“Sponsored Links”

Android और iOS पर Enable Dark Mode in Snapchat, प्राप्त करने के तीन आसान तरीके जाने (2023)

Enable Dark Mode in Snapchat:- आपके जीवन में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली मोबाइल एप्स तथा सोशल मीडिया मोबाइल एप्स उपयोग करने की सीमाएं बढ़ती जा रही हैं ऐसे में आंखों को सुरक्षित रखना अति आवश्यक हो जाता है इसलिए लगभग सभी ऐप्स में बिल्ट-इन डार्क मोड कि सुविधाएं उपलब्ध होती हैं |

ऐसे में अगर आप स्नैपचैट एप का अत्याधिक इस्तेमाल कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपके आंखों पर ज्यादा असर ना पड़े तो आप डार्क मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं | कई एप्स में इस विकल्प को डार्क थीम नाम से जाना जाता है | इसका प्रयोग करके मोबाइल की बैटरी कम खपत तथा आंखों को काफी सहायता मिल जाती है |

{IOS, iPhone, iPad } Enable Dark Mode in Snapchat कैसे चालू करें देखें?

नीचे अपने उपयोगकर्ताओं को Enable Dark Mode in Snapchat या डार्क थीम सेट करने के 3 आसान तरीकों को उल्लेखित किया गया है जिसकी मदद से आप अपने स्नैपचैट को डार्क मूड में आसानी से कर पाएंगे:-

Enable Dark Mode in Snapchat सेटिंग विधि से

Enable Dark Mode in Snapchat:- बाय डिफॉल्ट आईओएस में उपलब्ध सिस्टम थीम के अनुसार ही स्नैपचैट या अन्य एप्स सेट किए जाते हैं | वैसे आप को स्नैपचैट के अंदरूनी हिस्से की सेटिंग में जाकर डार्क अपीयरेंस विकल्प का चयन कर सकते हैं | ऐसे करके सीखें:

  • सर्वप्रथम अपने आईफोन या आईपैड पर स्नैपचैट ऐप खोलें |
  • ऊपर बाएं कोने में Bitmoji के आइकन पर टैप करें। |
  • अब ऊपर दाएं तरफ की सेटिंग आइकन पर क्लिक करें |
  • अब नीचे इस कॉल करें और टैप करें ।
Enable Dark Mode in Snapchat
Android और iOS पर Enable Dark Mode in Snapchat, प्राप्त करने के तीन आसान तरीके जाने (2023) 4
  • अब आपके सामने ऑलवेज डार्क विकल्प चुनें |
  • इसके अतिरिक्त आप चाहे तो आईओएस में मौजूद थीम सेटिंग के आधार पर डार्क लाइट टीम के बीच स्वचालित रूप से स्विच प्रक्रिया को चालू कर सकते हैं जिसके लिए मैच सिस्टम चुनें ।

स्मार्ट इनवर्ट का प्रयोग करके Enable Dark Mode in Snapchat करना सीखें?

स्नैपचैट मौजूद सेटिंग के अतिरिक्त, आप आईओएस पर उपलब्ध स्मार्ट इनवर्ट मोड का उपयोग करके आसानी से स्नैपचैट यूआई को डार्क मूड में बदलाव कर सकते हैं | यह प्रक्रिया एक बार शुरू हो जाने के उपरांत इस स्मार्ट इनवर्ट की सेटिंग में जाकर आप डार्क मूड को सेट कर सकते हैं |

  • जिसके लिए आपको अपने आईफोन की सेटिंग खोलें
  • नीचे कॉल करें और एक्सेसिबिलिटी विकल्प को चुनें |
  • और आपको डिस्प्ले एंड टेक्स्ट साइज विकल्प पर जाना होगा |
  • स्मार्ट इनवर्ट विकल्प को ऑन/ऑफ करके डार्क मूड में परिवर्तित होना होता है |

Enable Dark Mode in Snapchat में मौजूद एप्स परिवर्तित नहीं होंगे, परंतु अन्य ऐसे ऐप जो डार्क मॉड की श्रेणी में नहीं है | वह सभी एक साथ डार्क मॉड तथा एप स्क्रीन का रंग बदल जाएगा | इसलिए अगर आप केवल स्नैपचैट एप को ही डार्क मोड में परिवर्तित करना चाहते हैं तो स्नैपचैट सेटिंग का प्रयोग करें |

android dev विकल्प से स्नैपचैट को फोर्स डार्क मोड में बदलें

Enable Dark Mode in Snapchat:- यदि ऊपर बताए गए विधियों से आपका काम ना हो रहा हो तो, आप Force Dark Mode to Snapchat ब्लैक थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसका उपयोग करने के लिए आपको डेवलपर्स विकल्प (विशेषकर एंड्रॉइड 11 चलाने वाले पुराने फोन पर)के माध्यम से डार्क मोड को बाध्य कर सकते हैं | यह प्रक्रिया कैसे करनी है नीचे देखें:-

  • सर्वप्रथम आपको एंड्रॉयड फोन की सेटिंग पर जाएं |
  • सिस्टम सेटिंग > डेवलपर विकल्प का चयन करें |
  • डेवलपर्स विकल्प के अंदर सबसे नीचे स्क्रॉल करके जाएं |
  • अब आपने सामने Override Force Park के लिए टॉगल विकल्प को चालू करें |
  • अब आपको स्नैपचैट एप खोल कर देखना होगा कि डार्क मोड चालू हुआ है या नहीं |

डेवलपर विकल्पों को चालू कैसे करना है? : सेटिंग प्रक्रिया देखें> About Device > आगे> बिल नंबर पर लगातार आठ बार क्लिक करें और डेवलपर्स विकल्प को चालू करें |

