CSC Academy Org Portal 2023 – LMS CSC Academy Apply, UG/PG Program
UG/PG Program By CSC Academy
digipaathshala.cscacademy.org
सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों और शिक्षण के व्यापक उपयोग के माध्यम से शिक्षार्थियों, विशेष रूप से ग्राम स्तर के उद्यमी और सामान्य सेवा केंद्र योजना के अन्य हितधारक की क्षमता और विकास को बढ़ावा देना, digipaathshala.cscacademy.org, विशेष पाठ्यक्रम / प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करके और प्रशिक्षण सेवाओं की सर्वव्यापी पहुंच सुनिश्चित करना और सामुदायिक विकास कार्यक्रम (स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा, वित्तीय सेवाएं आदि)।
YOGA VOLUNTEER COURSE FOR VLES
Ministry of AYUSH and Morarji Desai National Institute of Yoga ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर CYP – योग स्वयंसेवी प्रशिक्षण (YVT) पाठ्यक्रम शुरू किया है। वाईवीटी पाठ्यक्रम का उद्देश्य आम जनता के बीच योग के ज्ञान का प्रसार करना है, ताकि उनके स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार हो सके। YOGA VOLUNTEER COURSE FOR VLES,
The First CSC Academy Centre – Model CSC Academy Sami…
— CSCeGov (@CSCegov_) July 9, 2021
Well Done, Registered Students in All Courses…#CSC #DigitalIndia #TransformingIndia #CSCAcademy #FridayFeeling #FridayMotivation pic.twitter.com/Wh5ne5b84I
FEATURES:
A digital course to improve health and well-being and to develop positive outlook. Especially relevant during COVID-19 pandemic
High-quality online instructive videos of CYP, designed to enable the common people to learn Yoga at home
Endorsement as a Yoga Volunteer from the country’s apex body for Yoga certification – Yoga Certification Board (YCB), at a nominal fee.
toppr, | CSC Academy org, |csc login |csc locator |bcc online classes, | LMS CSC Academy Course, | bcc online, | CCA online, |CCC Online Course |bcc customer portal | csc Education |cscindia, |www.cscacademy.org |IIT Mumbai
YOGA APPRECIATION COURSE FOR CITIZENS
आयुष मंत्रालय और मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर CYP – योग स्वयंसेवी प्रशिक्षण (YVT) पाठ्यक्रम शुरू किया है। वाईवीटी पाठ्यक्रम का उद्देश्य आम जनता के बीच योग के ज्ञान का प्रसार करना है, ताकि उनके स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार हो सके।
Introduction to Yoga
नमस्कार दोस्तों! कॉमन सर्विस सेंटर CSC Online के माध्यम से जारी सीएससी अकैडमी (cscacademy org) जोकि Governments of India sponsored skill and education programs, के अंतर्गत (CSC Academy shall become Education Hub for Rural India to provide life-long education and learning) एजुकेशन के क्षेत्र में कार्य करता है |
Web Portal On CSC Academy-www.cscacademy.org
इसमें आप अपना सेंटर रजिस्ट्रेशन या स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन ( csc login) करके दिए हुए पाठ्यक्रम को जोकि (ICTs in education includes: assistance for equipment and facilities; capacity building; educational content; distance learning; digital literacy and skills development.) फ्री ओर पैड दोनों तरह के हैं कैसे बेचकर अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं | इसके अलावा स्टूडेंट छात्र अपने नॉलेज को बेहतर कैसे बनाएंगे संबंधित जानकारी देने वाला हूं|LMS CSC Academy
CSC Academy Org Kya Hai?
CSC Academy Portal ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे छात्र जिन्हें टेक्नोलॉजी स्किल डेवलपमेंट जैसी पाठ्यक्रमों csc Education को ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर CSC के माध्यम से आवेदन करके शिक्षा के क्षेत्र में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं सीएससी अकैडमी, CSC का ही एक अंग है|
CSC Academy को 2017 में ऐसे विद्यार्थी जो दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में निवास करते हैं उनको आवश्यकताओं के अनुसार शैक्षणिक शिक्षा प्रदान करने के लिए बनाया गया है सीएससी अकैडमी का उद्देश्य भारत में ग्रामीण जनता के बीच विशेष पाठ्यक्रम, प्रशिक्षण, कार्यक्रम, नेतृत्व, संचार कौशल और उद्यमिता, को बढ़ावा देने के लिए विद्यार्थी को अपने खुद का Skill development करने में सहायक हो सके|
International Yoga Day held at Moya village under Kiphire district organised by CSC Digipay Sakhi Berila Yim. #cscpeyoga pic.twitter.com/rHcylVR99L
