Electric New Smart Meter theft will be curbed : हरियाणा सरकार ने राज्य में हो रही बिजली चोरी के साथ ही अधिक बिजली बिल जैसी समस्याओं पर लगाम उठाते हुए एक नया कदम उठाया है | वैसे भी अगर आप किसी भी प्रदेश में निवास करती हूं, अधिकांश संख्या में बिजली के लिए स्मार्ट मीटर लगाया जा रहे हैं |
राज्य सरकार की बिजली विभाग निगम की ओर से बिजली कनेक्शन धारी को स्मार्ट मीटर योजना के तहत काफी रफ्तार के साथ इस स्मार्ट मीटर को लगाया जा रहे हैं |
राज्य के अंतर्गत 10 जिलों में फिलहाल बिजली के Electric New Smart Meter लगाने की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है | जिसके अंतर्गत फतेहाबाद, सिरसा, जींद और राज्य के जनपदों में 681 करोड रुपए के टेंडर भी निकल गए हैं |
Electric New Smart Meter theft will be curbed
फिलहाल हरियाणा राज्य में बिजली के लिए न्यू स्मार्ट मीटर लगाने की कार्य भी मार्च महीने से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है | पूरे राज्य में युद्ध स्तर पर बिजली विभाग की तरफ से विशेष योजना का संचालन करके इस कार्य को तेजी गति से की जा रही है | अब राज्य में बिजली चोरी के साथ ही कम बिजली बिल और अधिक बिजली बिल जैसी समस्याओं से उपभोक्ताओं को राहत मिलने वाली है |
इस नए स्मार्ट मीटर के लगने के बाद कनेक्शन धारी अपने मोबाइल के जरिए स्मार्ट मीटर के अंतर्गत सभी जानकारियां एक साथ प्राप्त कर सकते हैं | इसके अतिरिक्तअपने बजट अनुसार बिजली बिल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं |
इसके अतिरिक्त स्मार्ट मीटर के जरिए बिजली लोड और घर बैठे बिजली बिल भी जमा कर सकते हैं | यह सेवा जल्द ही उत्तर प्रदेश के राज्य में योगी सरकार की तरफ से भी शुरू की जा रही है | वैसे बिहार में लगभग हर जिले में स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं |
स्मार्ट मीटर के लिए निकल गए टेंडर
Electric New Smart Meter : वही इस स्मार्ट मीटर परियोजना के अंतर्गत हिसार और भिवानी जनपदों के अतिरिक्त शीर्षक के लिए 548 करोड रुपए के अतिरिक्त फतेहाबाद और जींद के लिए 681 करोड रुपए और रेवाड़ी, पलवल और नारनौल जनपदों के लिए 569 करोड रुपए, फरीदाबाद और गुरुग्राम के लिए 546 करोड रुपए के टेंडर निकाले गए हैं |
बिजली कनेक्शन धारी को स्मार्ट मीटर लगने के बाद स्वयं नियंत्रण जैसी सेवाओं का लाभ मिलेगा तथा बिजली बिल चोरी और अधिक बिजली समस्याओं से निजात भी मिलेगा |
- दिल को घायल कर देगा Yamaha की नई बाइक, TVS Apache के लिए बनी मुसीबत, दमदार इंजन और तगड़े फीचर्स
- 32MP सेल्फी कैमरा वाला Realme ब्रांड का फोन, केवल 2167 रुपए में खरीदें! तगड़े ऑफर्स ने उड़ाई नींद
- 4G सिम कनेक्टिविटी और Wi-Fi सपोर्ट के साथ, स्मार्टफोन से भी तगड़े फीचर्स हैं इस स्मार्टवॉच में
- मार्केट में धूम मचा देगा Hero कंपनी का नया ब्यूटी स्कूटर! बाहर आई अनुमानित कीमत और फीचर्स
- एक सिंगल चार्ज में करें, 725 किलोमीटर दूरी की सवारी! कीमत और फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश
- जल्द दिखेगा मार्केट में Mahindra का Thar Five Door SUV का जलवा! लीक हुई फीचर्स और कीमत की डिटेल
Important links –Electric New Smart Meter theft will be curbed See
Electric New Smart Meter theft will be curbed Online | Buy Now |
✅Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
✅Whatsapp Channels | Click Here |
Click Here |