अगर यह प्रक्रिया स्नैपचैट एप के नए वर्जन में ओवरराइड फोर्स-डार्क सेटिंग पर कार्य नहीं कर रहा है तू आपको किसी विश्वसनीय वेबसाइट की मदद से पुराने स्नैपचैट 10.72.0.0 वर्जन को अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में इंस्टॉल करना होगा | तब आप चेक करें क्या काम करता है या नहीं |

स्नैपचैट को रात में ब्राउज़ करने के लिए रंगों को उल्टा करें

Enable Dark Mode in Snapchat:- आईफोन स्मार्टफोन की तरह आप रात में डार्क थीम का उपयोग करके स्नैपचैट का आनंद उठा सकते हैं एंड्राइड फोन में स्क्रीन के रंगों को उल्टा किया जा सकता है | अधिक रोशनी वाले वातावरण में स्नैपचैट का उपयोग करना चाहते हैं तो रंगों को उल्टा भी कर सकते हैं, संबंधित जानकारी विस्तार से देखें |

अत्याधिक मात्रा में एंड्रॉयड फोन त्वरित सेटिंग्स टाइल में इन इनवर्ट कलर्स का एक त्वरित शॉर्टकट भी उपलब्ध कराता है | इससे आपका कार्य काफी आसान हो जाता है | इस सेटिंग तक आप नहीं पहुंच पा रहे हैं तो नीचे संबंधित फोटो को देखकर ही आसानी से सीख सकते हैं | या बताए गए चरणों को पूरा करें |

  • अपने एंड्रॉयड फोन की सेटिंग खोलें |
  • अब आपको सिस्टम सेटिंग के अंतर्गत> एक्सेसिबिलिटी पर जाना होगा |
Enable Dark Mode in Snapchat
Android और iOS पर Enable Dark Mode in Snapchat, प्राप्त करने के तीन आसान तरीके जाने (2023) 5
  • रंगों को उल्टा करने के लिए विकल्प का चुनाव करें, टॉगल विकल्प चालू करें |

Enable Dark Mode in Snapchat:- इस तरह से आप अपने स्नैपचैट एप को आसानी से डार्क मूड में कर सकते हैं यहां हमने यह प्रक्रिया करने हेतु इस लेख के माध्यम से कई आसान उपाय बताए हैं | अगर इन सभी विधियों का उपयोग करने के उपरांत भी आपकी समस्या बनी रहती है तो आप कमेंट करके जानकारियों को हासिल कर सकते हैं |

Enable Dark Mode in Snapchat – महत्वपूर्ण लिंक देखें

Gadgets Update Hindi Home Page LinkClick Here
Enable Dark Mode in SnapchatClick Here
Bajaj EMI Card Kaise Banaye 2022Click Here
Instagram Joining LinkClick Here

FAQ :- Enable Dark Mode in Snapchat

Enable Dark Mode in Snapchat सेटिंग कैसे करें?

Enable Dark Mode in Snapchatसेटिंग करना काफी आसान है संबंधी जानकारी इस लेख में उपलब्ध है देखें |

कितनी विधियों से स्नैपचैट एप को डार्क मोड में परिवर्तन परिवर्तित किया जा सकता है |

फिलहाल स्नैपचैट एप में आप 5 से से वीडियो का प्रयोग करके ऐप को डार्क मोड में बदल सकते हैं |

क्या डार्क मोड एंड्रॉयड और आयुष में अलग-अलग है?

जी हां, बिल्कुल स्नैपचैट एप एंड्राइड तथा आईओएस डार्क मोड की सेटिंग अलग-अलग है |

क्या स्नैपचैट एप को डार्क मॉड करने हेतु डेवलपर विकल्प का प्रयोग करना पड़ता है?

जी हां, आप चाहे तो डेवलपर ऑप्शन का चयन करके स्नैपचैट एप या अन्य किसी ऐप को डार्क मूड में बदल सकते हैं | Enable Dark Mode in Snapchat


भारत में जब से जिओ 4G नेटवर्क का विस्तार हुआ तभी से मुझे टेक्नोलॉजी सीखना तथा उसके बारे में लोगों को बताना अच्छा लगता था | इसलिए मैं गैजेट अपडेट हिंदी.कॉम के साथ पिछले चार वर्षो से जुड़ा हूं! पर गैजेट्स, कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य क्षेत्र के संबंध आर्टिकल लिखना मैं 1 वर्ष पहले से ही शुरू किया है | और मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल पोस्ट लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं | मैं लोगों की उन आम समस्याओं को बड़े ही सरल तरीके से बताने की पूरी कोशिश करता हूं! ताकि उन्हें एक बार किसी भी जानकारी को ग्रहण करने को उपरांत बार-बार कहीं और जाने की आवश्यकता ना हो |

इसी आर्टिकल से जुड़ी हुई अन्य जानकारी को देखें.....

Leave a Comment

gadgets updates hindi Site Logo

Largest Gadget Update Discovery Site in India

क्या आप ऑनलाइन स्मार्टफोंस खरीदने की योजना बना रहे हैं?, Gadget update Hindi वेबसाइट के जरिए आप बेहतरीन लेटेस्ट गैजेट्स, स्मार्टफोन, लैपटॉप के अतिरिक्त Sarkari_Yojanao की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ! जिसके तहत आपको स्मार्टफोन की कीमत, रिव्यू, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कम्पैरिज़न, वीडियो संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी जाती है |

Site Links

About Us

Contact Us

Disclaimer

Privacy Policy

WhatsApp Group

Office address

Target Computer Digital Bharat- Nagar Panchayat Khadda, Kushinagar, Uttar Pradesh, Pin-274802, Bharat.