— dinesh tyagi (@dintya15) June 21, 2021
इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से या ब्लॉक लेवल सीएससी अकैडमी (Block Level CSC Academy) पर विद्यार्थी जाकर अपना पंजीकरण csc id login करवा सकता है|Vle ग्राम स्तरीय उद्यमी इस कार्य को करने में शिक्षार्थियों की मदद करेंगे|
Spoken Tutorials of IIT Bombay (IT course)
CSC Academy के अंतर्गत IIT Bombay के spoken-tutorial आईटी कोर्स को ग्रामीण युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए “CSC” के साथ भागीदारी की है। इसके संबंध में आधिकारिक तौर पर Digimail के माध्यम से सभी कॉमन सर्विस सेंटर CSC-VLE को सूचना दी गई है सूचनाओं के अनुसार जारी रिपोर्ट में बताया गया है |
आईआईटी बॉम्बे द्वारा Free and open software (FOSS) के रूप में उपलब्ध पाठ्यक्रम सीएससी अकैडमी के माध्यम से पूरे देश में ब्लॉक स्तर पर Audio visual mode में वितरित किए जाएंगे spoken-tutorial के तहत ऑडियो पाठ भारत की सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में उपलब्ध हैं।
Free courses offered by IIT Mumbai
आइए जानते हैं कि IIT Mumbai/आईटी मुंबई द्वारा मिलने वाले उन सभी फ्री कोर्स को जो सीएससी अकैडमी के साथ जुड़ेंगे”
प्रोग्रामिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस, ग्राफिक्स / एनीमेशन, आदि जैसे विषयों को कवर करने वाली इस पहल के तहत 50 से अधिक आईटी पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं-
- जावा
- HTML
- MySQL
- PHP
- C
- C ++
- 2D / 3D ग्राफिक्स के लिए बुनियादी कोडिंग एनीमेशन
- पायथन
- पर्ल
- रूबी
- लिनक्स
समय की अवधि में, आईआईटी बॉम्बे सीएससी अकादमी के माध्यम से वितरित करने के लिए और अधिक कार्यक्रम जोड़ देगा।
About CSC Academy
CSC Academy विविध पृष्ठभूमि और शैक्षिक आवश्यकताओं के शिक्षार्थियों के लिए व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करता है। CSC ने पूरे देश में 7,000 CSC अकादमी केंद्रों (प्रत्येक ब्लॉक में एक) स्थापित करने की योजना बनाई है, जिसमें से 5000 से अधिक जगह हैं। शिक्षा और कौशल इन केंद्रों की नींव हैं। CSC अकादमी केंद्र निम्नलिखित के तहत 50+ शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम दे रहे हैं:
Block Level CSC Academy/csc login
अगर कोई छात्र चाहे तो अपने Block Level CSC Academy में जाकर डिजिटल सेवा पोर्टल सीएससी अकैडमी/csc login के तरफ से जारी सभी पाठ्यक्रमों को पड़ सकता है यहां जारी कुछ कोर्स बिल्कुल फ्री में दिए जाते हैं| कुछ ऐसे भी कोर्स हैं जिनको लेने के लिए विद्यार्थियों को कुछ शुल्क का वहन करना होता है |
A great opportunity for CSC academy pic.twitter.com/re9wVei6Dz
— dinesh tyagi (@dintya15) October 9, 2020
Course released by CSC Academy/csc login
डिजिटल CSC Academy के माध्यम से आप दो तरह के पोर्टल में CSC Login करके अलग-अलग पाठ्यक्रम के लिए अप्लाई कर सकते हैं , इनमें कुछ फ्री कोर्स भी शामिल है:
lms csc academy org/ Course List
लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS-Learning management system) जोकि CSC Academy Login का ही एक अंग है | इस पोर्टल पर आने के उपरांत आपको कैटेगरी वाइज कोर्स दिखाई देंगे , जिस तरह के कोर्स आपको करने होंगे उन कोर्स को आप को सेलेक्ट करना होगा फिलहाल अभी 6 category दिए गए हैं | कैटेगरी के अंतर्गत आप अपने कोर्स का चुनाव कर सकते हैं |
Free and Paid courses “LMS CSC Academy”
LMS CSC Academy पोर्टल के माध्यम से आपको अभी फिलहाल में चार पाठ्यक्रम बिल्कुल फ्री में मिल रहे हैं | वहीं दो पाठ्यक्रम के पैसे देने होंगे , निशुल्क और देय पाठ्यक्रमों के लिस्ट नीचे:
Paid coursen List
LMS CSC Academy | CERTIFICATE IN COMPUTER APPLICATIONS (CCA) |
---|---|
DURATION | 90 DAYS |
PRICE | ₹ 1180 /- (INC. ALL TAXES) |
ABOUT PUBLISHER | CSC ACADEMY & IMS GHAZIABAD |
COURSE SUMMARY | सर्टिफिकेट कोर्स कंप्यूटर के मूल सिद्धांतों पर केंद्रित है। पाठ्यक्रम सूचना प्रौद्योगिकी के बुनियादी ढांचे के लिए एक व्यापक परिचय प्रदान करता है; इंटरनेट और संचार प्रौद्योगिकी। |
TOPIC LISTS | 1. CCA PROGRAM OUTLINE 2. CCA-101: FUNDAMENTALS OF IT & PROGRAMMING – OVERVIEW 3. CCA-102: DATA COMMUNICATIONS – OVERVIEW LEARN NOW 4. CCA-103: COMMUNICATION & SOFT SKILLS – OVERVIEW 5. CCA-104: WEB TECHNOLOGIES – OVERVIEW 6. CYBER SECURITY PROFESSIONAL BASIC COURSE |
Website | https://lms.cscacademy.org/ |
2-COMPUTER AIDED DESIGN (CAD) COURSE
CSC अकादमी भारत में ग्रामीण जनता के बीच विशेष पाठ्यक्रम / प्रशिक्षण कार्यक्रम, नेतृत्व, संचार कौशल और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सुलभ और सस्ती शिक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। IMS गाज़ियाबाद IMS सोसाइटी गाजियाबाद का 29 वर्ष पुराना फ्लैगशिप इंस्टीट्यूट है और उत्तर भारत के सबसे पुराने बी स्कूल में से एक है जो NAAC (राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद) और ASIC, UK IMS गाज़ियाबाद द्वारा मान्यता प्राप्त ‘A’ ग्रेड इंस्टीट्यूट द्वारा मान्यता प्राप्त है। नवीनतम एमबीए और बी स्कूल रैंकिंग के अनुसार उत्तर भारत के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ एमबीए संस्थानों में।
Facilities available at CSC Academy/सीएससी अकैडमी में मिलने वाली सुविधाएं
सीएससी अकैडमी के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं के नाम नीचे देखें:
- Digital education (BCC)
- Smart class
- School education
- Higher education
- Skill self pad course
- Distance learning (NIOS, symbosis)
- Entrance exam (super 30 imbibe)
- Olympiad
“BCC Course” registration process/csc login
Key Features of CSC BCC Computer Course/बीसीसी कोर्स की मुख्य विशेषताएं
- वास्तविक जीवन परिदृश्यों के साथ प्रशिक्षित हाथों पर प्रशिक्षण।
- एक बार की परीक्षा के बजाय प्रत्येक मॉड्यूल के बाद निरंतर मूल्यांकन।
- पाठ्यक्रम के सफल समापन के बाद Certificate by CSC Academy जारी किया जाएगा।
- अवधि: 36 घंटे
- योग्यता: सभी के लिए खुला
BCC Course Syllabus
- Academy – BCC Computer Course is a Digital Literacy / Basic Computer Course!
- CSC login/Within which all the basic information related to computers and their usage is given!.
the training to use the computer”S and its basic BCC applications such as the introduction of the
- computer, operating system, Word, Excel, PowerPoint, Internet, etc.
csc login/BCC Computer Course Certificate
Each such student who has completed CSC BCC Course is given some such BCC Certificate from CSC Academy!
Signed by CSC Ceo Dinesh Tyagi!
CSC Academy Student Course CSC Login Web Portal Link.
- Cyber Security -CSCAcademy–click Hare
- Student Panel -CSCAcademy–click Hare
- Udemy CSC login–click Hare
CSC OLYMPIAD EXAMINATION SCHEDULE
FAQ CSC Academy
Digital Seva/CSC Login kaise kare?
Digital Seva/CSC Login अगर आप पहले से ही कॉमन सर्विस सेंटर CSC संचालक Vle हैं तो आप CSC login कर सकते हैं या आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद आपको CSC login ID @ Password प्राप्त होगी|
How to Centerl Login in CSC Academy?
कोई भी Common service center operator अपनी CSC Login की मदद से CSC Academy Portal में सेंटर लॉगइन कर सकता है |
सीएससी अकैडमी क्या है?
CSC Academy Portal ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ऐसे छात्र जिन्हें टेक्नोलॉजी स्किल डेवलपमेंट जैसी पाठ्यक्रमों csc Education को ऑनलाइन कॉमन सर्विस सेंटर CSC के माध्यम से आवेदन करके शिक्षा के क्षेत्र में जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं सीएससी अकैडमी, CSC का ही एक अंग है|
What is CSC Academy?
CSC Academy Portal Students residing in rural areas who can get information in the field of education by applying for courses like Technology Skill Development to CSC Education through Online Common Service Center CSC is a part of CSC Academy, CSC.
How much is the course fee CERTIFICATE IN COMPUTER APPLICATIONS (CCA)
CERTIFICATE IN COMPUTER APPLICATIONS (CCA) course fee RS-₹ 1180 /- (INC. ALL TAXES)
How See Free and Paid Courses “LMS CSC Academy?
Through the LMS CSC Academy portal, you are currently getting four courses absolutely free of cost. At the same time, two courses will have to be paid, below the list of free and payable courses:
1. ART OF RESUME WRITING AND JOB INTERVIEW PR (Free)
2. CSC BAL VIDYALAYA TEACHER FOUNDATION TRAIN (Free)
3. INTRODUCTION TO CYBERSECURITY (Free)
4. PREPARING FOR A JOB INTERVIEW (Free)
CSc Cademy free course offered by IIT Mumbai.
More than 50+ IT courses are available under this initiative covering topics as programming, Operating systems, Database, Graphics/animation, etc.- basic coding for school children, Java, HTML, MySQL, PHP, C, C++, 2D/3D graphics animation, Python, Perl, Ruby, Linux, and many more. Over a period of time, IIT Bombay will add more programs to be delivered through CSC Academy.