्स वैरीअंट से संक्रमित था | वही इस बात की पुष्टि करने हेतु दुबारा नमूने की जांच की जाएगी यह एक संस्करण है या नहीं जानकारी के मुताबिक अब तक केवल महाराष्ट्र में ही एक्सीडेंट के मामले सामने आए हैं, फिलहाल गुजरात में भी कुछ मरीजों में ऐसा सिक्वेंस देखने को मिला है | Covid 19 XE Variant,

Covid 19 Xe Variant

Contents

Covid 19 XE Variant

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी में ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट XE का एक मामला गुजरात में मिला हुआ है | वही उन लोगों का का यह भी कहना है कि कोरोनावायरस का सबसे अधिक तेजी से फैलने वाला वेरिएंट में से एक हैं | 13 मार्च को गुजरात में एक मरीज को जो कोरोनावायरस से संक्रमित था |

उसे 1 सप्ताह में ही ठीक कर लिया गया मरीज के जीनोम सीक्वेंसिंग से पता चला कि मरीज कोरोनावायरस के Covid 19 XE Variant से संक्रमित था | हालांकि इस सीक्वेंसिंग का दोबारा से जांच कराई जाएगी यह संस्करण XE Variant है या नहीं जानकारी के मुताबिक अब तक केवल महाराष्ट्र गुजरात में ही XE Variant के मामले देखने को मिले हैं |

What is the XE variant – क्या है XE वेरिएंट जाने

coronavirus का यह नया वेरिएंट एक्सई काफी तेजी से फैल रहा है वर्तमान में, दुनिया भर में कोरोनावायरस XE के कुछ ही मामले सामने आ रहे हैं , जो कि Omicron के दो सब-वेरिएंट BA.1 और BA.2 का एक उत्परिवर्तित संस्करण है । WHO का अनुमान है कि यह Omicron BA.2 की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत तेजी से फैलता है। आज तक, Omicron के BA.2 संस्करण को सबसे तेजी से फैलने वाला स्ट्रेन माना गया है ।

दहशत में मुंबईCovid 19 XE Variant

मुंबई के नागरिक निकाय ने बुधवार को घोषणा की कि उसने भारत में पहला एक्सई संस्

करण पंजीकृत किया है । हालांकि, केंद्र सरकार इस मामले में दिए गए तर्क से असहमत है । नतीजतन , केंद्र के अनुसंधान संस्थान द्वारा मामले की फिर से जांच की जाएगी । नमूने का पुन: परीक्षण किया जाएगा , और इसके जीनोम को यह निर्धारित करने के लिए अनुक्रमित किया जाएगा कि यह एक एक्सई संस्करण है या नहीं।

Booster Vaccine Registration 2022: Booster Shot, verify cowin gov in

CSC Hdfc Ergo” Corona Kavach”, Health Insurance Policy 2022

Covid 19 XE Variant 2022 – महत्वपूर्ण लिंक

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Covid 19 XE VariantClick Here
State Bank Of India Official Home PageClick Here
Bank Mitra Portal Registration कैसे करेClick Here
CSC District Manager Contact Number FindClick Here
State Head Manager Contact Number FindClick Here
Instagram Joining LinkClick Here

मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment