“Sponsored Links”

Ramayana के इन पात्रों को AI ने कुछ यूं किया क्रिएट, तस्वीरें देख लोग हो गए गदगद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

create Ramayana Characters with Artificial intelligence : इंटरनेट की दुनिया में जब से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट के क्षेत्र में नई क्रांति के रूप में चैट जीपीटी या अन्य आर्टिफिशियल टूल्स आए हैं, तब से एक से बढ़कर एक क्रिएटिव आइडियाज लोगों के दिमाग में आ रहे हैं | वही सोशल मीडिया पर रामायण के पात्रों की तस्वीर AI के जरिए क्रिएट होने के बाद लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं |

Image Credit Source: Linkedin/@Sachinsamuel  -Ramayana के इन पात्रों को Ai ने कुछ यूं किया क्रिएट, तस्वीरें देख लोग हो गए गदगद

एक और जल्द ही रामायण पर आधारित फिल्म “आदिपुरुष” के पोस्टर को लेकर खूब बवाल भी मचा हुआ है | वहीं बूटपॉलिश टॉकीज फाउंडर और क्रिएटिव डायरेक्टर सचिन सैमुअल के द्वारा रामायण से जुड़े हुए पात्रों की तस्वीर आर्टिफिशियल की मदद से बनाई गई है | जो देखते ही देखते काफी तेजी के साथ वायरल हो गई है | ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, अकल्पनीय दृश्यों की परिकल्पना करना भी AI की मदद से आसान हो गया है |

create Ramayana Characters with Artificial intelligence

Ramayana Characters:- ऐसे क्रिएटिव तस्वीरें बनाकर लोगों को हैरान कर रहा है आज के दौर में बने हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स जिसके जरिए लोगों द्वारा अलग-अलग तरीके से नई नई तस्वीरें क्रिएट की जा रही है |

“Sponsored Links”

कुछ दिन पहले ही AI द्वारा कल्पना मात्र तस्वीरें बनाई गई जिसमें बर्फबारी में दिल्ली और कोलकाता जैसे शहर कैसे दिखते हैं, या महात्मा गांधी होते तो लोगों के साथ कैसे सेल्फी लेते ऐसे कई तरह के काल्पनिक AI तस्वीरें बनाई गई हैं |

create Ramayana Characters, अधिकांश लोगों द्वारा एआई टूल मिडजर्नी (Midjourney) से ऐसी तस्वीरें क्रिएट की जा रही है | आप भी अपने कल्पनाओं को एक नई तस्वीर इन आई टूल्स के जरिए दे सकते हैं | रामायण के पात्रों के संबंधित फोटो शेयर करते हुए लिंकन अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि ‘रामायण’ ने बचपन से ही मुझे आकर्षित किया है इनके सभी पात्र दिल को छू लेने वाले होते हैं |

वही ‘सैमुअल’ आगे की लाइन में लिखते हैं कि यह एक महान महाकाव्य की खूबसूरती है जो खलनायक ओ को भी समान रूप से प्यार और नफरत करते हैं वहीं दवाएं एक विजुअल मास्टर पीस है जो आपको एक यात्रा पर ले जाने में मदद करती है |

इससे पहले इस तरह की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल की जा चुकी है आप भी अपने क्रिएटिव माइंड में रखें छिपे हुए अकल्पनीय से तस्वीरों को निखार सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक –  create Ramayana Characters with Artificial intelligence

create Ramayana Characters with Artificial intelligenceBuy Now
✅Telegram ChannelClick Here
✅FacebookClick Here
✅TwitterClick Here
✅Website Click Here


मीडिया के क्षेत्र में करीब 4 साल का अनुभव प्राप्त है। Bharat24 न्यूज चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1.5 साल डिजिटल मीडिया पर काम किया। इसके बाद फास्ट खबर चैनल में करीब 5 महीने इनपुट पर काम करने का अनुभव मिला। इसके बाद नेशनल इंडिया न्यूज में 1 साल Anchor cum Producer का अनुभव मिला है। अब ‘Gadgetupdatehindi.com’ वेबसाइट में अपनी सेवा दे रहे हैं। यहां गैजेट्स और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक बेहतरीन स्टोरी पहुंचाना है।

Leave a Comment